लोगों को ठगने के लिए अब एसबीआई अधिकारियों के डीपफेक वीडियोस का हो रहा इस्तेमाल, बैंक ने कस्टमर्स को किया अलर्ट!: Deepfake Videos News
Deepfake Videos News

लोगों को ठगने के लिए अब एसबीआई अधिकारियों के डीपफेक वीडियोस का हो रहा इस्तेमाल, बैंक ने कस्टमर्स को किया अलर्ट!

फ्रॉड करने वाले लोगों को टारगेट करने के लिए बैंक के टॉप मैनेजमेंट के फर्जी डीपफेक वीडियो का इस्तेमाल करके कर रहे हैं। ए

Deepfake Videos News: पिछले कुछ समय से डिजिटल बैंकिंग स्कैम तेज़ी से बढ़ रहे हैं। इसके चक्कर में ना जाने कितने लोग फँस चुके हैं और कई लोगों का बड़ा नुक़सान हो चुका है। ख़ासतौर पर लोग स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) के नाम पर खूब फ्रॉड कर रहे हैं। दरअसल एसबीआई भारत का सबसे बड़ा सरकारी बैंक है जिसपर अधिकांश लोग भरोसा करते हैं। इसलिए इसके नाम पर स्कैमर्स लोगों के साथ स्कैम कर रहे हैं। ये लोगों को ऐसी स्कीम्स में अपना पैसा इन्वेस्ट करने की सलाह देने की कोशिश करते हैं जो उन्होंने तैयार की है। ये इनमें निवेश पर अनरियलिस्टिक रिटर्न का वादा करते हैं। इसी के चलते अब अब ऐसे ही एक स्कैम के बारे में एसबीआई ने अपने कस्टमर्स को अलर्ट किया है।

Also read: गलत यूपीआई आईडी पर पैसा ट्रांसफर हो जाए तो घबराए नहीं, ऐसे मिलेगा पूरा पैसा वापस: UPI Money Transfer Recovery

कैसे करते हैं स्कैम

Deepfake Videos News
Scammers use deepfake videos of SBI top officers

दरअसल, इस स्कैम में डीपफेक वीडियो का इस्तेमाल कर लोगों के साथ धोखाधड़ी की जाती है। बैंक के अनुसार, फ्रॉड करने वाले लोगों को टारगेट करने के लिए बैंक के टॉप मैनेजमेंट के फर्जी डीपफेक वीडियो का इस्तेमाल करके कर रहे हैं। एसबीआई ने हाल ही में  इसको लेकर चेतावनी जारी की है। बैंक ने अपने कस्टमर्स से सोशल मीडिया पर शेयर हो रहे इन मॉर्फ्ड वीडियो, इन्वेस्टमेंट स्कीम्स को प्रमोट या एंडोर्स करने का दावा करने वाले वीडियो से सावधान रहने के लिए कहा है।

बैंक ने लोगों को सावधान करते हुए यह साफ़ किया है कि न तो बैंक और न ही उसके ऑफिशियल्स ऐसी किसी स्कीम से जुड़े हैं। बैंक अपने सभी कस्टमर्स को अलर्ट रहने और इन फ्रॉड दावों का शिकार होने से बचने की सलाह देता है। इसको लेकर एसबीआई  ने X  पर एक पोस्ट शेयर किया है।

क्या है डीपफेक वीडियो?

एकदम ओरिजिनल दिखने वाले ये डीपफेक वीडियो डिजिटली मैनिपुलेटेड होते हैं। ये वीडियो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और डीप लर्निंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके बनाये जाते हैं। इनमें किसी के चेहरे या आवाज को दूसरे व्यक्ति के शरीर पर सुपरइम्पोज किया जाता है। व्यक्ति की स्पीच को बदल दिया जाता है। वीडियो देखने में लगता है कि सामने वाला व्यक्ति किसी खास विषय के बारे में बता रहा है, जबकि सही में वह किसी और बारे में बातचीत कर रहा होता है। इनका इस्तेमाल लोगों को ग़लत जानकारी देने और धोकधड़ी के लिये किया जाता है। इन वीडियो को इतनी सफ़ाई से बनाया जाता है कि देखने वाले के लिए असली कंटेंट पहचानना मुश्किल हो जाता है। पहले लोग सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और अमिताभ बच्चन के भी डीपफेक वीडियो सोशल मीडिया पर सर्कुलेट कर चुके हैं।

क्या है अलर्ट?

  • स्टेट बैंक ने स्पष्ट कर किया है कि बैंक के उच्च अधिकारी ऐसी कोई इन्वेस्टमेंट स्कीम को सपोर्ट नहीं करते हैं जो असामान्य रूप से हाई रिटर्न्स का वादा करती हैं।
  • ऐसी किसी भी इन्वेस्टमेंट स्कीम में बिना जाँचे परखे अपने पैसों का निवेश नहीं करें।
  • वीडियो को अच्छे से देखें, बैकग्राउंड, स्पीच, होंठों का मूवमेंट, बॉडी लैंग्वेज सब ठीक से मिलाने की कोशिश करें।
  • वीडियो का सोर्स वेरीफाई करें।
  • सिर्फ़ एसबीआई की ऑफिसियल वेबसाइट या सोशल मीडिया हैंडल पर डाली हुई इनफार्मेशन को ही सही मानें।
  • किसी भी तरह की शंका होने पर बैंक अधिकारियों को इस बारे में सूचित करें।

अभिलाषा सक्सेना चक्रवर्ती पिछले 15 वर्षों से प्रिंट और डिजिटल मीडिया में सक्रिय हैं। हिंदी और अंग्रेज़ी दोनों भाषाओं में दक्षता रखने वाली अभिलाषा ने करियर की शुरुआत हिंदुस्तान टाइम्स, भोपाल से की थी। डीएनए, नईदुनिया, फर्स्ट इंडिया,...