इंटरनेशनल मिस्ड कॉल से रहें सतर्क, रिलायंस ने जारी की एडवाइजरी
डिजिटल अरेस्ट, एसबीआई बैंक फ्रॉड के बाद अब रिलायंस जिओ मिस्ड कॉल का स्कैम सामने आया है।
International Missed Calls: इसमें कोई संदेह नहीं है कि डिजिटल प्लेटफार्म ने हमारी ज़िंदगी को बहुत सुविधाजनक बनाया है। किसी से बात करना हो, मनी ट्रांसफ़र हो या बिज़नेस प्रमोशन सब कुछ मिनटों में हो जाता है। लेकिन, इसके साथ ही डिजिटल और साइबर फ्रॉड के मामले भी लगातार सामने आ रहे हैं। डिजिटल अरेस्ट, एसबीआई बैंक फ्रॉड के बाद अब रिलायंस जिओ मिस्ड कॉल का स्कैम सामने आया है। अगर आपकी भी सिम रिलायंस जियो की है तो इन मिस्ड कॉल से सतर्क रहें। चलिए आज हम आपको इस स्कैम के बारे में और रिलायंस जिओ की एडवाइज़री के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं।
क्या है जियो मिस्ड कॉल स्कैम

इस स्कैम को अंजाम देने के लिए स्कैमर्स पहले यूजर्स को मिस्ड कॉल करते हैं जिससे यूजर यह जानने के लिए उत्सुक हो जाता है कि कॉल कहाँ से आयी थी। जैसे ही यूजर कॉल बैक करता है स्कैमर उस कॉल को प्रीमियम सर्विस से कनेक्ट कर देते हैं। इस प्रीमियम सर्विस के रेट बहुत ज्यादा होते हैं। यहाँ तक कि कई बार इस तरह की कॉल में 100 रुपये प्रति मिनट तक चार्ज लिया जाता है। यूज़र्स को किसी तरह का शक न हो इसलिए स्कैमर्स एक ही नंबर से बार-बार मिस्ड कॉल करते हैं। गे कि किसी ज़रूरी काम से कॉल आया होगा।
क्या करना चाहिये
अगर आपको किसी इंटरनेशनल नंबर से यानी जिसके आगे +91 नहीं लगा होता है और आपको इस नंबर पर संदेह हो तो आप उस नंबर को तुरंत ब्लॉक करें। आप अपने फ़ोन में इंटरनेशनल फ़ोन ब्लॉक फीचर को भी इनेबल कर सटके हैं। जिससे अगर कोई आपको इंटरनेशनल नंबर से कॉल करने का प्रयास करेगा तो आपके पास उसका कॉल नहीं आएगा। अक्सर ये लोग ऑड समय पर फ़ोन करते हैं जिससे लोगों को लगे किसी ज़रूरी काम से ही फ़ोन आया होगा।
रिलायंस जिओ एडवाइजरी
रिलायंस जियो ने अपने करोड़ों यूजर्स लिए यह अलर्ट जारी किया गया है। एडवाइजरी जारी करते हुए कंपनी ने अपने यूजर्स को इस कंपनी ने मिस कॉल वाली प्रीमियम रेट सर्विस से सतर्क किया है। कंपनी ने बताया है कि लोगों को ठगने के लिए साइबर क्रिमिनल्स इंटरनेशनल नंबर्स से मिस्ड कॉल कर रहे हैं। सरकार और टेलिकॉम कंपनियां इस तरह के फ्रॉड को रोकने के लिए हर संभव प्रयास कर रही हैं। जिओ ने यूजर्स को इस संबंध में मेल भी भेजा है। ईमेल में कंपनी ने कहा कि ठगी करने के लिए स्कैमर्स अंतरराष्ट्रीय नंबरों से जिओ नंबरों पर मिस्ड कॉल कर रहे हैं। आपको अगर किसी अंतरराष्ट्रीय नंबर से मिस्ड कॉल आती है तो उस पर भूलकर भी कॉल बैक न करें।
शिकायत दर्ज करें
अगर आपके पास लगातार इस तरह के कॉल्स आ रहे हैं तो आप इन नंबरों का रिकॉर्ड रखें और लोकल अधिकारियों के साथ इसकी शियायत ज़रूर दर्ज करें। इसके अलावा अगर आपके घर में बुजुर्ग लोग हैं तो उन्हें इस बारे में ज़रूर बताकर रखें।
तो, आप भी अगर रिलायंस जिओ के ग्राहक हैं तो इस तरह के फ़ोन कॉल से सतर्क रहें।
