Jio Book Laptop: रिलायंस रिटेल ने सोमवार को भारत में बिल्कुल नए जियो बुक लैपटॉप का अनावरण किया, जो कि पहले के मुकाबले काफी हल्का और इसकी कीमत भी काफी कम है। CNBC के हवाले से, इससे पहले अक्टूबर 2022 में जियो बुक लांच की गई थी। यह नया लांच सभी को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है।
रिलायंस कंपनी के प्रवक्ता की तरफ से कहा गया है, यह नई जिओ बुक सभी प्रकार की सुविधाओं से लैस है। जो सभी उम्र के लोगों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए एडवांस फीचर के साथ बनाया गया है। मैट फिनिश के साथ लैपटॉप का वजन 1 किलो से भी कम है। इसमें इंफिनिटी कीबोर्ड और 11. 6 इंच का एलइडी डिस्पले है। साथ ही वीडियो कॉल आदि के लिए 2mp का वेबकैम भी किया गया है।
रिलायंस जियो ने टि्वटर हैंडल पर न्यूज शेयर की

- अन्य फीचर्स में कनेक्टिविटी के लिए दो यूएसबी पोर्ट है और एक मिनी एचडीएमआई पोर्ट के साथ 3. 5 मिलीमीटर हेडफोन /माइक्रोफोन कोंबो जैक भी है।
- यही नहीं इस लैपटॉप में 4 जी एलटीइ सिम और कनेक्टिविटी के लिए डुअल बैंड वाईफाई का भी उपयोग किया जा सकता है।
- जिओ प्रवक्ता की तरफ से यह भी बताया गया है कि यदि इस जियो बुक लैपटॉप को एक बार चार्ज किया जाए तो 8 घंटे से ज्यादा बैटरी बैकअप मिल सकता है।
- इस लैपटॉप की इंटरनल स्टोरेज भी 64GB है।
- साथ ही 256gb का माइक्रो एसडी कार्ड लगा कर इस स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है।
- लैपटॉप की कीमत कुल ₹ 16499 है। इसकी बिक्री 5 अगस्त से शुरू होगी। यह जिओमार्ट रिलायंस डिजिटल और amazon.in से भी खरीदा जा सकता है।
- अन्य सुविधाओं के लिए ऑफर के रूप में कस्टमर को 12 महीनों के लिए 100 जीबी क्लाउड स्टोरेज, एक प्रीमियम लैपटॉप कैरी केस और 12 महीनों के लिए क्विक हील सिक्योरिटी और पैरेंटल कंट्रोल भी मिल सकता है।
यह भी देखें-शिवलिंग पर भूलकर भी अर्पित न करें ऐसी चीजें, शिव पूजा में लगता है दोष: Sawan 2023 Shiv Puja
- अन्य सुविधाओं के लिए ऑफर के रूप में कस्टमर को 12 महीनों के लिए 100 जीबी क्लाउड स्टोरेज, एक प्रीमियम लैपटॉप कैरी केस और 12 महीनों के लिए क्विक हील सिक्योरिटी और पैरेंटल कंट्रोल भी मिल सकता है।