Overview:
अभिषेक अपनी प्रोफेशनल लाइफ को बहुत ही बैलेंस तरीके से हैंडल करते हैं। वे सिर्फ फिल्मों से ही मोटी कमाई नहीं करते, बल्कि वह एक सफल बिजनेसमैन भी हैं। हालांकि बहुत कम लोग इस बात को जानते हैं।
Abhishek Bachchan Income Source: बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल दोनों लाइफ को लेकर हमेशा ही चर्चा में रहते हैं। पिछले दिनों पत्नी और एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय से अलगाव की खबरों के बीच यह पावरफुल कपल बेटी आराध्या बच्चन के एनुअल फंक्शन में साथ स्पॉट हुआ था। इसी के साथ अभिषेक अपनी प्रोफेशनल लाइफ को भी बहुत ही बैलेंस तरीके से हैंडल करते हैं। वे सिर्फ फिल्मों से ही मोटी कमाई नहीं करते, बल्कि वह एक सफल बिजनेसमैन भी हैं। हालांकि बहुत कम लोग इस बात को जानते हैं। दरअसल, अभिषेक कई बिजनेस वेंचर और स्पोर्ट्स टीम के साथ ही किराए से भी बड़ी इनकम कर रहे हैं। अभिषेक साल के करोड़ों रुपए की कमाई सिर्फ और सिर्फ रेंट से कर रहे हैं। यह मोटा किराया उन्हें दे रहा है भारत के सबसे बड़े बैंकों में से एक। आइए जानते हैं कौनसा है यह बैंक और हर महीने अभिषेक बच्चन इससे कितने रुपए कमा रहे हैं।
जानिए किराए की यह गणित
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म ‘आई वांट टू टॉक’ एक्टर ने अपनी प्राइम प्रॉपर्टी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी एसबीआई को 15 साल की लीज पर दे रखी है। यह लीज एग्रीमेंट अभिषेक ने 28 सितंबर, 2021 को रजिस्टर किया है। इस एग्रीमेंट के अनुसार एसबीआई अभिषेक को हर महीने करीब 18.90 लाख रुपये का किराया देता है। रिपोर्ट्स के अनुसार यह किराया समय के साथ बढ़ता भी जाएगा। 5 साल बाद यह किराया बढ़कर 23.6 लाख रुपये मासिक हो जाएगा। और अगले 10 साल बाद यह करीब 29.53 लाख रुपये तक बढ़ जाएगा। सूत्रों के अनुसार एसबीआई ने पहले ही करीब 2.26 करोड़ रुपये का लेन-देन कर लिया है, जो साल भर के लिए कुल किराए को कवर करता है। ऐसे में अभिषेक बच्चन हर साल सिर्फ किराए से ही करोड़ों कमा रहे हैं।
पॉश एरिया में है प्रॉपर्टी
49 वर्षीय एक्टर की यह प्रॉपर्टी मुंबई के सेंट्रल जुहू में स्थित है। यह मुंबई का एक पॉश एरिया माना जाता है। जहां प्रॉपर्टी की प्राइस काफी ज्यादा है। अभिषेक ने अपने बंगले अम्मू और वत्स के ग्राउंड फ्लोर को एसबीआई को किराए पर दिया है। इन दोनों प्रॉपर्टी का कुल क्षेत्र करीब 3,150 स्क्वायर फीट है। ये दोनों ही बंगले बच्चन परिवार के बंगले ‘जलसा’ के करीब हैं।
जल्द नजर आएंगे इस फिल्म में
बॉलीवुड की बात करें तो पिछले दिनों अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘आई वांट टू टॉक’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। शूजित सरकार की ओर से निर्देशित इस फिल्म को दर्शकों की मिक्स प्रतिक्रिया मिली थी। यह दिल छू लेने वाली स्टोरी और अभिषेक बच्चन की शानदार एक्टिंग की कई आलोचकों ने काफी तारीफ की। इसी के साथ अभिषेक जल्द ही फिल्म ‘हाउसफुल 5’ में नजर आएंगे। इस कॉमेडी फिल्म में अभिषेक के साथ ही लीड रोल में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और जैकलीन फर्नांडीज होंगे। साजिद नाडियाडवाला और तरुण मनसुखानी की यह फिल्म 6 जून, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है। आपको बता दें कि इससे पहले रिलीज हुईं हाउसफुल फ्रेंचाइजी की सभी फिल्मों को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है।
