Summary: अलगाव की अफवाहों पर अभिषेक बच्चन ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब
बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी और ऐश्वर्या राय बच्चन की शादी को लेकर फैल रही अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी। उन्होंने कहा कि पहले उन्हें ऐसी बातें प्रभावित नहीं करती थीं, लेकिन अब जब उनका परिवार इन अफवाहों से आहत होता है, तो उन्हें फर्क पड़ता है।
Abhishek and Aishwarya Separation: अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे चर्चित जोड़ियों में से एक रही है। लेकिन बीते एक साल से इनके रिश्ते को लेकर लगातार अफवाहें उड़ रही थीं,कभी अलगाव की बात, तो कभी सार्वजनिक कार्यक्रमों में साथ न दिखने पर सवाल। अब इन सब अटकलों और सोशल मीडिया ट्रोलिंग पर अभिषेक बच्चन ने पहली बार खुलकर अपनी बात रखी है।
क्या कहा अभिषेक बच्चन ने?
हाल ही में अभिषेक बच्चन ने ईटी टाइम्स को एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने अपने और ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ रिश्ते पर खुलकर बोला है। अभिषेक बच्चन ने स्पष्ट रूप से कहा, “पहले जो बातें मेरे बारे में कही जाती थीं, वे मुझे प्रभावित नहीं करती थीं। लेकिन अब मेरा एक परिवार है और जब मेरे परिवार को दुख पहुंचता है, तो मुझे फर्क पड़ता है। अगर मैं कुछ स्पष्ट भी करता हूं, तो लोग उसे पलट देते हैं क्योंकि नकारात्मक खबरें बिकती हैं।”
नकारात्मकता बिकती है
अभिषेक ने आगे कहा कि आज के दौर में सोशल मीडिया हर बात को सनसनीखेज बना देती है। उन्होंने कहा, “आप मेरी ज़िंदगी नहीं जी रहे, आप नहीं जानते मुझे किनको जवाब देन होता है। जब मैं कुछ भी स्पष्ट करता हूं, तो लोग उसे भी तोड़-मरोड़ कर पेश करते हैं क्योंकि नेगेटिव न्यूज़ ही बिकती है।” उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग ऐसी नकारात्मक बातें फैलाते हैं, उन्हें अपने ज़मीर का सामना करना चाहिए। अभिषेक ने कहा, “ऐसी नकारात्मकता फैलाने वाले लोगों को अपनी अंतरात्मा के साथ जीना पड़ता है। उन्हें अपनी अंतरात्मा से निपटना पड़ता है और ईश्वर को जवाब देना पड़ता है। यह सिर्फ मेरे साथ नहीं है। मैं इससे प्रभावित नहीं होता। मैं जानता हूं कि इस जगह की क्या-क्या गड़बड़ियां हैं। इसमें परिवार भी शामिल हैं।”
जब ट्रोलर्स से हुए आहत
अभिषेक बच्चन ने एक बात शेयर की, जिसमें एक ट्रोल ने उनके एक सोशल मीडिया पोस्ट पर बहुत ही आहत करने वाला कमेन्ट किया था। यह बात उनके करीबी दोस्त सिकंदर खेर को इतनी बुरी लगी कि उन्होंने उस ट्रोल का पता सार्वजनिक कर दिया और उसे आमने-सामने बात करने की चुनौती दी। अभिषेक ने ट्रोलर्स के मुद्दे पर कहा, “किसी स्क्रीन के पीछे छिपकर कुछ भी कह देना बहुत आसान है। लेकिन आपको यह समझना होगा कि आपके शब्द किसी को चोट पहुंचा सकते हैं, चाहे वो इंसान कितना भी मजबूत क्यों न हो।”
अभिषेक ने ट्रोलर्स को दी चुनौती
अभिषेक ने ट्रोलर्स को चुनौती देते हुए कहा, “अगर आप में हिम्मत है, तो आकर मेरे सामने वो सब बातें कहिए जो आप इंटरनेट पर कहते हैं। कम से कम मैं आपकी ईमानदारी का सम्मान करूंगा। आपको एहसास होता है कि आप किसी को चोट पहुंचा रहे हैं। चाहे वे कितने भी मोटी चमड़ी वाले क्यों न हों, यह उन्हें प्रभावित करता है। अगर कोई आपके साथ ऐसा करे तो आपको कैसा लगेगा?”
अभिषेक के आने वाले प्रोजेक्ट्स
अभिषेक बच्चन प्रोफेशनल फ्रंट पर भी व्यस्त हैं। उनकी आने वाली फिल्म ‘कालिधर लापता’ 4 जुलाई को जी5 पर रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म का निर्देशन मधुमिता ने किया है और इसमें दैविक भागेला और जीशान अय्यूब भी अहम भूमिकाओं में हैं।
