Overview: अभिषेक बच्चन ने याद की ऐश्वर्या राय से पहली मुलाकात
अभिषेक बच्चन ने खुलासा किया कि ऐश्वर्या राय से पहली बार स्विट्जरलैंड में मिले थे. उन्होंने ऐश्वर्या को आराध्या के लिए एक "अद्भुत और निस्वार्थ" माँ बताया, जो हमेशा अपनी बेटी को प्राथमिकता देती हैं.
Abhishek and Aishwarya First Meeting: अभिषेक बच्चन ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी पत्नी, बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ अपनी पहली मुलाकात के किस्से को याद किया, और बताया कि क्यों वो ऐश्वर्या को अपनी बेटी आराध्या बच्चन के लिए एक “अद्भुत और निस्वार्थ” माँ मानते हैं. ये इंटरव्यू तब आया है जब उनके निजी जीवन को लेकर अटकलें चल रही थीं, जिस पर उन्होंने सार्वजनिक तौर पर साथ आकर विराम लगा दिया है.
स्विट्जरलैंड में हुई थी पहली मुलाकात
अभिषेक बच्चन ने बताया कि उनकी और ऐश्वर्या राय की पहली मुलाकात स्विट्जरलैंड में हुई थी. यह 1997 के आसपास की बात है, जब ऐश्वर्या अपनी पहली फिल्म ‘और प्यार हो गया’ की शूटिंग कर रही थीं. अभिषेक उस समय अपने पिता अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘मृत्युदाता’ के लिए प्रोडक्शन बॉय का काम कर रहे थे और लोकेशंस की रेकी के लिए स्विट्जरलैंड गए हुए थे.
अभिषेक ने बताया कि उनके दोस्त बॉबी देओल (जो ‘और प्यार हो गया’ में ऐश्वर्या के साथ काम कर रहे थे) ने उन्हें डिनर पर बुलाया था, और वहीं पहली बार उनकी ऐश्वर्या से मुलाकात हुई थी. अभिषेक ने मजाकिया अंदाज़ में यह भी बताया कि ऐश्वर्या को उनकी बातें ठीक से समझ नहीं आई थीं, क्योंकि उस समय उनका ब्रिटिश एक्सेंट काफी भारी था. ऐश्वर्या अक्सर मज़ाक में कहती थीं, “तुम क्या बोल रहे हो, मुझे एक शब्द भी समझ नहीं आ रहा!”
ऐश्वर्या राय एक ‘अद्भुत और निस्वार्थ’ मां
अभिषेक बच्चन ने ऐश्वर्या राय को अपनी बेटी आराध्या बच्चन के लिए एक “अद्भुत और निस्वार्थ” मां बताया है. उन्होंने कहा कि आराध्या की परवरिश में ऐश्वर्या का बहुत बड़ा योगदान है. ऐश्वर्या ने अपनी बेटी की परवरिश को हमेशा प्राथमिकता दी है और वे एक समर्पित माँ हैं.
अभिषेक ने इस बात पर जोर दिया कि ऐश्वर्या अपनी बेटी के लिए हर संभव प्रयास करती हैं और उसके कल्याण के लिए कोई कसर नहीं छोड़तीं. उनकी यही निस्वार्थता और समर्पण उन्हें एक ‘अद्भुत’ मां बनाता है.
परिवार और व्यक्तिगत जीवन
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की शादी 20 अप्रैल, 2007 को हुई थी. उनकी बेटी आराध्या का जन्म 2011 में हुआ. अभिषेक अक्सर अपने पारिवारिक जीवन और ऐश्वर्या के साथ अपने रिश्ते पर खुलकर बात करते रहे हैं. हाल ही में उनके तलाक की अफवाहें भी उड़ी थीं, लेकिन कई सार्वजनिक मौकों पर साथ दिखकर उन्होंने इन अटकलों पर विराम लगा दिया है. अभिषेक ने यह भी बताया कि उनका घर काफी मजेदार है, जहाँ सभी एक्टर्स हैं और वे एक साथ समय बिताना पसंद करते हैं.
