Summary: शेफाली जरीवाला के ‘कांटा लगा’ सॉन्ग के मेकर्स पर भड़कीं सोना महापात्रा, फैन्स बोले – अब बस करो:
सिंगर सोना महापात्रा अपने बेबाक बयानों के लिए जानी जाती हैं, लेकिन इस बार उनका तीखा बयान विवादों में घिर गया है। दिवंगत अभिनेत्री शेफाली जरीवाला और उनके आइकॉनिक गाने 'कांटा लगा' को लेकर की गई उनकी टिप्पणी फैंस को बिल्कुल पसंद नहीं आई।
Sona Mohapatra News: मशहूर सिंगर सोना महापात्रा अक्सर अपने बेबाक बयानों और सोशल मीडिया पोस्ट्स को लेकर चर्चा में रहती हैं। कई बार उनके ट्वीट इतने तीखे होते हैं कि लोग उन्हें ट्रोल करना शुरू कर देते हैं। ऐसा ही कुछ इस बार भी हुआ, जब उन्होंने दिवंगत अभिनेत्री शेफाली जरीवाला और उनके सुपरहिट गाने ‘कांटा लगा’ को लेकर एक बयान दिया। इस बयान के बाद से फैन्स में जबरदस्त नाराजगी देखने को मिल रही है और सोशल मीडिया पर लोग सोना को जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं।
शेफाली जरीवाला के गाने पर सोना महापात्रा का तंज
दरअसल, बात तब शुरू हुई जब शेफाली जरीवाला का हाल ही में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उनके निधन के बाद मशहूर डायरेक्टर जोड़ी राधिका राव और विनय सप्रू, जिन्होंने ‘कांटा लगा’ म्यूजिक वीडियो को डायरेक्ट किया था, उन्होंने एक भावुक पोस्ट में कहा कि अब वे इस गाने को “रिटायर” कर रहे हैं। यानी अब ‘कांटा लगा’ का कोई नया वर्जन या रीमेक नहीं बनेगा। उन्होंने लिखा, “तुम हमेशा ‘कांटा लगा गर्ल’ रहोगी, इसलिए हमने इसका कभी सीक्वल नहीं बनाया और अब कभी बनाएंगे भी नहीं। ये गाना हमेशा तुम्हारा ही रहेगा। शेफाली…RIP।
सोना महापात्रा ने क्या कहा
इस पोस्ट के बाद सिंगर सोना महापात्रा ने इंस्टाग्राम पर एक लंबा नोट लिखकर इस पर आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि यह गाना असल में रीमिक्स था, ना कि कोई ओरिजिनल गाना। उन्होंने बताया कि ‘कांटा लगा’ असल में तीन महान कलाकारों की देन था – संगीतकार आर.डी. बर्मन, गीतकार मजरूह सुल्तानपुरी और गायिका लता मंगेशकर। सोना ने अपनी पोस्ट में लिखा – “तीन दिग्गजों ने कांटा लगा बनाया था। ये लोग जो खुद को ‘मेकर’ कह रहे हैं, उन्होंने तो बस एक अश्लील वीडियो बना दिया था 19 साल की लड़की के साथ। और अब किसी की मौत पर PR कमाने की कोशिश कर रहे हैं।”
शेफाली जरीवाला के फैंस हुए नाराज़
हालांकि, सबसे ज़्यादा विवाद इस बात पर हुआ कि सोना ने अपनी पूरी पोस्ट में शेफाली जरीवाला का नाम तक नहीं लिया, और उन्हें बस 42 साल की महिला कहकर संबोधित किया। उन्होंने लिखा, “RIP और सब कुछ उस 42 साल की महिला के लिए, लेकिन क्या यही है लेगेसी?” अब सोशल मीडिया पर लोग सोना महापात्रा के इस एटिट्यूड को अहंकारी बता रहे हैं। कई फैन्स ने लिखा कि जब कोई इंसान अब इस दुनिया में नहीं है, तो उसके लिए इतनी कठोर भाषा का इस्तेमाल करना बहुत गलत है। एक यूज़र ने लिखा – “कम से कम नाम तो ले सकती थीं। यह बहुत इंसेंसिटिव है, खासकर अगर शेफाली के परिवार वाले इसे पढ़ें।”
शेफाली जरीवाला की ख्वाहिश
वहीं, दूसरे यूजर ने कहा “एक इंसान के जाने के बाद ऐसा बोलना बिल्कुल भी ठीक नहीं है। वह अब जवाब देने के लिए यहां नहीं है।” इस पूरे मामले ने सोशल मीडिया पर खूब हलचल मचा दी है। फैन्स दो हिस्सों में बंट गए हैं कुछ लोग सोना के नजरिए को सही मानते हैं, लेकिन ज़्यादातर लोग उनके शब्दों के चयन से नाराज़ हैं। आपको बता दें कि शेफाली जरीवाला ने एक पॉडकास्ट में बताया था कि उनकी दिली ख्वाहिश है कि वह मरते दम तक ‘कांटा लगा गर्ल’ के नाम से जानी जाएं। इसी वजह से गाने के मेकर्स ने उनके निधन के बाद इस सॉन्ग को ‘रिटायर’ करने का फैसला लिया।
