shefali jariwala and parag tyagi
shefali jariwala and parag tyagi

Overview: पराग त्यागी का शेफाली को भावभीनी श्रद्धांजलि

शेफाली जरीवाला के निधन के बाद पति पराग त्यागी ने भावुक पोस्ट शेयर कर उन्हें 'मेरी परी' बताया। उन्होंने शेफाली को एक प्यारी पत्नी, बहन और मौसी बताते हुए अफवाहों से बचने की अपील की।

Parag Tyagi’s Heart Touching Post: एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला का 27 जून 2025 को 42 साल की उम्र में निधन हो गया, जिससे उनके पति पराग त्यागी गहरे सदमे में हैं। शेफाली के निधन के लगभग एक हफ्ते बाद, पराग त्यागी ने अपनी “परी” को याद करते हुए एक भावुक पोस्ट साझा किया है। इस पोस्ट में उन्होंने शेफाली को एक प्यारी पत्नी, बहन और मौसी बताया है और फैंस से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है।

पराग त्यागी की भावुक पोस्ट

पराग त्यागी ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में शेफाली को याद करते हुए लिखा, “शेफाली, मेरी परी – हमेशा के लिए कांटा लगा – जो आंखों से दिखता था, उससे कहीं ज़्यादा थी। वह ग्रेस में लिपटी आग थी – शार्प, फोकस्ड और प्रेरित। एक ऐसी महिला जो इरादे के साथ जीती थी, अपने करियर, अपने दिमाग, अपने शरीर और अपनी आत्मा को शांत शक्ति और अटूट दृढ़ संकल्प के साथ पोषित करती थी।”

‘सबकी मां’ थीं शेफाली

पराग ने अपनी पोस्ट में शेफाली के निस्वार्थ स्वभाव को उजागर किया। उन्होंने लिखा, “अपनी सभी टाइटल्स और अचीवमेंट्स से परे, शेफाली प्यार का सबसे निस्वार्थ रूप थी। वह सबकी मां थी। हमेशा दूसरों को प्राथमिकता देती थी। अपनी मौजूदगी से ही गर्मजोशी और कंफर्ट देती थी। एक उदार बेटी। एक समर्पित और स्नेही पत्नी और सिंबा (उनका पालतू कुत्ता) की शानदार मां। एक प्रोटेक्टिव और मार्गदर्शक बहन और मासी। एक बेहद वफादार दोस्त, जो उन लोगों के साथ साहस और करुणा के साथ खड़ी रहती थी जिनसे वह प्यार करती थी।”

अफवाहों से दूर रहने की अपील

शेफाली की मौत के बाद तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं। पराग ने अपनी पोस्ट में इन अफवाहों से दूर रहने की अपील की। उन्होंने लिखा, “दुख की इस घड़ी में, शोर और अटकलों से बह जाना आसान है। लेकिन शेफाली को उसकी रोशनी से याद किया जाना चाहिए। जिस तरह से उसने लोगों को महसूस कराया, उसने जो खुशी जगाई, उसने जिंदगियों को ऊपर उठाया।”

यादों को संजोने की प्रार्थना

पराग ने अपनी पोस्ट का समापन एक प्रार्थना के साथ किया। उन्होंने कहा, “मैं इस थ्रेड की शुरुआत एक साधारण प्रार्थना से कर रहा हूं। ये जगह सिर्फ प्यार से भरी रहे। ऐसी यादों से जो मरहम बनें। ऐसी कहानियों से जो उसकी आत्मा को जिंदा रखें। उसे उसकी विरासत बनने दो – एक ऐसी आत्मा जो इतनी उज्ज्वल है, उसे कभी नहीं भुलाया जाएगा। अनंत काल तक तुमसे प्यार करता हूं।”

शेफाली की मौत की जांच जारी

शेफाली जरीवाला का निधन 27 जून को कार्डियक अरेस्ट के कारण हुआ था। रिपोर्टों के अनुसार, उन्होंने व्रत रखा था और एंटी-एजिंग सप्लीमेंट्स या IV ड्रिप भी ली थी, जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ी। मुंबई पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और उन्होंने पराग त्यागी सहित कई लोगों के बयान दर्ज किए हैं। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है, जिससे मौत के सटीक कारण का पता चल पाएगा।

शेफाली के निधन से मनोरंजन जगत में शोक की लहर है। उनके फैंस और सहकर्मी लगातार उन्हें याद कर रहे हैं और पराग त्यागी की इस भावुक पोस्ट पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त कर रहे हैं।

मैं रिचा मिश्रा तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट...