Overview: शेफाली जरीवाला को बचपन में आते थे मिर्गी के दौरे
Shefali Jariwala Used to Have Epileptic Seizures in Childhood: मॉडल और एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला का 42 साल की उम्र में अचानक निधन हो गया है, जिससे मनोरंजन जगत स्तब्ध और दुखी है।
Shefali Jariwala Used to Have Epileptic Seizures in Childhood: मॉडल और एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला का 42 साल की उम्र में अचानक निधन हो गया है, जिससे मनोरंजन जगत स्तब्ध और दुखी है। अपने ब्लॉकबस्टर गाने ‘कांटा लगा‘ से देशभर में पहचान बनाने वाली शेफाली के निधन से उनके चाहने वाले गहरे सदमे में हैं। एक पुराने इंटरव्यू में शेफाली ने अपनी स्वास्थ्य समस्याओं और करियर से दूरी बनाने के कारणों पर खुलकर बात की थी।
टीनएज से मिर्गी से थीं पीड़ित
ईटाइम्स के साथ एक बातचीत में शेफाली ने खुलासा किया था कि वह 15 साल की उम्र से मिर्गी के दौरे से जूझ रही थीं। उन्होंने बताया कि इसकी शुरुआत कैसे हुई, “मुझे 15 साल की उम्र में मिर्गी का दौरा पड़ा था। मुझे याद है कि उस समय पढ़ाई में अच्छा करने का मुझ पर बहुत दबाव था। तनाव और चिंता से दौरे पड़ सकते हैं। यह आपस में जुड़ा हुआ है, आपको डिप्रेशन के कारण दौरा पड़ सकता है और इसका उलटा भी।”
शेफाली ने बहादुरी से यह भी बताया कि इस बीमारी ने उनके आत्मविश्वास को कैसे प्रभावित किया। उन्होंने कहा, “मुझे क्लासेस में, मंच के पीछे, सड़कों पर और कहीं भी दौरे पड़ते थे, जिससे मेरा आत्म-सम्मान कम हो जाता था।”
‘कांटा लगा’ के बाद क्यों रहीं लाइमलाइट से दूर?
‘कांटा लगा’ गाने ने शेफाली को रातों-रात स्टार बना दिया था। उनके स्टाइलिश लुक और शानदार डांस मूव्स ने उन्हें तुरंत दर्शकों का पसंदीदा बना दिया। बहुत से लोगों को यह जानकर हैरानी हुई कि उन्होंने उसके बाद और फिल्में और शो क्यों नहीं किए। शेफाली ने उसी इंटरव्यू में इस सवाल का जवाब देते हुए कहा, “कांटा लगा करने के बाद लोग मुझसे अक्सर पूछते थे कि मैं ज्यादा काम क्यों नहीं करती हूं? अब मैं खुलकर कह सकती हूं कि मिर्गी के दौरे की वजह से मैं ज्यादा काम नहीं कर पाती थी। मुझे नहीं पता था कि मुझे अगला दौरा कब पड़ेगा… यह 15 साल तक चलता रहा। यही डर मुझे हमेशा सताता था।”
शेफाली ने खुद को किया मैनेज
शेफाली 15 साल तक मिर्गी की समस्या से जूझती रहीं, उन्होंने प्राउडली बताया कि कैसे वह इस बीमारी से उबर पाईं हैं। उन्होंने कहा, “मुझे खुद पर प्राउड है क्योंकि मैंने अपने डिप्रेशन, पैनिक अटैक और स्ट्रेस को स्वाभाविक रूप से और एक मजबूत सपोर्ट सिस्टम की मदद से मैनेज किया।”
दिल का दौरा पड़ने से हुई शेफाली जरीवाला की मौत
शेफाली जरीवाला का निधन गुरुवार को हुआ। प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, उनकी मृत्यु दिल का दौरा पड़ने से हुई, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि का इंतजार है। उनके पति पराग त्यागी और कुछ अन्य लोग उन्हें बेलेव्यू मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल ले गए थे, लेकिन दुखद रूप से उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। इसके बाद, उनके पार्थिव शरीर को पोस्टमार्टम के लिए कूपर अस्पताल ले जाया गया।
अभी तक उनके परिवार की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। इंडस्ट्री के प्रशंसक और दोस्त सोशल मीडिया पर अपना सदमा और दुख व्यक्त कर रहे हैं, यह विश्वास कर पाना मुश्किल है कि मुस्कुराता हुआ यह सितारा अब नहीं रहा।
