Who is Shefali Jariwala's husband Parag Tyagi
Who is Shefali Jariwala's husband Parag Tyagi? All you need to know about the actor

Overview: 'कांटा लगा गर्ल' शेफाली ज़रीवाला और उनके हमसफ़र

शेफाली ज़रीवाला के चले जाने से इंडस्ट्री को अपूरणीय क्षति हुई है। इस कठिन घड़ी में उनके पति पाराग त्यागी के दर्द को शब्दों में बयां करना मुश्किल है। पाराग सिर्फ एक अभिनेता नहीं हैं, बल्कि एक ऐसा जीवनसाथी हैं जिन्होंने शेफाली की हर स्थिति में साथ निभाया।

Who is Parag Tyagi: हाल ही में मशहूर एक्ट्रेस शेफाली ज़रीवाला के निधन की खबर ने पूरे इंडस्ट्री और फैंस को झकझोर कर रख दिया है। ‘कांटा लगा गर्ल’ के नाम से मशहूर शेफाली ने अपनी पहचान डांस और अभिनय के दम पर बनाई थी। इस दुखद समय में लोगों का ध्यान उनके पति पराग त्यागी की ओर भी गया है। आखिर पराग कौन हैं, क्या करते हैं, और शेफाली से उनका रिश्ता कैसा था—यह सब जानना हर किसी के मन में सवाल बनकर उभरा है।

कौन हैं पराग त्यागी

पराग त्यागी एक मशहूर टेलीविज़न और फिल्म अभिनेता हैं। उन्होंने कई पॉपुलर टीवी शोज़ में अहम भूमिकाएं निभाई हैं और दर्शकों के दिलों में अपनी दमदार एक्टिंग से खास जगह बनाई है।

अभिनय करियर की शुरुआत

पराग ने अपने करियर की शुरुआत साल 2008 में टीवी सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ से की थी। इस शो में उन्होंने ‘विनोद’ नामक किरदार निभाया था, जो काफी लोकप्रिय हुआ। इसके बाद वे ‘ब्रह्मराक्षस’, ‘झाँसी की रानी’, और ‘नच बलिए’ जैसे शोज़ में भी नजर आए।

शेफाली ज़रीवाला से शादी और प्रेम कहानी

पराग और शेफाली की मुलाकात एक इवेंट के दौरान हुई थी और धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई। दोनों ने साल 2014 में शादी की और तब से वे टीवी इंडस्ट्री के पावर कपल माने जाते हैं। ‘नच बलिए 5’ में भी इनकी केमिस्ट्री ने खूब सुर्खियाँ बटोरी थीं।

पर्सनल लाइफ और फिटनेस को लेकर जुनून

पराग न सिर्फ एक उम्दा एक्टर हैं, बल्कि फिटनेस के लिए भी बेहद जुनूनी हैं। सोशल मीडिया पर उनके वर्कआउट वीडियोज़ और शेफाली के साथ फिटनेस रील्स खूब वायरल होती हैं। वे हेल्दी लाइफस्टाइल को बढ़ावा देते हैं और फिटनेस को जीवन का अभिन्न हिस्सा मानते हैं।

फिल्मी दुनिया में भी रखा कदम

हालांकि पराग का मुख्य फोकस टेलीविजन रहा है, लेकिन उन्होंने बॉलीवुड फिल्म ‘आज़ान’ और कुछ दक्षिण भारतीय फिल्मों में भी अभिनय किया है। फिल्मों में उनकी भूमिका भले ही सीमित रही हो, लेकिन उनके काम को सराहा गया।

सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग

पराग त्यागी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वे अपने फैंस के साथ रेगुलर इंटरैक्शन करते हैं और शेफाली के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियो भी शेयर करते रहते हैं, जिससे फैंस उनकी केमिस्ट्री को खूब पसंद करते हैं।

शेफाली के निधन पर टूटे हैं पराग

शेफाली के अचानक निधन से पराग पूरी तरह टूट गए हैं। उन्होंने हमेशा शेफाली का साथ निभाया और मुश्किल वक्त में उनका सहारा बने। फैंस सोशल मीडिया पर पराग के लिए समर्थन और संवेदना जाहिर कर रहे हैं।

एक संवेदनशील और सोचने वाला इंसान

पराग त्यागी अभिनय के साथ-साथ एक चिंतनशील और प्रेरणादायक व्यक्तित्व भी हैं। उन्होंने कई इंटरव्यू में यह जाहिर किया है कि वे मानसिक स्वास्थ्य, रिलेशनशिप्स और सकारात्मक सोच को बेहद अहम मानते हैं। वह एक ऐसे इंसान हैं जो सिर्फ कैमरे के सामने नहीं, जिंदगी के हर मोर्चे पर रियल और ज़मीन से जुड़े हुए नजर आते हैं।

मेरा नाम श्वेता गोयल है। मैंने वाणिज्य (Commerce) में स्नातक किया है और पिछले तीन वर्षों से गृहलक्ष्मी डिजिटल प्लेटफॉर्म से बतौर कंटेंट राइटर जुड़ी हूं। यहां मैं महिलाओं से जुड़े विषयों जैसे गृहस्थ जीवन, फैमिली वेलनेस, किचन से लेकर करियर...