एक ही वीडियो में नजर आए 4 सुपरस्टार,  फैंस का फूटा गुस्सा: Bollywood News
Ranveer, Deepika, Ram Charan and Trisha in a Viral Video

Bollywood News: रणवीर सिंह, तृषा, रामचरण और दीपिका पादुकोण इंडस्ट्री के चर्चित सितारे हैं। और अगर ये चारों एक साथ एक ही फिल्म में नजर आए तो भला क्या होगा। वैसे तो ये एक सपना है जो दर्शक देखते हैं, पर अब ये सपना सच होने जा रहा हैं। रणवीर सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर ये वीडियो शेयर किया है, जिसमें ये सभी कलाकार एक साथ नजर आ रहे हैं।

Bollywood News: एक ही वीडियो में नजर आएंगे 4  सुपरस्टार 

वीडियो में इन सभी चारों कलाकारों को एक साथ देखा जा सकता है। वीडियो की शुरुआत दीपिका से होती है जहां वह अपने पति की मिसिंग कंप्लेंट लेकर पहुंची हैं। पुलिस स्टेशन में दीपिका अधिकारी को कहती हैं कि मेरे पति कल रात से गायब हैं। इसके बाद रणवीर सिंह को फैमिली मैन के चेल्लम सर से फोन पर बात करते हुए देखा जाता है।

रणवीर सिंह कहते हैं कि सर टारगेट मिल गया है और इसके बाद जवाब मिलता है, एजेंट जाओ जाओ। इसके बाद सुपरस्टार रामचरण को गलियों में एक आदमी का पीछा करते हुए देखा जा रहा है और वहीं त्रिशा पुलिस स्टेशन में डरी सहमी नजर आ रही हैं।

सीक्रेट को सीक्रेट…

वीडियो में लिखा है ‘कुछ सीक्रेट को सीक्रेट ही रहने देना चाहिए’। कुछ सवालों का जवाब ना देना ही बेहतर है। कुछ रहस्यों को न सुलझाना ही बेहतर है। इस वीडियो को शेयर करते हुए रणवीर सिंह ने लिखा “सीक्रेट का खुलासा”। इसके साथ उन्होंने कुछ हैशटैग्स भी शेयर किए हैं।

वीडियो को देखकर लोगों को लग रहा था कि यह कोई आने वाली फिल्म हो सकती है लेकिन इसके अंत में एक्टर ने कोलाब लिखा है जिससे यह समझ नहीं आ रहा है कि यह कोई फिल्म है या कोई टीवी ऐड। लेकिन ये कब सामने आएगी, इससे जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी गई।

फैंस का फूटा गुस्सा 

पोस्ट के सामने आने के साथ ही लोगों के रिएक्शन का सिलसिला भी शुरू हो चुका है। कुछ यूजर्स का कहना है कि साउथ वाले बॉलीवुड वालों के साथ काम नहीं कर सकते। कुछ लोगों ने यह भी कहा कि ऑडियंस को बेवकूफ मत समझो इन चीजों में हमें कोई इंटरेस्ट नहीं है। एक अन्य यूजर ने कहा- इनका कुछ नहीं हो सकता, अब ये साउथ के एक्टर्स की भी वाट लगा रहे, एक सड़ा आम सारे आम को सड़ा देता है।

मैं रिचा मिश्रा तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट...