रेखा ने सालों बाद दिया इंटरव्यू, कह डाली ऐसी बात कि लोग हो गए हैरान: Rekha Vogue Arabia
Rekha Vogue Arabia

Rekha Vogue Arabia: बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा वैसे तो हमेशा से ही अपने शानदार लुक्स और ड्रेसिंग स्टाइल के लिए सुर्खियों में रहती हैं। लेकिन इस बार वे अपने एक इंटरव्यू को लेकर चर्चा में हैं। अपनी खूबसूरती से करोड़ों लोगों के दिलों पर आज भी राज करने वाली रेखा सालों बाद किसी मैगजीन के कवर पेज पर नजर आ रही हैं। रेखा ने एक मशहूर मैगजीन के लिए शानदार राॅयल फोटोशूट करवाया है। इस दौरान उन्होंने मैगजीन को एक इंटरव्यू भी दिया, जिसमें उन्होंने कई मुद्दों पर दिल खोलकर बात की।

161.62 कैरेट का डायमंड नेकलेस पहना

Rekha Vogue Arabia
As if there is no effect of age on Rekha of 64 years

64 साल की रेखा पर मानों उम्र का कोई असर ही नजर नहीं आता। वे आज भी बेहद ग्लैमरस और खूबसूरत नजर आती हैं। हाल ही में उन्होंने इंटरनेशनल मैगजीन वोग दुबई के लिए फोटोशूट करवाया। रेखा के रॉयल लुक का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस फोटोशूट के दौरान उन्होंने 161.62 कैरेट का डायमंड नेकलेस पहना। वहीं उनके आउटफिट्स मशहूर सेलिब्रिटी फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किए हैं। फोटोज में रेखा हमेशा की तरह बोल्ड मेकअप करके मांग में सिंदूर लगाए नजर आ रही हैं। उन्होंने ज्यादातर आउटफिट गोल्डन कलर के वियर किए हैं।  

महारानी लुक में एक्ट्रेस

एक फोटो में रेखा महारानी लुक में नजर आ रही हैं।
In one photo, Rekha is seen in the Maharani look

एक फोटो में रेखा महारानी लुक में नजर आ रही हैं। उन्होंने ब्लैक हाईनेक टाॅप के साथ गोल्डन कलर का राॅयल कोट वियर किया। इस कोट पर जरदोजी का हैवी वर्क किया गया है। इस हैंडमेड कोट के शोल्डर हेम स्टाइल में डिजाइन किए गए, जिससे इसका लुक और बढ़ गया। अपने लुक को और भी राॅयल बनाने के लिए इस स्टाइल आइकन ने मैरून कलर की वेलवेट टोपी वियर की। इस टोपी पर भी जोरदोजी का हैवी वर्क है। रेखा के आउटफिट के साथ ही उनकी टोपी पर भी शानदार जरदोजी वर्क हो रहा है। अपने लुक को और भी क्लासिक बनाने के लिए उन्होंने हैवी डायमंड ज्वेलरी वियर की है। लेयर्ड डायमंड सेट के साथ उन्होंने बड़े से स्टर्ड ईयररिंग्स चुने। रेखा के बोल्ड आई मेकअप और डार्क लिपस्टिक ने उन्हें और भी ग्लैमरस लुक दिया।

मयूर लुक में रेखा

एक्ट्रेस ने गोल्ड और रॉयल ब्लू कलर का आउटफिट इस लुक के लिए चुना है।
The actress has chosen gold and royal blue color outfit for this look.

एक अन्य लुक में रेखा ने मयूर पैटर्न फाॅलो किया है। एक्ट्रेस ने गोल्ड और रॉयल ब्लू कलर का आउटफिट इस लुक के लिए चुना है। गोल्डन ड्रेस के शोल्डर पर ब्लू कलर का फैदर पैटर्न है। इसके साथ रेखा ने ब्लू एंड गोल्डन कलर का क्राउन वियर किया है। बोल्ड गोल्डन मेकअप के साथ उन्होंने लॉन्ग ईयररिंग्स वियर किए हैं। रेखा का यह अंदाज बहुत ही खास है।

फ्यूजन साड़ी का अलग अंदाज

फ्यूजन साड़ी इन दिनों ट्रेंड में हैं और रेखा ट्रेंड के साथ चलने वाली एक्ट्रेसेज में शामिल हैं।
Fusion sarees are in trend these days and Rekha is one of the actresses walking with the trend.

फ्यूजन साड़ी इन दिनों ट्रेंड में हैं और रेखा ट्रेंड के साथ चलने वाली एक्ट्रेसेज में शामिल हैं। शायद यही कारण है कि एक फोटो में वह फ्यूजन साड़ी में नजर आ रही हैं। हमेशा की तरह रेखा ने इस बार भी अपना फेवरेट कलर गोल्डन चुना है। साड़ी के लुक को और भी खास बनाने के लिए उन्होंने काॅन्ट्रास्ट में डायमंड और एमरल्ड ज्वेलरी वियर की है। छोटा सा मांग टीका और पासा भी लगाया है। हाथों में हथफूल पहनकर रेखा ने कुछ अलग करने की कोशिश की है। खुले बालों और बोल्ड मेकअप ने रेखा के लुक को और भी बढ़ा दिया।

याद आई उमराव जान

रेखा ने इस फोटोशूट में मानों अपनी मशहूर फिल्म उमराव जान को रिक्रिएट करने की कोशिश की है।
Rekha has tried to recreate her famous film Umrao Jaan in this photoshoot.

रेखा ने इस फोटोशूट में मानों अपनी मशहूर फिल्म उमराव जान को रिक्रिएट करने की कोशिश की है। कुछ फोटोज में वे व्हाइट एंड गोल्डन अनारकली सूट में नजर आ रही हैं। इस दौरान उन्होंने हैवी डायमंड ज्वेलरी वियर की है। सबसे खास है उनकी क्राउन पैटर्न हेयर एक्सेसरीज। यहां भी उन्होंने हथफूल वियर किया है। इस फोटोशूट के लिए रेखा ने खुद मनीष मल्होत्रा को डिजाइनर के रूप में चुना। एक्ट्रेस ने अपने इंटरव्यू के दौरान डिजाइनर की दिल खोलकर तारीफ की। रेखा ने कहा कि मेरे लिए मनीष कपड़ों को स्वर्ग से धरती पर लाने वालों में से एक है। वह कपड़ों को लेकर बहुत ही समझदार है। वह एक धैर्यवान पुजारी की तरह इनपर अथक परिश्रम करता है। मुझे अपने सपनों के आउटफिट चुनने के लिए उससे बेहतर कोई नहीं लगता। इंटरव्यू में रेखा ने एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की भी दिल खोलकर तारीफ की।

मांग में सिंदूर और गाॅर्जियस लुक

 फोटो में रेखा ने मांग में सिंदूर लगा रखा है।
In the photo, Rekha has applied sindur on her forehead.

फोटोशूट के दौरान के रेखा की एक फोटो को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा है। दरअसल, इस फोटो में रेखा ने मांग में सिंदूर लगा रखा है। गोल्डन ग्रे शेड साड़ी में रेखा हमेशा की तरह बहुत ही शानदार लग रही हैं। रेखा की  साड़ी हैंडमेड है। अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने थ्री फोर्थ स्लीव्स ब्लाउज वियर किया है। हैवी डायमंड ज्वेलरी से उनका लुक और भी निखर कर आ रहा है। इस फोटो में रेखा ने जो नेकलेस पहना है वो 161.62 कैरेट का है। इसे महाराजा नेकलेस नाम दिया गया है। इसे बनाने में पांच हजार घंटों का समय लगा है। अपने लुक को और भी क्लासी बनाने के लिए रेखा ने हाथों में ढेर सारी चूड़ियां और कड़े पहने हैं। 

फिल्मों से दूरी पर कहा ये

मैं फिल्में करू या नहीं, फिल्में मुझे कभी नहीं छोड़ती हैं।
Whether I do films or not, films never leave me.

अक्सर मीडिया इंटरव्यू से दूर रहने वाली रेखा ने वाॅग अरेबिया को एक इंटरव्यू भी दिया। एक्ट्रेस ने बताया कि साल 2014 के बाद से उन्होंने कोई फिल्म साइन नहीं की है। उन्होंने कहा, मेरा व्यक्तित्व मेरा अपना है लेकिन मेरा सिनेमाई व्यक्तित्व देखने वालों की नजर में है।  मैं फिल्में करू या नहीं, फिल्में मुझे कभी नहीं छोड़ती हैं। मेरे पास जीने के लिए अपनी यादें हैं। जब सही समय आएगा, तब मुझे अपने आप सही फिल्म मिल जाएगी। उन्होंने ये भी कहा कि मैं किस्मत वाली हूं, जिसे अपनी पसंद का काम चुनने की आजादी मिली है।  

प्यार को लेकर पहली बार कही ये बात

रेखा ने कहा कि जब आप किसी को दिल से प्यार करते हैं तो वो हमेशा साथ रहता है।
Rekha said that when you love someone with all your heart, he is always with you.

रेखा अक्सर अपने रिश्तों को लेकर कुछ नहीं बोलती हैं, लेकिन मैगजीन को दिए इंटरव्यू में उन्होंने पहली बार दिल खोलकर अपनी बात कही। रेखा ने कहा कि जब आप किसी को दिल से प्यार करते हैं तो वो हमेशा साथ रहता है। एक बार रिश्ता जुड़ जाता है तो वह हमेशा के लिए जुड़ जाता है। कभी-कभी आप रिश्ते में और ज्यादा चाहते हैं, लेकिन असलियत में जो आपके पास है वो भी बहुत होता है।  

मैं अंकिता शर्मा। मुझे मीडिया के तीनों माध्यम प्रिंट, डिजिटल और टीवी का करीब 18 साल का लंबा अनुभव है। मैंने राजस्थान के प्रतिष्ठित पत्रकारिता संस्थानों के साथ काम किया है। इसी के साथ मैं कई प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबों की एडिटर भी...