Rekha with Shilpa Shirodkar
Rekha with Shilpa Shirodkar

Rekha with Shilpa Shirodkar: “बिग बॉस” से एक बार लाइम लाइट में आ चुकी शिल्पा शिरोडकर जल्दी ही सुपरनैचुरल थ्रिलर “जटाधारा” के साथ एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने वाली हैं। हाल ही में शिल्पा ने एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस रेखा के साथ एक दिल छू लेने वाली याद को शेयर किया। शिल्पा ने बताया कि किस तरह रेखा ने उन्हें कहा कि वह उनके जैसी दिखती हैं। साथ ही रेखा ने शिल्पा शिरोडकर की मां को एक सलाह भी दी थी। 

आगामी सुपरनैचुरल थ्रिलर “जटाधारा” के साथ एक्टिंग की दुनिया में धमाकेदार वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार शिल्पा शिरोडकर ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया और उसमें उन्होंने रेखा से संबंधित कुछ बातें की। उस खास पल को याद करते हुए शिल्पा ने इंटरव्यू में कहा, “मुझे याद है कि रेखा जी ने पहली बार मेरी आई ब्रो बनाई और फिर मुझसे कहा, “तुम्हें कई लोग कहते होंगे ना कि तुम मेरी तरह दिखती हो।” फिर शिल्पा ने  मुस्कुराते हुए कहा, “कई लोग कहा करते थे कि मैं रेखा जैसी दिखती हूं, उनकी कुछ झलकियां मुझ में हैं हैं।’ मैं उनसे प्यार करती हूं! वह बहुत प्यारी हैं। यह बहुत खूबसूरत था।”

Rekha with Shilpa Shirodkar
Rekha and Shilpa Shirodkar

सिर्फ इस तारीफ की वजह से शिल्पा शिरोडकर को रेखा पर और प्यार नहीं पाया, उन्होंने उनकी मां से कुछ ऐसा कहा, जो आज भी उन्हें बखूबी याद है। एक मैगजीन शूट के दौरान रेखा ने शिल्पा की मां को एक सलाह भी दी, जो उन्हें काफी पसंद आई। शिल्पा ने खुलासा किया, “शूटिंग के दौरान उन्होंने मेरी मां से कहा कि आपको एक बात बोलती हूं। यह इंडस्ट्री बहुत एडिक्टिव है। इसे छोड़ना बहुत मुश्किल हो जाता है। लेकिन हर चीज समय पर होनी चाहिए। बस आप इस बात को याद रखना।” शिल्पा ने आगे कहा, “मेरी मां पर रेखा जी की उन पंक्तियों ने छाप छोड़ी क्योंकि वह हमेशा कहती थीं कि काम अपनी जगह है लेकिन शादी भी समय पर होनी चाहिए।” 

शिल्पा शिरोडकर ने मिथुन चक्रवर्ती और रेखा के साथ रमेश सिप्पी की फिल्म “भ्रष्टाचार” से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने “आंखें”, “किशन कन्हैया”, “खुदा गवाह”, “हम” और “बेवफा सनम” जैसी हिट फिल्मों में एक्टिंग की। फिर उन्होंने शादी अकरके एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कह दिया था। पिछले साल 2024 में उन्होंने “बिग बॉस 18” में भाग लेकर लाइमलाइट में वापसी की। 

शिल्पा वेंकट कल्याण द्वारा निर्देशित “जटाधारा” के साथ एक्टिंग की दुनिया में वापस कदम रखने के लिए तैयार हैं। इस सुपर नैचुरल फैंटेसी थ्रिलर में सुधीर बाबू, सोनाक्षी सिन्हा, रेन अंजलि और दिव्या विज जैसे एक्टर्स हैं। फिल्म का निर्माण प्रेरणा अरोड़ा, शिविन नारंग, अरुणा अग्रवाल, अक्षय केजरीवाल और कुसुम अरोड़ा ने किया है। गौरतलब है कि सोनाक्षी इस फिल्म से अपना तेलुगु डेब्यू करेंगी। 

स्पर्धा रानी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज ने हिन्दी में एमए और वाईएमसीए से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। बीते 20 वर्षों से वे लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट लेखन में सक्रिय हैं। अपने करियर में कई प्रमुख सेलिब्रिटीज़ के इंटरव्यू...