Shilpa Shirodkar car hit by a bus in mumbai actress filed police complaint
Shilpa Shirodkar car hit by a bus in mumbai actress filed police complaint

Overview: शिल्पा शिरोडकर की कार को बस ने मारी टक्कर

एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर हाल ही में मुंबई में एक सड़क दुर्घटना का शिकार हुईं, जब उनकी कार एक बस से टकरा गई। इस घटना ने उन्हें काफी नाराज कर दिया।\

Shilpa Shirodkar Car Hit By a Bus: एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर हाल ही में मुंबई में एक सड़क दुर्घटना का शिकार हुईं, जब उनकी कार एक बस से टकरा गई। इस घटना ने उन्हें काफी नाराज कर दिया। खासकर तब जब बस कंपनी ने दुर्घटना की जिम्मेदारी लेने से इनकार कर दिया। अपनी इस नाराजगी और अनुभव को उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ साझा किया। एक्ट्रेस ने इस घटना को लेकर मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। 

हादसे पर कंपनी का रैवेया देख निराश हुईं शिल्पा

बुधवार को, शिल्पा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस घटना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उनकी कार को ‘सिटीफ्लो’ नामक बस कंपनी की एक बस ने टक्कर मार दी। इस टक्कर के बाद, जब उन्होंने कंपनी से संपर्क किया, तो उनके प्रतिनिधि योगेश कदम और विलास मनकोटे ने इस हादसे को सिर्फ ड्राइवर की जिम्मेदारी बताया। कंपनी के इस असंवेदनशील रवैये से शिल्पा बेहद दुखी हुईं और उन्होंने इस पर अपनी निराशा व्यक्त की।

उन्होंने कहा कि “ये लोग कितने निर्दयी हैं? एक ड्राइवर कितना कमा सकता है!” इस बात से उनका आशय था कि कंपनी को अपनी जिम्मेदारी से भागना नहीं चाहिए और ड्राइवर को अकेले इस हादसे का जिम्मेदार नहीं ठहराना चाहिए।

कुछ भी बुरा हो सकता था 

अपनी पोस्ट में, शिल्पा ने अपनी क्षतिग्रस्त कार की तस्वीरें भी साझा कीं। उन्होंने मुंबई पुलिस और पुलिस कमिश्नर का आभार व्यक्त किया कि उन्होंने बिना किसी परेशानी के शिकायत दर्ज कराने में उनकी मदद की। हालांकि, उन्होंने फिर से दोहराया कि बस कंपनी इस मामले में कोई जिम्मेदारी नहीं ले रही है। उन्होंने खुशी जाहिर की कि उनका स्टाफ इस हादसे में सुरक्षित रहा, लेकिन उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि कुछ भी बुरा हो सकता था।

शिल्पा शिरोडकर का करियर

Shilpa Shirodkar car hit by a bus in mumbai actress filed police complaint
Shilpa Shirodkar car hit by a bus in mumbai actress filed police complaint

शिल्पा शिरोडकर ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 1989 में रमेश सिप्पी की फिल्म ‘भ्रष्टाचार’ से की थी, जहां उन्होंने मिथुन चक्रवर्ती और रेखा जैसे दिग्गजों के साथ काम किया। इसके बाद, उन्होंने ‘खुदा गवाह’, ‘आंखें’, ‘पहचान’, ‘गोपी किशन’, ‘बेवफा सनम’ और ‘मृत्युदंड’ जैसी कई सफल फिल्मों में शानदार भूमिकाएं निभाईं। उनकी आखिरी फिल्म ‘गजगामिनी’ थी, जो साल 2000 में रिलीज हुई थी।

फिल्मों से ब्रेक लेने के बाद, उन्होंने 2013 में टेलीविजन की दुनिया में कदम रखा और कई धारावाहिकों में काम किया। 2024 में, उन्होंने सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले लोकप्रिय रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ में भी हिस्सा लिया। बिग-बॉस का हिस्सा बनने के बाद शिल्पा को इंडस्ट्री में फिर से एक पहचान मिली। एक्ट्रेस को फिर से लोगों ने जाना और अब उन्हें काम भी मिलने लगा है। 

शिल्पा के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स

वर्तमान में, शिल्पा अपने पहले वेब प्रोजेक्ट की शूटिंग में व्यस्त हैं। यह प्रोजेक्ट “शंकर – द रिवोल्यूशनरी मैन” नामक एक बायोपिक है, जो आदि शंकराचार्य के जीवन पर आधारित है। इस वेब सीरीज में वह आदि शंकराचार्य की मां, अरम्बा का महत्त्वपूर्ण किरदार निभा रही हैं। यह उनके करियर का एक नया और रोमांचक अध्याय है।

मेरा नाम निक्की कुमारी है। मैं पिछले 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मैंने अब तक कई बड़े मीडिया हाउस के साथ फ्रीलांसर के तौर पर काम किया है। मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मुझे...