Overview: 25 साल बाद बड़े पर्दे पर कमबैक करेंगी शिल्पा शिरोडकर
'बिग बॉस 18' में नजर आ चुकीं जानी-मानी अभिनेत्री शिल्पा शिरोडकर जल्द ही बड़े पर्दे पर वापसी करने वाली हैं, जो उनके फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी है।
Shilpa Shirodkar Comeback On the Big Screen After 25 Years: ‘बिग बॉस 18’ में नजर आ चुकीं जानी-मानी अभिनेत्री शिल्पा शिरोडकर जल्द ही बड़े पर्दे पर वापसी करने वाली हैं, जो उनके फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। शिल्पा ने कई बार यह जाहिर किया है कि वह अब फिल्मों में लौटने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और आखिरकार वह समय आ गया है। उनकी यह कमबैक फिल्म आम फिल्मों से काफी अलग और आध्यात्म के बेहद करीब है क्योंकि यह महान संत और दार्शनिक आदि शंकराचार्य को समर्पित है।
लंबे गैप के बाद करेंगी वापसी
शिल्पा शिरोडकर की आखिरी रिलीज हुई फिल्म ‘गज गामिनी’ थी, जो साल 2000 में दर्शकों के सामने आई थी। इसके बाद से ही वह बड़े पर्दे से दूर थीं। हालांकि, बीते कुछ सालों में उनके कमबैक को लेकर चर्चाएं जरूर थीं। पांच साल पहले, साल 2020 में वह ‘गन्स ऑफ बनारस’ को लेकर सुर्खियों में थीं, जिसका निर्देशन शेखर सूरी ने किया था। लेकिन, दुर्भाग्यवश यह फिल्म किसी वजह से रिलीज नहीं हो पाई। इसी तरह, उनकी एक और फिल्म ‘बारूद’ भी 2020 में ही बनी थी, लेकिन वह भी रिलीज नहीं हो सकी। ऐसे में, अब 25 साल के लंबे इंतजार के बाद, शिल्पा एक बार फिर से सिल्वर स्क्रीन पर कदम रखने जा रही हैं, जो उनके फैंस के लिए वाकई एक रोमांचक खबर है।
आदि शंकराचार्य की मां के किरदार में दिखेंगी शिल्पा
शिल्पा शिरोडकर अपनी आगामी फिल्म ‘शंकर- द रिवॉल्यूशनरी मैन’ में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी। इस फिल्म में वह महान संत और दार्शनिक आदि शंकराचार्य की मां अर्यांबा का किरदार निभाती नजर आएंगी, जबकि अभिषेक निगम संत के रोल में होंगे। यह फिल्म आदि शंकराचार्य के जीवन और उनके क्रांतिकारी विचारों को समर्पित एक बेहद खास प्रोजेक्ट है।
इस फिल्म में भी दिखेंगी शिल्पा
इसके अलावा, शिल्पा एक और फिल्म ‘जटाधारा’ में भी नजर आने वाली हैं। बताया जा रहा है कि ‘जटाधारा’ एक रोमांचक कहानी है जो अनंत पद्मनाभ स्वामी मंदिर के रहस्यों और शक्तियों पर आधारित है। ये दोनों ही फिल्में शिल्पा के कमबैक को और भी दिलचस्प बनाती हैं, क्योंकि दोनों ही अलग-अलग जॉनर की हैं।
‘शंकर- द रिवॉल्यूशनरी मैन’ की अनाउंसमेंट
‘शंकर- द रिवॉल्यूशनरी मैन’ की आधिकारिक घोषणा मुंबई के मीरा रोड स्थित एलोरा स्टूडियो में एक भव्य कार्यक्रम में हुई। इस मौके पर शिल्पा शिरोडकर के साथ कई जाने-माने कलाकार और हस्तियां मौजूद थीं, जिनमें फेमस गायक कैलाश खेर, अभिनेता अभिषेक निगम, राजेश श्रृंगारपुरे, फरनाज शेट्टी, रति पांडे और मनोज जोशी शामिल थे। इस फिल्म का निर्माण मोदी स्टूडियो और राजर्षि भूपेंद्र मोदी कर रहे हैं।
शिल्पा शिरोडकर का फिल्मी सफर
शिल्पा शिरोडकर ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1989 में रमेश सिप्पी की फिल्म ‘भ्रष्टाचार’ से की थी। इस फिल्म में उन्होंने बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार मिथुन चक्रवर्ती और रेखा के साथ स्क्रीन शेयर की थी और एक अंधी लड़की का संवेदनशील किरदार निभाया था।
