Summary: ‘धड़क 2’ की तृप्ति डिमरी ने ब्लैक लुक्स से जीता दिल, हर आउटफिट में लग रही हैं कमाल:

तृप्ति डिमरी ने बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग और स्टाइल से खास जगह बना ली है। उनकी खूबसूरती और अदाओं के फैंस लाखों में हैं। हर आउटफिट में वो कमाल लगती हैं, लेकिन ब्लैक कलर में उनका ग्लैमरस अंदाज़ सबसे अलग नज़र आता है।

Tripti Dimri Black Outfits: तृप्ति डिमरी बॉलीवुड की एक वर्सेटाइल एक्ट्रेस बन चुकी हैं। उनकी एक्टिंग और खूबसूरती के लाखों दीवाने हैं। वो हर तरह के आउटफिट में प्यारी लगती हैं, लेकिन ब्लैक कलर उन पर खास तौर पर बेहद जचता है। अगर आप भी ब्लैक कलर के आउटफिट पहनना पसंद करते हैं, तो तृप्ति डिमरी के लुक्स से इंस्पिरेशन ले सकते हैं। तो चलिए, देखते हैं उनके ब्लैक आउटफिट्स के कुछ शानदार लुक्स।

इस फोटो में तृप्ति डिमरी ने ब्लैक कलर की शिमरी स्टाइल की शॉर्ट ड्रेस पहनी है, जिसे उन्होंने ब्लॉक हील्स के साथ कैरी किया है। यह आउटफिट देखने में बेहद प्यारा और स्टाइलिश लग रहा है। ड्रेस की फिटिंग काफ़ी टाइट है और इसका नेकलाइन काफी डीप है, जो इसे बोल्ड लुक देता है। अगर मेकअप की बात करें तो उन्होंने न्यूड ग्लॉसी लिप्स और पिंक आईशैडो के साथ सॉफ्ट मेकअप लुक चुना है। एक्सेसरीज़ में तृप्ति ने गोल्ड इयररिंग्स पहने हैं, जो उनके लुक को और भी एलिगेंट बना रहे हैं। बालों को उन्होंने वेवी लुक स्टाइल में खुला छोड़ा है, जो उनके पूरे लुक को एक फ्रेश और ग्लैमरस टच देता है।

ब्लैक कलर की बॉडी-फिटिंग ड्रेस में तृप्ति डिमरी बेहद प्यारी लग रही थीं। इस आउटफिट की खास बात यह थी कि इसके नेकलाइन एरिया में वाइट कलर का कपड़ा ऐड किया गया था, जिसे कॉलर स्टाइल लुक दिया गया था। यह डिटेलिंग पूरे लुक को क्लासी और एलीगेंट बना रही थी। तृप्ति ने खुले बालों और ग्लॉसी मेकअप के साथ अपने ओवरऑल लुक को खूबसूरती से कंप्लीट किया।

तृप्ति डिमरी ब्लैक कलर के नेटेड स्टाइल गाउन में बेहद ग्लैमरस नजर आ रही हैं। उनका यह आउटफिट काफी रिवीलिंग है और डीप नेकलाइन के कारण यह लुक और भी बोल्ड हो गया है। इस लुक के साथ उन्होंने पोनीटेल हेयरस्टाइल कैरी किया है, जो उनके ओवरऑल स्टाइल को बैलेंस करता है। मेकअप की बात करें तो उन्होंने ग्लॉसी लिपस्टिक के साथ कोहल आई करके बोल्ड लुक चुना है। एक्सेसरीज़ में उन्होंने डायमंड इयररिंग्स पहने हैं, जो उनके लुक को एक एलिगेंट टच दे रहे हैं।

ब्लैक कलर की वन-शोल्डर ड्रेस में तृप्ति डिमरी एकदम ग्लैमरस डॉल लग रही हैं। उनके आउटफिट में नीचे की ओर स्लिट दी गई है, जबकि एक साइड के स्लीव पर फ्लोरल डिज़ाइन क्रिएट किया गया है, जो देखने में बेहद प्यारा और यूनिक लग रहा है। आई मेकअप को उन्होंने बोल्ड रखा है, और इसके साथ ग्लॉसी लिपस्टिक का कॉम्बिनेशन उनके लुक को और निखार रहा है। हेयरस्टाइल की बात करें तो उन्होंने बन लुक अपनाया है, जिसमें आगे की तरफ कुछ फ्लिक्स खुले छोड़े गए हैं, जो चेहरे को सॉफ्ट फ्रेम दे रहे हैं।

ब्लैक कलर की सिंपल शिफॉन साड़ी में तृप्ति डिमरी बेहद खूबसूरत लग रही हैं। इस साड़ी के साथ उन्होंने मैचिंग शिमर डिजाइन स्ट्रैपी ब्लाउज़ पहना है, जो देखने में बेहद प्यारा और स्टाइलिश लग रहा है। अपने इस लुक के साथ तृप्ति ने बालों को ओपन रखा है और मेकअप को नैचुरल रखा है। माथे पर सजी छोटी-सी बिंदी और चेहरे की प्यारी मुस्कान उनकी अदाओं को और भी ज्यादा खूबसूरत बना रही है।

स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...