Tripti Dimri Summer Wardrobe
Tripti Dimri Inspired Summer Looks

Tripti Dimri Summer Wardrobe: इंडस्ट्री की राइजिंग स्टार बॉलीवुड एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी न केवल अपनी बेहतरीन एक्टिंग। और खूबसूरती से दर्शकों का दिल जीत रही हैं। बल्कि उनका सिंपल, यूनिक और सुपर स्टाइलिश फैशन सेंस भी बी टाउन में चर्चा का विषय है। ऐसे में इस समर सीजन तृप्ति के समर वार्डरोब की बात करें। तो उनके चुने गए समर आउटफिट्स काफी सिंपल लेकिन क्लासी हैं। जो फैशन लवर्स के लिए बढ़िया इंस्पिरेशन हो सकते हैं। इसलिए अगर आप भी 2025 समर सीजन में सुपर स्टाइलिश दिखने के साथ-साथ कंफर्टेबल रहना चाहती हैं। तो तृप्ति डिमरी के वार्डरोब से कुछ समर स्पेशल लुक्स रीक्रिएट कर सकती हैं।

समर सीजन 2025 में तृप्ति डिमरी के वार्डरोब से लें ट्रेंडी आउटफिट इंस्पिरेशन

बटर येलो ऑफ शोल्डर ड्रेस

बॉलीवुड एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी ने इस समर लुक में बेहद खूबसूरत बटर येलो कलर की प्रिंटेड ऑफ शोल्डर ड्रेस को व्हाइट हील्स के साथ कैरी किया है। जिसमें वे बेहद खूबसूरत और सुपर स्टाइलिश नजर आ रही हैं। समर सीजन 2025 में बटर येलो कलर काफी ट्रेंडिंग और पॉपुलर है। ऐसे में आप भी तृप्ति के इस आउटफिट से इंस्पिरेशन लेकर बटर येलो ड्रेसेस वार्डरोब में शामिल कर सकती हैं।

समर स्पेशल कॉटन को-ऑर्ड-सेट

एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी का ये समर को-ऑर्ड-सेट लुक काफी पॉपुलर है। जिसे सोशल मीडिया पर जमकर पसंद किया गया है। ऐसे में तृप्ति के इस आउटफिट की बात करें। तो उन्होंने कैजुअल कॉटन को-ऑर्ड-सेट को डेनिम ब्रालेट टॉप के साथ कैरी किया है। ऐसे में आप इस तरह का आउटफिट समर सीजन में किसी स्पेशल इवेंट और पार्टी में स्टाइल कर सकती हैं।

ऑल प्रिंटेड स्लीवलेस ड्रेस

बॉलीवुड एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी ने इस लुक को ग्रीक वेकेशन पर स्टाइल किया है। ऐसे में आप भी किसी बीच वेकेशन के लिए बढ़िया आउटफिट की तलाश में हैं। तो तृप्ति के इस सिंपल और सुपर स्टाइलिश लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। तृप्ति ने इस लुक में ऑल प्रिंटेड स्लीवलेस समर ड्रेस को स्टाइलिश फ्लैट्स के साथ कैरी किया है। ऐसे में आप भी तृप्ति के इस कैजुअल लुक को ट्राई कर सकती हैं।

ग्रीन फ्लोरल प्रिंटेड ड्रेस

समर सीजन में फ्लोरल प्रिंटेड ड्रेसेज काफी खूबसूरत और एलिगेंट लगती हैं। ऐसे में तृप्ति डिमरी के आउटफिट की बात करें। तो उन्होंने इस लुक में बेहद खूबसूरत ग्रीन कलर की फुल स्लीव्स फ्लोरल प्रिंटेड ड्रेस को कैरी किया है। ऐसे में आप भी तृप्ति के इस कैजुअल आउटफिट से इंस्पिरेशन लेकर डिनर, कैजुअल आउटिंग्स जैसे छोटे मोटे इवेंट पर इस तरह को स्टाइलिश फ्लोरल प्रिंटेड ड्रेसेज ट्राई कर सकती हैं।

मैं रेनुका गोस्वामी, विगत पांच वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। डिजिटल पत्रकारिता में एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और हेल्थ पर लेखन का अनुभव और रुचि है, वर्तमान में गृहलक्ष्मी टीम का हिस्सा हूं। पत्रकारिता में स्नातक...