Bambai Meri Jaan Look: फिल्म निर्माता फरहान अख्तर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी आगामी गैंगस्टर थ्रिलर ‘बंबई मेरी जान’ का पहला लुक जारी कर दिया है। फरहान ने इस लुक के साथ बताया कि यह सीरीज 10 भागों में होगी। इसका प्रीमियर प्राइम वीडियो पर होगा 14 सितंबर को होगा। यह सीरीज अपनी कहानी की वजह से दिलचस्प रहने वाली है। इसमें के के मेनन, अविनाश तिवारी, कृतिका कामरा, निवेदिता भट्टाचार्य और अमायरा दस्तूर नजर आएंगे। इस सीरीज का निर्देशन शुजात सौदागर ने किया है। सीरीज की सैटिंग 90 के दशक की है, जब मुंबई बंबई था। इस सीरीज की कहानी एस हुसैन जैदी ने लिखी है।
पैदा हुआ है नया बादशाह
यह एक गैंगस्टर थ्रिलर है। वहीं इसकी शुरुआत में बताया जाता है कि ‘जब शेर जंगल में पूंछ रगड़कर अपने इलाके की निशानी बनाता है तो आस-पास के लोमड़ी, लकड़बग्गे समझ जाते हैं कि एक नया बादशाह पैदा हुआ है। तू है बंबई मेरी जान। इसके बाद आग ही आग और रात के समय चलते हुए बंबई को दिखाया गया है।’ इससे पहले फरहान ने इससे पहले प्राइम विडियो पर एक पोस्टर जारी किया था। इसमें अविनाश तिवारी की बैकसाइड फोटो थी और लिखा था बंबई की गलियों की एक कहानी।
फैंस को है शाहरुख का इंतजार
जब से फरहान ने इस सीरीज का अनाउंसमेंट किया है कुछ लोग कह रहे हैं डॉन तो एसआरके ही है। उनके बिना फिल्म अधूरी है। वहीं फरहान के फैंस उन्हें सिर्फ एक प्रोड्सूसर नहीं एक एक्टर के तौर पर भी देखना चाहते हैं। लोग शाहरुख और फरहान को फिर से एक साथ देखना चाहते हैं और उनसे विनती कर रहे हैं कि वो डॉन में शाहरुख को ही लें। वहीं लोगों को मिर्जापुर का भी इंजतार है। पूछ रहे हैं कि बंबई के बाद अब मिर्जापुर कब चलेंगे।