बच्चे के होने के बाद कपल्स में आई दूरी को इअसे करें खत्म
पहले बच्चे के बाद कपल्स को बच्चे संभालने का ज्यादा अनुभव नहीं होता इसलिए दोनों अपना ज्यादातर समय बच्चे के पीछे ही लगा देते है। ऐसे में दोनों पार्टनर के बीच काफी दूरियां आ जाती है। इस कमजोर होते रिश्ते में मजबूती लाने के लिए बताएं हुए टिप्स को फ़ॉलो करें।
Married Life after Baby: शादी के बाद पहला बच्चा कपल्स के बीच अधिक प्रेम को बढ़ावा देता है। बच्चे के बाद पति पत्नी के बीच का रिश्ता पहले से मजबूत हो जाता है लेकिन कई बार इस बच्चे की वजह से कपल्स के बीच दूरियां भी आ जाती है। अगर आप भी अपने पार्टनर के साथ ऐसी ही किसी समस्या से जूझ रहे हैं तो आपको घबराने के जरूरत नहीं है। अपने रिश्ते और बोन्डिंग को मजबूत करने के लिए आप बताए हुए टिप्स को फॉलो कर अपने पार्टनर को करीब ला सकते है। पहले बच्चे के बाद कपल्स को बच्चे संभालने का ज्यादा अनुभव नहीं होता इसलिए दोनों अपना ज्यादातर समय बच्चे के पीछे ही लगा देते है। ऐसे में दोनों पार्टनर के बीच काफी दूरियां आ जाती है। इस कमजोर होते रिश्ते में मजबूती लाने के लिए बताएं हुए टिप्स को फ़ॉलो करें।
एक दूसरे के साथ समय बिताएं

बच्चे के होने के बाद कपल्स को साथ में बिताने का समय नहीं मिलता है और न ही बात करने का समय मिलता है। यहीं कारण है कि दोनों के बीच दूरियां आने लगती है। ऐसे में जरूरी है कि बच्चे के साथ-साथ अपने पार्टनर को थोड़ा समय देना। आप थोड़े समय के लिए बच्चे को परिवार के ओर सदस्य के पास छोड़कर पार्टनर को समय दें। अगर परिवार में ओर सदस्य नहीं है तो आप बच्चे के सोने के बाद उसे समय दे सकते है।
नींद पूरी लेना

घर में कपल्स के बीच जब छोटा बच्चा होता है तो उसकी देखभाल करना आसान नहीं होता। रात में बच्चे का उठ जाना और उसको फिर संभालना और वापस सुलाना ये सब छोटे बच्चे के साथ कपल्स को करना पड़ता ही है लेकिन बच्चे की वजह से कई बार नींद नहीं पूरी होती जिससे दिनभर चिड़चिड़ापन हो जाता है और दोनों के बीच मतभेद होने लगते है। ऐसे में जरूरी है कि बच्चे की देखभाल बारी बारी से की जाए और समय के साथ दोनों ही अपनी नींद पूरी लें। जिससे उनके व्यवहार में चिड़चिड़ापन न रहें।
बाहर घूमने का प्लान बनाएं

बेबी होने के बाद माता को घर की चार दिवारी में कैद होना पड़ता है जिससे उनके व्यवहार में चिड़चिड़ापन आ जाता है। ऐसे में आपको समय समय पर पार्टनर के साथ बाहर घुमने का प्लान बनाना चाहिए जिससे पार्टनर को ख़ुशी मिलती है और कपल्स को एक साथ समय बिताने का भी समय मिल जाता है जिससे दोनों के रिश्तों में आ रही दूरी कम होने लगती हैं।
खुश रहने के लिए हॉबी को करें फॉलो

बेबी होने के बाद माँ को बाच्चे की देखभाल में अपने लिए बिलकुल समय नहीं मिल पता है ऐसे में उनके व्यवहार में चिड़चिड़ापन आने लगता है। बेबी को संभालना माँ की जिम्मेदारी है लेकिन चिड़चिड़ापन के कारण आप अपने पार्टनर के साथ भी गलत व्यवहार कर बैठते है जिससे आपके रिश्ते में दरार आने लग जाती है। ऐसे में रोजाना की लाइफ से आपको थोड़ा समय खुद के लिए निकालकर अपने पसंद के काम करना चाहिए। आपकी जो हॉबी है उसी के अनुसार कुछ कर लें जिससे आपका मन खुश होगा और आप अपने पार्टनर के साथ भी अच्छा समय बिता पाएँगे। इस तरह से बेबी को सँभालने के साथ साथ आप अपने पार्टनर के साथ रिश्ते को भी मजबूती दे पाएँगे।