Bombay Meri Jaan Trailer: फरहान की एक्शन थ्रिलर सीरीज का उनके फैंस इंतजार कर रहे हैं। सोमवार को इस फिल्म के प्रोड्यूसर फरहान अख्तर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से फिल्म बंबई मेरी जान का ट्रेलर जारी कर दिया है। फरहान एक रचनात्मक इंसान है और ट्रेलर का कैप्शन भी उन्होंने अपने अंदाज में ही लिखा है कि एक ईमानदार पिता, एक असंतुष्ट बेटा, और परिणाम जो भीतर छिपे हैं। यह वेबसीरीज रेंसिल डिसिल्वा और शुजात सौदागर ने बनाई है। इसमें कलाकार के तौर पर अमायरा दस्तूर, के के मेनन, अविनाश तिवारी, कृतिका कामरा और निवेदिता भट्टाचार्य शामिल हैं। यह सीरीज 14 सितंबर से अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम होगी।
बंबई की गलियों में
इस ट्रेलर को देखने से ही आप इस बात का अंदाजा लगा पाएंगे कि आप 1970 के दौर के बंबई को देखने वाले हैं। यह सीरीज आपको बंबई की गलियों की, उस तेज रफ्तार शहर की और वहां के अपराधों और माफिया के बारे में जान पाएंगे। जहां गुटबाजियां हैं, क्राइम है और विश्वासघात है। इन सभी के बीच में आपको एक ईमानदार पुलिसवाला भी नजर आता है। जिसका बेटा गरीबी और संघर्ष से भरी हुए अपने जीवन से उबरने के लिए बेइमानी का रास्ता चुनता है। इस सीरीज में आपको एक लाचार पिता की बेबसी भी नजर आएगी। किस तरह उसकी आंखों के सामने ही उसका परिवार टूट जाता है। इस सीरीज को देखकर आप समझ पाएंगे कि एक ईमानदार पुलिसकर्मी के जीवन में कितनी जटिलताएं होती हैं। इसमें केके मेनन इस्माइल कादरी की भूमिका में हैं।
दादा कादरी का किरदार भी है सशक्त
इस सीरीज में पुलिस वाले के बेटे का किरदार अविनाश तिवारी निभा रहे हैं। इस किरदार का नाम दादा कादरी है। वह अपने हालातों को देखकर बहुत कुछ सीख जाता है और मानता है कि आपको ईमानदरी, कड़ी मेहनत से जिंदगी में सिवाए संघर्ष के कुछ नहीं मिलता। पैसा और पावर तो खलनायक बनकर ही आती है। एक इंटरव्यू में अविनाश ने बताया था कि हालांकि इस किरदार को करने में शुरुआत में मैं झिझक रहा था लेकिन एक अभिनेता के तौर पर यह किदार मुझे बहुत कुछ सिखा गया। मुंबई और इसके अपराधों पर हमेशा से ही फिल्में बनती रही हैं। अब देखना यह है कि फरहान अख्तर की वेबसीरीज फैंस को कितनी पसंद आती है।