फायरफाइटर्स की जाबांजी की कहानी है ‘अग्नि’, फिल्‍म का ट्रेलर हुआ रिलीज: ‘Agni’ Trailer Release
‘Agni’ Trailer Release

Agni’ Trailer Release: बॉलीवुड में आज तक कई फिल्‍मों में आग से अपनों को बचाते हुए फिल्‍म के हीरो को देखा गया है। फिल्‍म में कहानी को कुछ अलग मोड लाने के लिए आग के सीन्‍स डाले जाते रहे हैं और उससे बचाने के लिए सिर्फ हीरो ही आते रहे हैं। लेकिन आग से लोगों को बचाने वाले फायरफाइटर्स को लेकर पूरी फिल्‍म की कहानी शायद ही बॉलीवुड में कभी देखने को मिली हो। लेकिन जल्‍द ही फायरफाइटर्स की लाइफ की कठिनाइयों और उनकी जांबाजी ‘अग्नि’ में देखने को मिलने वाली है। प्रतीक गांधी और दिव्‍येंदु शर्मा की ये फिल्‍म ओटीटी प्‍लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। इस फिल्‍म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। आइए बताते हैं कि फायरफाइटर्स की इस रोंगटे खडे कर देने वाली फिल्‍म के बारे में।

Also read: ‘अग्नि’ में फायर फाइटर्स की कहानी लेकर आ रहे हैं फरहान अख्‍तर: Agni Movie

एक नए कॉन्‍सेप्‍ट को दर्शकों के सामने ‘अग्नि’ फिल्‍म में लेकर आ रहे हैं। देश में हर साल कई जगह बडे पैमाने पर आग लगती है। उस आग की खबर तो लोगों के सामने आ जाती है लेकिन उसे बुझाने और उसमें फंसे लोगों को बचाने वाले फायरफाइटर्स के बारे में किसी को कभी नहीं पता चलता। इन रियल लाइफ हीरोज पर आधारित ‘अग्नि’ में फायरफाइटर्स की कहानी और उनसे जुडे लोगों की कहानी दिखाई जाएगी। इसका करीब 2 मिनट 20 सेकंड का ये ट्रेलर में ऊंची-ऊंची बिल्डिगों से लेकर संकरी गलियों में आग को शांत करने के लिए अपनी जान जोखिम में डालने वाले फायरफाइटर्स की रूह कंपाने वाली कहानी देखने को मिल रही है। ‘अग्नि’ में आग लगने और लगाने जैसी कई कहानियों की कडी जोडी गई हैं। वहीं ट्रेलर में फायरफाइटर्स को उनके काम के लिए कोई पहचान नहीं मिलती बल्कि उस काम के लिए उनकी जगह पुलिस अधिकारी वाहवाही ले जाते हैं। प्रतीक गांधी जो एक जांबाज फायरफाइटर हैं। जो अपने साथियों के साथ मुश्किल से मुश्किल जगह आग लगाने पहुंचते नजर आ रहे हैं। लोगों को बचाने के बाद उन्‍हें किसी बाहर के इंसान से तो दूर घर पर भी कोई सम्‍मान नहीं मिलता। उनका बेटा भी उनके काम की वैल्‍यू नहीं करता। वहीं पोलिस ऑफिसर बने दिव्‍येंदु को हर कोई इज्‍जत देता है। प्रतीक गांधी फायरफाइटर्स के दर्द के बारे में बात करते हुए नजर आ रहे हैं। अपनी जान जोखिम में डालकर प्रतीक गांधी शहर में एक बिल्डिंग में आग लगाए जाने की बात सामने लाते हैं। उसकी जांच के लिए दिव्‍येंदु उनके साथ आते हैं। फिल्‍म का ट्रेलर काफी जबरदस्‍त लग रहा है।

फायरफाइटर्स के साहस, बलिदान और सम्‍मान की कहानी वाली ‘अग्नि’ का निर्देशन राहुल ढोलकिया ने किया है। फिल्‍म का निर्माण फरहान अख्‍तर और रितेश सिधवानी ने किया है। प्रतीक गांधी और दिव्येंदु फिल्‍म में मुख्‍य भूमिका निभा रहे हैं। इनके अलावा सय्यामी खेर, साई तम्हणकर, उदीत अरोड़ा, जितेंद्र जोशी और कबीर शाह फिल्‍म में अहम किरदारों में नजर आएंगे। अग्नि 6 दिसम्‍बर को अमेजन प्राइम पर स्‍ट्रीम होने वाली है।

निशा सिंह एक पत्रकार और लेखक हैं, जिनका जन्म उत्तर प्रदेश के कानपुर जिलेमें हुआ। दिल्‍ली और जयपुर में सीएनबीसी, टाइस ऑफ इंडिया और दैनिक भास्‍कर जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्‍थानों के साथ काम करने के साथ-साथ लिखने के शौक को हमेशा जिंदा...