Movie Review Of Agni
Agni OTT Release Date

Movie Review Of Agni : फायर स्टेशन हेड विट्ठल राव की पर्सनल और प्रोफेशनल जिंदगी में चलते उतार-चढ़ावों को दर्शाती फिल्म अग्नि थिएटर के बाद अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने के लिए तैयार है। प्रतीक गांधी और दिव्येंदु शर्मा की पॉपुलर फिल्म अग्नि 6 दिसंबर 2024 को ओटीटी प्लेटफार्म “अमेजॉन प्राइम वीडियो” पर रिलीज हो चुकी है। अग्नि में विट्ठल राव का किरदार एक्टर प्रतीक गांधी निभा रहे हैं। और दिव्येंदु शर्मा विट्ठल के साले यानी पुलिस ऑफिसर के किरदार में हैं। फिल्म अग्नि की स्क्रिप्ट फायर फाइटर्स के काम और निजी जिंदगी के आस-पास घूमने के साथ एक पिता और पति के अहसास को दिखाती है। आप भी घिसी पीटी लव स्टोरी और हीरोपंती वाली फिल्मों से हटकर कुछ देखना चाहते हैं। तो फिल्म अग्नि का रिव्यू देख डिसाइड कर सकते हैं।

Also Read : हॉटस्टार की टॉप 7 थ्रिलर वेब सीरीज़, जो बना देगी आपका वीकेंड शानदार

घिसी-पीटी लव स्टोरी से हटकर है, फिल्म अग्नि की सिंपल सी कहानी

फिल्म अग्नि बॉलीवुड की घिसी पीटी प्रेम कहानियों से हटकर एक फायर फाइटर के काम को सलाम करती सिंपल और खूबसूरत कहानी है। जिसमें विट्ठल राव फायर स्टेशन हेड होने के बाद भी अपनी पत्नी के भाई सावंत जो पुलिस में नौकरी करता है, उससे कम कामयाब है। फिल्म अग्नि में फायर फाइटर्स की मेहनत और चुनौतियों को दर्शाने के साथ-साथ एक पिता और बेटे के रिश्ते को भी दर्शाती है। जिसमें अपनी जान पर खेलने के बाद भी एक पिता अपने बेटे की नजरों में हीरो नही बन पाता है। इसीलिए वह फायर फाइटर्स की अनकही और अनसुनी कहानी को देश के सामने रखकर उन्हें उनके हिस्से की इज्जत दिलवाने का चाह रखता है। फिल्म देखने में काफी सिंपल होने के बावजूद दिल को छू लेने वाली है।

फिल्म में जबरदस्त एक्टिंग करती नजर आ रही है, अग्नि की कास्ट

फिल्म अग्नि में मेन लीड विट्ठल राव का किरदार एक्टर प्रतीक गांधी ने निभाया है। जिसमें प्रतीक गांधी लोकल मुंबइया अंदाज में नजर आ रहे हैं। और उन्होंने फिल्म में फायर हीरो होने के साथ एक पति और पिता के किरदार को बड़ी खूबसूरती से निभाया है। इसके अलावा मुन्ना भैया यानी दिव्येंदु शर्मा भी पुलिस वाले की बेहतरीन एक्टिंग करते नजर आ रहे हैं। और फीमेल लीड की बात करें तो साई तमहंकर ने विट्ठल राव की पत्नी का किरदार निभाया है। वहीं संयमी खेर फिल्म में फीमेल फाइटर के रोल को प्ले कर रही हैं। इनके अलावा विट्ठल के बेटे का किरदार निभाने वाले आर्टिस्ट कबीर शाह और जितेंद्र जोशी की एक्टिंग भी तारीफ लायक है।

ओटीटी प्लेटफार्म अमेजॉन प्राइम वीडियो पर 6 दिसंबर को रिलीज हो चुकी है, फिल्म अग्नि

फिल्म अग्नि के ओवरऑल रिव्यू की बात करें तो ये फिल्म बॉलीवुड की घिसी पीटी स्टोरीज से काफी अलग और नई कहानी है। जिसमें फायर फाइटर्स के काम को बारीकी से पेश किया गया है। फिल्म में विट्ठल राव के साथ कई बेहतरीन किरदार हैं, जिन्हें सभी एक्टर्स ने बड़ी ईमानदारी से पेश किया है। आप भी फायर फाइटर्स के बारे में ज्यादा नहीं जानते हैं, तो आपको ये फिल्म एक बार जरूर देखनी चाहिए। रिव्यूज के अनुसार फिल्म काफी असरदार है, जिसकी कहानी सिंपल और साधारण होते हुए भी दिल को छू जाने वाली है। ऐसे में अब ये फिल्म ओटीटी प्लेटफार्म पर भी मौजूद जिसे आप इस वीकेंड फैमिली के साथ देख सकते हैं।

मैं रेनुका गोस्वामी, विगत पांच वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। डिजिटल पत्रकारिता में एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और हेल्थ पर लेखन का अनुभव और रुचि है, वर्तमान में गृहलक्ष्मी टीम का हिस्सा हूं। पत्रकारिता में स्नातक...