सर्दियों के मौसम में चेहरे को दें विशेष देखभाल, अपनाएं ये 5 इफेक्टिव फेस ऑयल: Winter Skin Care  
Applying Oil in Winter Credit: Istock

Winter Skin Care: सर्दियों के मौसम में गुनगुनी धूप में बैठना सबको अच्‍छा लगता है, लेकिन सर्द हवाओं और धूप की किरणों से चेहरे की त्‍वचा डल, बेजान और रूखी हो जाती है। इसलिए सर्दियों में चेहरे को विशेष देखभाल की आवश्‍यकता होती है। सर्दियों के मौसम में चेहरे की त्‍वचा को स्‍वस्‍थ, चमकदार और चिकना बनाने में फेस ऑयल आपकी मदद कर सकते हैं। फेस ऑयल त्‍वचा को प्राकृतिक तरीके से हाइड्रेट रखने, चमकदार और स्‍मूद बनाए रखने में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। फेस ऑयल एक ऐसा लाइटवेट और पौष्टिक तरल पदार्थ होता है, जिसका इस्‍तेमाल अकेले या मॉइस्‍चराइजर के साथ मिलाकर किया जा सकता है। फेस ऑयल को अलग-अलग त्‍वचा के प्रकार और जरूरतों को पूरा करने के लिए, कई इंग्रीडिएंट्स, जैसे विटामिंस, एंटीऑक्‍सीडेंट्स और जरूरी फैटी एसिड्स आदि, को एक साथ मिलाकर तैयार किया जाता है। फेस ऑयल को जल्‍दी से अवशोषित होने, त्‍वचा को हाइड्रेट रखने और त्‍वचा को चिकना महसूस कराए बिना प्राकृतिक रूप से चमकदार बनाने के लिए तैयार किया गया है। सर्दियों के मौसम में आपकी त्‍वचा को हाइड्रेट रखने में कौन सा फेस ऑयल मददगार साबित हो सकता है चलिए जानते हैं इसके बारे में।

Also read: इस विंटर अगर आप भी बनने जा रही हैं दुल्हन, तो इन फेस पैक से लाए चेहरे पर निखार: Winter DIY Face Packs

फेस ऑयल इस्‍तेमाल करने के फायदे

Winter Skin Care  
Benefits of using face oil

सर्दियों के मौसम में अपने स्किनकेयर रुटीन में फेस ऑयल को शामिल करने से आपकी त्‍वचा की हेल्‍थ और उसके आकर्षण में काफी बढ़ोतरी हो सकती है। फेस ऑयल त्‍वचा को हाइड्रेट रखने, झुर्रियों और फाइन लाइंस को कम करने में मदद करते हैं। फेस ऑयल एंटीऑक्सिडेंट और फैटी एसिड से भरपूर होते हैं, जो त्‍वचा के लचीलेपन और चमक में सुधार कर सकते हैं, जिससे आपकी त्‍वचा कोमल और ज्‍यादा चमकदार दिखने लगती है। इसके अलावा, फेस ऑयल त्‍वचा के प्राकृतिक ऑयल प्रोडक्‍शन को बैलेंस करने में भी मदद करते हैं, इसलिए तैलीय और मुहांसे वाली त्‍वचा सहित सभी तरह की त्‍वचा के लिए फेस ऑयल उपयुक्‍त हो सकते हैं।   

फेस ऑयल में ये टॉप इंग्रीडिएंट्स होना जरूरी 

चमकदार त्‍वचा हासिल करने के लिए फेस ऑयल चुनते समय, उन इंग्रीडिएंट्स पर ध्‍यान देना जरूरी है, जो नॉन-कॉमेडोजेनिक हैं, मतलब जो इंग्रीडिएंट्स आपकी त्‍वचा के रोम छिद्रों को बंद न करें। एंटीऑक्सिडेंट और हाइड्रेटिंग गुणों से भरपूर ऑयल का चयन करना उचित होगा, जैसे जोजोबा ऑयल, रोजहिप सीड ऑयल, और अर्गन ऑयल। ये ऑयल आपकी त्‍वचा के प्राकृतिक ऑयल प्रोडक्‍शन के संतुलन को बनाए रखने में मदद करते हैं और बिना ब्रेकआउट के नमी प्रदान करते हैं। स्‍क्‍वालेन और सनफ्लॉवर सीड ऑयल भी उत्‍कृष्‍ट विकल्‍प है, क्‍योंकि इनमें भी लाइटवेट, फास्‍ट ऑब्‍जॉर्बिंग नेचर और हाई एंटीऑक्‍सीडेंट गुण होते हैं। इन प्रमुख इंग्रीडिएंट्स वाले फेस ऑयल का चयन करके, आप अपनी त्‍वचा की चमक और हेल्‍थ को बढ़ा सकते हैं।

सर्दियों में करें इन फेस ऑयल का चुनाव

फेसऑयल करें चेहरे की देखभाल
mCaffeine Green Tea and Squalane Face Oil

एमकैफीन ग्रीन टी और स्‍क्‍वालेन फेस ऑयल

सौ प्रतिशत प्राकृतिक तरीके से प्राप्‍त स्‍क्‍वालेन से भरा यह फेस ऑयल 24 घंटे तक त्‍वचा को मॉइस्‍चराइजेशन प्रदान करता है। इसमें ग्रीन टी का भी मिश्रण है। यह फेस ऑयल त्‍वचा को लंबे समय तक हाइड्रेटेड रखने में मदद कर सकता है। यह ऑयल डार्क स्‍पॉट को कम करता है और त्‍वचा को शांत और कोमल बनाता है। फेस ऑयल में ग्रीन टी की ताजगी आपकी स्‍किन को ऊर्जावान बनाती है। अपनी तरह का अनूठा यह फेस ऑयल अपने क्विक ऑब्‍जॉर्बिंग और नॉन-स्टिकी नेचर के साथ दाग-धब्‍बों को कम करके त्‍वचा को बेदाग बनाता है। एंटी-इंफ्लेमटरी नेचर के कारण ग्रीन टी फ्री रेडिकल्‍स से लड़ती है। जोजोबा ऑयल डार्क स्‍पॉट को कम करता है और साथ ही यह अनईवन स्किन टोन में सुधार करता है। ये ऑलय पेटा सर्टिफाइड है और पैराबेन, एसएलएस और अन्‍य जहरीले इंग्रीडिएंट्स से मुक्‍त है।

बायोक्यूल रेडियंस ग्लो बूस्टिंग फेस ऑयल

बायोक्‍यूल रेडियंस ग्‍लो बूस्टिंग फेस ऑयल एक लाइटवेट मॉइस्‍चराइजिंग ऑयल है, जिसे शुद्ध प्राकृतिक तेलों के मिश्रण से तैयार किया गया है। यह ऑयल आपकी स्किन को रिपेयर कर उसे चमकदार बनाने का काम करता है। इसमें ओमेगा फैटी एसिड के साथ विटामिंस ए, सी और ई, लिपिड बैरियर की रक्षा करते हैं, कोलेजन सिंथेसिस को बढ़ावा देते हैं और स्किन सेल को दोबारा नए जैसा बनाने में मदद करते हैं। विटामिन सी और ए, रोजहिप, सी बकथ्रोन, ग्रेपसीड, कैलेनडुला, गोजी बेरी, हल्‍दी और एस्‍टैक्‍सैन्थिन ऑयल से भरपूर यह ऑयल त्‍वचा के काले धब्‍बों को कम करता है और त्‍वचा को एक समान बनाता है। यह ऑयल डर्माटोलॉजिकली टेस्‍टेड है। एल्‍कोहल, फ्रेगरेंस, मिनरल ऑयल, पैराबेंस, सिलिकॉन और सल्‍फेट से मुक्‍त है। 

वेदिक्‍स वीटा फेस ऑयल

एजिंग स्किन के लिए उपयुक्‍त वेदिक्‍स वीटा फेस ऑयल एक प्राकृतिक मॉइस्‍चराइजिंग और एंटीमाइक्रोबिअल ऑयल है, जो त्‍वचा को एजिंग, फाइन लाइंस और सैगिंग से बचाता है। यह एक आयुर्वेदिक फेस ऑयल है, जो रोम छिद्रों को खोलने और त्‍वचा को साफ करता है। यह ऑयल त्‍वचा को लचीला बनाने में भी मदद कर सकता है। इसका एंटीमाइक्रोबिअल गुण त्‍वचा के बैक्‍टीरियल और फंगल इनफेक्‍शन का उपचार करने में मदद करते हैं और बढ़ती उम्र के कारण दिखने वाले काले धब्‍बों को कम करते हैं। आयुर्वेदिक विशेषज्ञों द्वारा बने इस फेस ऑयल में पैराबेन, एसएलईसी, मिनरल ऑयल नहीं होता। सिलिकॉन और सल्‍फेट मुक्‍त होने के कारण यह सौ प्रतिशत सुरक्षित और प्रभावी है।

Also read: सर्दियों में सॉफ्ट, हाइड्रेटिंग और प्लंप स्किन पाने के लिए अपनाएं नेचुरल ब्यूटी टिप्स: Winter Natural Beauty Tips

बायोऑयल स्किनकेयर ऑयल

Bio Oil
Bio Oil Skincare Oil

हमारी स्किन वाटरप्रूफ होती है इसलिए क्रीम और लोशन ज्‍यादा प्रभावी नहीं होते हैं। इनमें 70 प्रतिशत पानी होता है, जो अवशोषित हो जाता है और इसलिए ये त्‍वचा को लंबे समय तक मॉइस्‍चराइज नहीं रख पाते हैं। वहीं दूसरी ओर ऑयल्‍स में लिपोहोलिक होते हैं, जिसका मतलब है कि ये हमारी त्‍वचा में गहराई तक जाते हैं और एक मोटी लेयर चढ़ा देते हैं। बायोऑयल के कमडोजेनिक गुण रोम छिद्रों को बंद होने से रोकेत हैं और त्‍वचा को अधिक प्रभावी ढंग से हाइड्रेट रखने में मदद करते हैं। यह क्‍लीनिकली टेस्‍टेड और साइंटिफिकली प्रूवन ऑयल है। सभी तरह की त्‍वचा के लिए बायो ऑयल स्किनकेयर ऑयल एकदम उपयुक्‍त है।

नैट हैबिट प्‍योर टरमरिक रोजहिप मुखालया फेस ऑयल

केवल कोल्‍ड प्रेस्‍ड ऑयल और प्राकृतिक जड़ीबूटी से बना यह ऑयल सौ प्रतिशत केमिकल और प्रिजरवेटिव फ्री है। इसमें किसी भी तरह के मिनरल ऑयल और पैराफि‍न का इस्‍तेमाल नहीं किया गया है। ये ऑयल वेजिटेबल ऑयल और आर्टिफि‍शियल फ्रेगरेंस से फ्री है। आयुर्वेदिक नुस्‍खों से तैयार यह फेस ऑयल त्‍वचा को दाग-धब्‍बों से मुक्‍त कर टैनिंग और सन डैमेज को ठीक कर सकता है। इसके अलावा ये पिगमेंटेशन को रोकने में भी मदद करता है। इसका विशेष फॉर्मूला त्‍वचा को पोषित कर जवां और लचीला बनाए रखने में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाता है।