OTT Release Of December 2024 : दिसंबर के पहले हफ्ते में कई सुपरहिट वेब सीरीज के नए सीजन और थिएटर में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली कई मूवीज अब ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज होने के लिए एकदम तैयार है। इस हफ्ते आलिया भट्ट की जिगरा से लेकर विकी विद्या का वो वाला वीडियो, अग्नि और मेजर मुकुंद वरदराजन और उनकी पत्नी इंदु रेबेका वर्गीस की सच्ची घटना पर आधारित फिल्म अमरन ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स और अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने जा रही हैं। ऐसे में आप भी दिसंबर के पहले वीकएंड को फैमिली और दोस्तों के साथ घर पर बढ़िया फिल्में देखकर बीता सकते हैं। आइए इस हफ्ते के न्यू ओटीटी रिलीज लिस्ट पर नजर डालते हैं।
Also Read : महिलाओं के रोल करके परेशान हो गया था ये एक्टर, 7 महीने तक ठुकराए कई ऑफर: Ali Asgar News
दिसंबर के पहले हफ्ते में ओटीटी पर रिलीज होने जा रही हैं, 2024 की मोस्ट पॉपुलर फिल्में
विकी विद्या का वो वाला वीडियो
नेशनल क्रश तृप्ति डिमरी, सुपरस्टार एक्टर राजकुमार राव और मल्लिका शहरावत की जबरदस्त कॉमेडी फिल्म “विकी विद्या का वो वाला वीडियो” 7 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। ये कहानी 1997 के विकी और विद्या की है, जिनकी पहली हनीमून नाइट का प्राइवेट वीडियो गलती से लीक हो जाता है। और कहानी उसी वीडियो इर्द-गिर्द घूमती नजर आती है। आप ये जबरदस्त कॉमेडी फिल्म Netflix पर देख सकते हैं।
आलिया भट्ट की फिल्म जिगरा
वेदांग रैना और सुपरस्टार एक्ट्रेस आलिया भट्ट की फिल्म जिगरा इस हफ्ते ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर 6 दिसंबर को रिलीज हो चुकी है। जिगरा कहानी है, एक छोटे भाई और बड़ी बहन के प्यार कि जो एक रिटायर्ड पुलिस ऑफिसर के साथ हाथ मिलाकर अकेले गैंगस्टर्स से लड़ती है। और अपने भाई को बचाने के लिए पूरी दुनिया से लड़ती है। आप भाई बहन के प्यार कि ये बेहतरीन फिल्म Netflix पर देख सकते हैं।
साई पल्लवी स्टारर अमरन
शिवाकार्तिकेयन और साई पल्लवी स्टारर फिल्म अमरन ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर 5 दिसंबर को रिलीज हो चुकी है। अमरन 2014 में शहीद हुए मेजर मुकुंद वरदराजन और उनकी पत्नी इंदु रेबेका वर्गीस की देशभक्ति और चुनौतियों की कहानी है। इस फिल्म में साई पल्लवी की एक्टिंग को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। आप ये बेहतरीन फिल्म Netflix पर देख सकते हैं।
मटका
1958 और 1982 में विशाखापत्तनम की पृष्ठभूमि को दर्शाती फिल्म मटका सच्ची घटना पर आधारित है। इस फिल्म में रतन खत्री का किरदार वरुण तेज द्वारा निभाया गया है। आप भी अंडरवर्ल्ड की खतरनाक दुनिया को करीब से देखना चाहते हैं, तो मटका जरूर देख सकते हैं। आप वरुण तेज, नवीन चंद्रा, अजय घोष, सलोनी असवानी, मीनाक्षी चौधरी और नोरा फतेही स्टारर फिल्म मटका Amazon Prime Video पर देख सकते हैं।
अग्नि
प्रतीक गांधी, संयमी खेर और जितेंद्र जोशी स्टार फिल्म अग्नि फायरमैन विट्ठल की कहानी पर आधारित है। जो फायर स्टेशन अधिकारी की भूमिका में नजर आ रहे हैं। अग्नि एक आम आदमी के कठिन परिश्रम, ईमानदारी और इज्जत की कहानी है। ये बेहतरीन फिल्म ओटीटी प्लेटफार्म अमेजॉन प्राइम वीडियो पर 6 दिसंबर को रिलीज हो चुकी है। आप भी फैमिली के साथ अग्नि को Amazon Prime Video पर देख सकते हैं।
