Monochrome Outfit Idea: जब बात ऑफिस में स्टाइलिंग की होती है तो आपको बेहद सोच-समझकर रेडी होना होता है। ऑफिस में आप अप-टू-डेट तो लगना चाहते ही हैं, साथ ही साथ आपका लुक प्रोफेशनल भी दिखना चाहिए। अधिकतर मल्टीनेशनल कंपनी में कलर व ड्रेस कोड होता है और वहां पर आपके पास स्टाइलिंग के ज्यादा ऑप्शन नहीं होते हैं। लेकिन अगर आपके ऑफिस में ड्रेस कोड नहीं है तो ऐसे में आप अपने लुक में काफी वैरिएशन कर सकती हैं।
हालांकि, ऑफिस में एक प्रोफेशनल और स्मार्ट लुक कैरी करने का सबसे अच्छा तरीका है मोनोक्रोम आउटफिट कैरी करना। मोनोक्रोम लुक में अमूमन एक ही कलर के अलग-अलग शेड के साथ प्ले किया जाता है। एक ही कलर होने का मतलब यह बिल्कुल भी नहीं होता है कि आपका लुक बोरिंग या अनप्रोफेशनल महसूस होगा। अगर आप खुद को स्मार्टली स्टाइल करती हैं और मोनोक्रोम लुक में कुछ छोटे-छोटे टिप्स को फॉलो करती हैं तो ऐसे में आप प्रोफेशनल लुक में भी स्टनिंग दिख सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही छोटे-छोटे टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप मोनोक्रोम आउटफिट में प्रोफेशनल लुक में कैरी कर सकती हैं-
समझदारी से चुनें कलर

जब आप ऑफिस लुक में मोनोक्रोम आउटफिट पहनने का मन बना रही हैं तो यह बेहद जरूरी है कि आप कलर को समझदारी से चुनें। ब्लैक, व्हाइट, बेज, ग्रे, या नेवी जैसे 1. न्यूट्रल टोन कलर ऑफिस के लिए परफेक्ट माने जाते हैं। ये कभी भी आउट ऑफ ट्रेन्ड नहीं होते हैं। साथ ही साथ, इसमें आपका लुक प्रोफेशनल लगता है। वहीं, अगर आप अपने लुक को एक फेमिनिन टच देना चाहती हैं तो सॉफ्ट पेस्टल्स जैसे ब्लश पिंक, पाउडर ब्लू, या मिंट ग्रीन ट्राय करें। इसमें आपका लुक बेहद ही रिफ्रेशिंग और एलीगेंट लगता है। ऑफिस लुक में आप कुछ डीप कलर्स जैसे डीप ग्रीन, बरगंडी, या प्लम जैसे कलर्स के साथ भी एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं। ध्यान दें कि ऑफिस लुक में बहुत ब्राइट या नियॉन कलर्स बिल्कुल अच्छे नहीं लगते हैं।
इस तरह करें स्टाइल

ऑफिस में आप अलग-अलग आउटफिट में खुद को स्टाइल कर सकती हैं और मोनोक्रोम लुक को एन्हान्स कर सकती हैं। मसलन, टेलर्ड शर्ट्स या सिल्क ब्लाउज़ ऑफिस के लिए बेस्ट रहते हैं। इसके साथ आप थोड़ा ऑफ-व्हाइट ब्लेज़र पहन सकती हैं। इसके अलावा, सॉफ्ट निटेड टॉप्स को मैचिंग ट्राउज़र्स के साथ पहन सकती हैं। जैसे, लाइट ग्रे स्वेटर के साथ डार्क ग्रे पैंट्स काफी अच्छी लगती हैं। ऑफिस लुक में खुद को स्टाइल करते हुए यह बेहद जरूरी है कि आप आउटफिट की डिटेलिंग पर भी उतना ही ध्यान दें। मसलन, हाइनेक या कॉलर्ड टॉप्स फॉर्मल लगते हैं। वहीं, बॉटम्स में आप स्ट्रेट-लेग, वाइड-लेग, या स्लिम-फिट पैंट्स आजमा सकती हैं। इसके अलावा, पेंसिल या ए-लाइन स्कर्ट्स हमेशा क्लासी लगती हैं। वहीं, बात अगर आउटरवियर की हो तो मोनोक्रोम लुक में ब्लेज़र या जैकेट्स चार चांद लगा देते हैं।
टेक्सचर के साथ हों एक्सपेरिमेंटल
मोनोक्रोम लुक को इंटरेस्टिंग बनाने के लिए अलग-अलग टेक्सचर के साथ प्ले कर सकती हैं। जैसे निटेड स्वेटर को स्ट्रक्चर्ड पैंट्स के साथ पहनें या फिर आप मैट फैब्रिक जैसे कॉटन के साथ शाइनी फैब्रिक जैसे सिल्क आदि को ट्राई कर सकती हैं।
लेयरिंग से दिखेंगी स्टनिंग
जब आप ऑफिस में मोनोक्रोम लुक कैरी करना चाहती हैं तो ऐसे में लेयरिंग करने की कोशिश करें। इससे आपका लुक बेहद ही क्लासी और एलीगेंट लगेगा। मसलन, आप अपने ऑफिस आउटफिट को मैचिंग ब्लेज़र, कार्डिगन या लॉन्ग कोट के साथ लेयर करें। अगर आप थोड़ा एक्सपेरिमेंटल होना चाहती हैं तो ऐसे में स्कार्फ या श्रग भी कैरी किया जा सकता है।
फिटिंग पर करें फोकस

अक्सर हम मोनोक्रोम लुक कैरी करते हैं, लेकिन उसमें बहुत अच्छे नहीं लगते हैं और इसके पीछे मुख्य कारण होता है फिटिंग। अगर आपका आउटफिट बहुत अधिक लूज या टाइट नहीं है तो इससे आपका लुक बेहद ही क्लासी लगता है। हमेशा ध्यान रखें कि ब्लेज़र और टॉप्स कंधों और कमर पर सही फिट होने चाहिए। बॉटम्स की लेंथ और फिटिंग भी सही रखें।
मौसम के अनुसार करें सलेक्ट
इस बात में कोई दोराय नहीं है कि मोनोक्रोम ऑफिस लुक हर मौसम में अच्छा लगता है, लेकिन आपको इसे सही तरह से कैरी करना आना चाहिए। सीजन के हिसाब से अपने लुक को एडजस्ट करना बेहद जरूरी है। मसलन, स्प्रिंग या समर सीजन में आप हल्के फैब्रिक जैसे लिनन या कॉटन से मोनोक्रोम लुक क्रिएट करें। इसमें भी आप पेस्टल कलर्स ट्राय करें। वहीं ठंड के मौसम में वूल, ट्वीड या कैशमीर जैसे हेवी फैब्रिक्स को सलेक्ट किया जा सकता है। इस मौसम में डार्क टोन जैसे बरगंडी या चारकोल काफी अच्छे लगते हैं।
एक्सेसरीज व मेकअप का रखें ध्यान

जब आप ऑफिस में मोनोक्रोम लुक कैरी कर रही हैं तो ऐसे में अपने लुक को परफेक्ट टच देने के लिए आप एक्सेसरीज व मेकअप का भी ख्याल रखें। मसलन, आप अपने आउटफिट से मैच करते हुए शूज़ पहनें। ऑफिस के लिए फ्लैट्स, लोफर्स या ब्लॉक हील्स परफेक्ट रहती हैं। वहीं, एक स्लीक बेल्ट पहनकर अपनी कमर को हाईलाइट करें। जब बात हैंडबैग्स की हो तो आप टोनल या मैचिंग बैग चुनें। अगर बैग का टेक्सचर अलग हो, तो आपका लुक और भी बेहतर लगता है। ऑफिस लुक में जूलरी को हमेशा सिंपल और मिनिमल ही रखें। वहीं, हेयर में आप क्लीन और पॉलिश्ड हेयरस्टाइल जैसे लो बन, स्लीक पोनीटेल या सॉफ्ट वेव्स बनाएं। मेकअप को हमेशा सॉफ्ट और न्यूट्रल रखें। अगर आपका आउटफिट कलर बोल्ड है, तो मेकअप मिनिमल रखें। अक्सर यह देखने में आता है कि मोनोक्रोम लुक में महिलाएं सिर्फ आउटफिट या उसके शेड्स पर ही ध्यान देते हैं, लेकिन इसके साथ-साथ आपको इन छोटी-छोटी डिटेलिंग का भी ख्याल रखना चाहिए।
