प्रिंटेड पैंट्स को इस तरह स्टाइल कर अपने लुक को बनाएं कूल: Printed Pants
Printed Pants Style

Printed Pants: हर लड़की अपने लुक्स के साथ एक्सपेरिमेंट करना बहुत पसंद करती है। उन्हें एक ही कपड़े बार-बार पहनना भी बिलकुल पसंद नहीं होता है इसलिए वो एक ही तरह के आउटफिट को अलग-अलग तरीके से पहनती हैं। इसलिए हर लड़की अपनी वॉर्डरोब में ऐसी चीज़ों को जरूर शामिल करती हैं जिसे कई तरीकों से स्टाइल किया जा सके। अगर आप भी अलग लुक चाहती हैं तो प्रिंटेड पैंट्स को अपने कलेक्शन में शामिल कर सकती हैं।

ये एक ऐसा आउटफिट है जिसे अलग तरीके से स्टाइल कर हर बार अलग लुक पाया जा सकता है। डिफरेंट कलर और प्रिंट्स के पैंन्ट्स को आप अलग अलग रंगों के साथ मैच करके पहन सकती हैं। आज हम आपको बताते हैं कि इसे आप किस तरह से स्टाइल कर सकते हैं।

यह भी देखे-स्प्रिंग सीजन में पहनें ये वेस्टर्न वियर, लुक्स में लग जाएंगे चार चांद: Spring Attire

व्हाइट बेसिक्स

 Pant Basics
White Pant Basics

इस तरह की प्रिंटेड पैंट्स में अगर आप कंफर्टेबल और लुक चाहती हैं तो आप इसे व्हाइट कलर के आउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं। शर्ट, टी शर्ट, टैंक टॉप किसी भी अपर के साथ इसे कैरी किया जा सकता है।

स्पोर्ट लुक

स्पोर्टी लुक चाहती हैं तो प्रिंटेड पैंट्स के साथ स्नीकर्स कैरी किए जा सकते हैं और फैमिनिन लुक के लिए इस पर स्टॉल डाला जा सकता है। दोनों ही बहुत खूबसूरत लगेंगे।

लेडी बॉस लुक

Lady Boss Pants
Lady Boss Printed Pants

अगर आपको यह लग रहा है कि प्रिंटेड पैंट्स को सिर्फ कैजुअल के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। आप इसे अपनी किसी ऑफिस पार्टी में पहन कर लेडी बॉस लुक भी क्रिएट कर सकती हैं। बस आपको इसे मैचिंग ब्लेजर के साथ कैरी करना होगा।

सॉलिड कलर

अगर आप कैजुअल लुक चाहती हैं और डे-आउटिंग पर जा रही हैं तो प्रिंटेड पेंट के साथ सॉलि़ड कलर प्लेन टॉप पहन सकती हैं। यह एक ऐसा स्टाइल है जो कभी भी फैशन से बाहर नहीं जाता है और हमेशा आपको स्टाइलिश बनाए रखता है। आप अगर इसे थोड़ा ज्यादा स्टाइलिश बनाना चाहती है तो इसे अलग-अलग बैंगल्स के साथ एनहांस कर सकती हैं।

मोनोक्रोम लुक

Monochrome
Monochrome Pants

प्रिंटेड पैंट को स्टाइल करने का यह बहुत ही शानदार तरीका है। आपको बस इससे मैचिंग टॉप के साथ कैरी करना है और बहुत ही खूबसूरत मोनोक्रोम लुक निखर कर आएगा। आप अपने हिसाब से ऑफ शोल्डर, हॉल्टर नेक, वन शोल्डर या फिर अपने बॉडी टाइप के हिसाब से इसका चुनाव कर सकती हैं।

डेनिम स्टाइल

सभी लोग डेनिम ऑन डेनिम पहनना ज्यादा पसंद करते हैं। प्रिंटेड टॉप के साथ डेनिम जींस पहनना कॉमन है लेकिन आपको एक बार प्रिंटेड पैंट के साथ डेनिम शर्ट पहन कर जरूर देखना चाहिए। बहुत ही क्लासी लगेगा और आप इससे कैजुअल वियर या फिर डे-आउटिंग के लिए पहन सकती हैं।

मैं रिचा मिश्रा तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट...