Karan Johar’s Dharma Productions: दुनिया की सबसे बड़ी वैक्सीन कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के ओनर अदार पूनावाला कुछ अलग करना चाहते हैं इसलिए अब इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का भी हिस्सा बनने जा रहे हैं. सुनने में आया है कि अदार पूनावाना धर्मा प्रोडक्शन के 50% हिस्सेदार होने जा रहे हैं. ये डील 1000 करोड़ रुपए में होगी. आज के समय में धर्मा प्रोडक्शन एंड टेलीविजन प्रोडक्शन की कुल वैल्यूएशन 2000 करोड़ की है. पूनावाला ये निवेश सेरेन प्रोडक्शंस के माध्यम से कर रहे हैं. बाकी की 50 % हिस्सेदारी करण जौहर के पास होगी. करण जौहर कंपनी के एक एग्जीक्यूटिव चेयरमैन की तरह रहेंगे. अपूर्व मेहता सीईओ होंगे. डील से पहले करण जौहर के पास धर्मा प्रोडक्शन की 90.7 फीसदी और उनकी मां हीरू जौहर के पास 9.24 फीसदी हिस्सेदारी थी.
Also read: करण जौहर को खलती है किसी खास इंसान की कमी,बयां किया अपना दर्द: Karan Johar Emotional Regret
क्यों उठ रहे हैं सवाल?
इस डील के बाद जो सबसे बड़ा सवाल है ,वो ये है कि आखिर करण जौहर को ये डील क्यों करनी पड़ी है? क्या धर्मा आने वाले दिनों के लिए कुछ और प्लानिंग कर रहा है? ये सवाल इसलिए भी उठ रहे हैं, क्योंकि कोविड-19 के बाद फिल्मों का बजट भले ही बढ़ गया हो, लेकिन कमाई उतनी नहीं हो रही है. कई फिल्में जिनका बजट अच्छा-खासा रहा है वो बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर रही हैं. जिसका असर ओवरऑल बॉलीवुड इंडस्ट्री में देखने को मिल रहा है जिसके कारण कई वितरक फिल्म के अधिकार ख़रीदने में हिचकिचाते है. अब बात सिर्फ धर्मा प्रोडक्शन की ही करें तो वित्त वर्ष 2023 में प्रॉफिट करीब 60 फीसदी कम हुआ और खर्चा 4 गुना से ज्यादा बढ़ गया था.
क्यों हुई ये डील?
कहा गया है कि करण जौहर बहुत समय से एक ऐसे हिस्सेदार की तलाश कर रहे थे, जिसके पास फिल्म मेकिंग में मदद करने के लिए अच्छा बजट पॉकेट हो, और करण खुद क्रिएटिव कंट्रोल अपने हाथ में रखें. पूनावाला के साथ ये डील करण जौहर की इसी प्लान का हिस्सा माना जा रहा है. पूनावाला की ओर से किया गया निवेश धर्मा प्रोडक्शन को आर्थिक मदद देगा जिससे बदलती कंज्यूमर की डिमांड को पूरा किया जा सकेगा. खासकर उस कंज्यूमर को ध्यान में रखा जाएगा जो डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर ज्यादा वक्त बिता रहा हैं. क्योंकि आजकल सिनेमा हॉल से ज्यादा लोग ओटीटी पर समय बिताना पसंद करते है.
