अक्षय कुमार के फैंस के लिए एक नई खबर है..
करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन ने सोशल मीडिया पर रिलीज को लेकर अपडेट दिया है। यह फिल्म अगले साल यानी 14 मार्च, 2025 को रिलीज़ होगी।
Akshay Kumar New Film: अक्षय कुमार के फैंस के लिए एक नई खबर है। वे करण जौहर के प्रोडक्शन तले एक नई फिल्म में नज़र आएंगे। अच्छी बात है कि इस फिल्म में उनके साथ आर. माधवन और अनन्या पांडे को भी कास्ट किया गया है। यह अनाम फिल्म भारत के प्रमुख बैरिस्टर सी. शंकरन नायर पर आधारित एक दमदार सोशल ड्रामा होगी। करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन ने सोशल मीडिया पर रिलीज को लेकर अपडेट दिया है। यह फिल्म अगले साल यानी 14 मार्च, 2025 को रिलीज़ होगी। फिल्म को करण सिंह त्यागी डायरेक्ट कर रहे हैं।
इंस्टाग्राम पोस्ट पर शेयर किया गया, ‘एक अनोखी कहानी, एक अनसुना सच’। इस पोस्ट में फिल्म को लेकर जानकारी दी गई है जिसमें लिखा गया है, ‘यह फिल्म नरसंहार को छिपाने की चौंकाने वाली घटना पर आधारित है, जिसने भारत के टॉप बैरिस्टर सी. शंकरन नायर को ब्रिटिश साम्राज्य के खिलाफ लड़ाई के लिए प्रेरित किया’। पोस्ट में यह भी लिखा गया, ‘यह फिल्म सच्ची घटना से प्रेरित है और रघु पलट और पुष्पा पलट की लिखी किताब ‘द केस दैट शूक द एम्पायर’ से रूपांतरित है।’
Also read: नेटफ्लिक्स और स्नैक ब्रांड 4700 बीसी ने लॉन्च किए नए फ्लेवर के पॉपकॉर्न
‘द केस दैट शूक द एम्पायर’ उस महत्वपूर्ण मुकदमे के असली पहलुओं को सामने लाता है, जो जलियांवाला बाग हत्याकांड से संबंधित है, जो भारत के स्वतंत्रता संघर्ष में एक महत्वपूर्ण मोड़ लेकर आया था।
