करण जौहर को खलती है किसी खास इंसान की कमी, बयां किया अपना दर्द: Karan Johar Emotional Regret
Karan Johar Emotional Regret

Karan Johar Emotional Regret: खुशमिजाज, जीवन को खुलकर जीने वाले, बेबाक, बिंदास करण जौहर को देखकर ऐसा नहीं लगता कि उनके जीवन में कोई कमी होगी। सफलता, शोहरत, दोस्‍त और परिवार सभी के साथ हंसते खिलखिलाते करण का व्‍यक्तित्‍व दूसरों को खुशियां देने वाला ही लगता है। करण ने अपने शो में कुछ ऐसा कहा जिसे देख उनके फैंस काफी दुखी हैं। ‘कॉफी विद करण’ के 8वें सीजन के पहले एपिसोड में दीपिका और रणवीर के रिश्‍ते और उनकी केमेस्‍ट्री देख करण खुद को रोक नहीं पाए। इस एपिसोड में करण अपने जीवन और रिश्‍ते के बारे में बात करते हुए भावुक हो गए। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फैंस भी उनके इस पहलू को देख भावुक हो रहे हैं।

करण को लगता है अजीब से खालीपन

‘कॉफी विद करण’ में यूं तो करण ज्‍यादातर सेलेब्‍स की जिंदगी से जुडे पहलुओं को बाहर लाने का काम करते हैं। लेकिन इस बार करण ने शो पर अपने जीवन से जुडी कुछ बातों को रणवीर और दीपिका के साथ शेअर किया। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वे कहते नजर आ रहे हैं कि मैं किसी रिलेशनश्पि में नहीं हूं। मैं सिंगल हूं। वे कहते हैं कि ऐसा लगता है कि तुम्‍हारे पास अपना कोई पार्टनर नहीं है जिससं तुम अपनी बातें शेअर कर सको। प्रतिदिन जब मैं सो कर उठता हूं तो मेरे मन में एक खालीपन महसूस होता है। मेरे पास मां हैं और बच्‍चे हैं। लेकिन वो इंसान जिसके साथ सोल कनेक्‍शन होता है। आगे वे कहते हैं कि मुझे पता है कि रिश्‍ते निभाना कठिन है। लेकिन मैं जब भी तुम लोगों को देखता हूं। तो लगता है कि कोई हो जिसका हाथ पकड़कर दिन की शुरूआत हो। अपने जीवन के कठिन समय को उसके साथ बिता सकूं। वे दीपिका और रणवीर से कहते हैं कि मैं तुम लोगों के लिए खुश हूं लेकिन मैं खुद को अकेला महसूस करता हूं। मुझे लगता है कि यहां प्रार्थना पूरी होती हैं। मैं चाहता हूं कि मेरी भी प्रार्थना यहां से सच हो सके। करण का ये वीडियो बेहद ही भावुक करने वाला है।

फैंस दे रहे करण का साथ

करण को वैसे तो सोशल मीडिया से ज्‍यादातर ट्रोलिंग और निगेटिव पब्लिसिटी ही मिली है। लेकिन इस बार फैंस उनके साथ खडे नजर आ रहे हैं। उनके एक फैन ने वीडियो शेअर कर लिखा कि इतनी बडी पसनैलिटी, सबकुछ है इनके पास फिर भी अकेलापन है जीवन में। मैं प्रार्थना करता हूं कि उन्‍हें पार्टनर मिल जाए जिसके साथ वो अपनी बातें शेअर कर सके। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा लोगों ने न जाने कितनी बार करण को उनकी सेक्शुअलिटि की वजह से ट्रोल किया है। लोग दूसरे का दर्द जाने बिना ही उन्‍हें ट्रोल करते रहते हैं। किसी को नहीं पता कि वे किस दर्द से गुजरे हैं। करण को शायद ही उम्‍मीद हो कि लोग उनके इस पहलू को समझेंगे। लेकिन न सिर्फ उनके फैंस बल्कि हम भी यही दुआ करेंगे कि उनके जीवन का ये खालीपन जल्‍द ही खत्‍म हो जाए।

निशा सिंह एक पत्रकार और लेखक हैं, जिनका जन्म उत्तर प्रदेश के कानपुर जिलेमें हुआ। दिल्‍ली और जयपुर में सीएनबीसी, टाइस ऑफ इंडिया और दैनिक भास्‍कर जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्‍थानों के साथ काम करने के साथ-साथ लिखने के शौक को हमेशा जिंदा...