Koffee With Karan 8 Episode: इंटरनेट सेंसेशन ऑरी अगर किसी जगह मौजूद हो और वहां कोई सनसनी न निकले ऐसा हो नहीं सकता। फिर बात अगर कॉफी विद करन शो की है तो कुछ बातें निकलना तो लाजमी सा है। शो के फाइनल एपिसोड में कुछ ऐसा ही देखने को मिला। जहां बहुत सी चौंकाने वाली बात सामने आई। ऑरी ने शो में खुलासा किया है कि वो फिलहाल 5 लोगों को एक साथ डेट कर रहे हैं। उन्होंने कहा मैं चीटर हूं। शो में ऑरी के अलावा कुशा कपिला , सुमुखी सुरैश, दानिश सैत, ओरहान अवतरमणि और तमनय भट्ट शामिल हुए। अक्सर करन लोगों को शो में ग्रि । करन ने हंसते हुए कहा ऐसा करता हूं कि मैं अपने ही शो से एग्जिट कर लेता हूं।
Also read: जानिए कौन है वो शख्स जो बॉलीवुड से लेकर अंबानी फैमिली के लिए है ख़ास: Orhan Awatramani Lifestyle
क्या खूब था जवाब
ऑरी ऑरी हैं। उनकी पर्सनेलिटी ऐसी है कि वो जब बोलते हैं तो बस एक जादू सा कर देते हैं। करण ने उनसे शो में एक सवाल किया कि आपने इंडस्ट्री में अपने डोपालिंर्ग्स के बारे बात की है? क्या ऐसे बहुत से लोग हैं जो कि आपके जैसे लगते हैं। इस सवाल पर ऑरी कहने लगे तो आप यह स्टेटमेंट देना चाहते हैं कि ऑरी यहां है ऑरी वहां है ऑरी हर जगह पर है? कुछ लोगों को लगता है कि ऑरी हर जगह पर है लेकिन भई मैं हर जगह पर नहीं हो सकता। वहीं मीम्स बनाने की बातपर उन्होंने कहा कि लोग मुझे मीम्स बना रहे हैं और उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता वो पैसे कमा रहे हैं और उन्हें ऐसा करने देना चाहिए।
अब अगले सीजन का होगा इंतजार
करण का शो हर बार ही मजेदार रहता है। शो इस बार 25 अक्टूबर से शुरु हुआ था। इसका फाइनल एपिसोड भी अच्छा रहा। हालांकि कहीं न कहीं करण जौहर पर नेपोटिज्म का आरोप लगा। शो में आए गेस्ट ने करण से पूछा कि ज्यादा दर्दनाक क्या है? आपको सभी स्टार किड को लॉन्च करने का मौका नहीं मिला। अब यह एक ईशारा था जो कहीं न कहीं करण समझ गए थे।
