Koffee with Karan 8: कॉफी विद करण का नया एपिसोड डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रहा है। इस एपिसोड में जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर पहली बार ‘कॉफी विद करण’ पर साथ आई हैं। हाल ही में खुशी ने ‘आर्चीज’ से एक्टिंग में कदम रखा है। इस एपिसोड में दोनों बहनों के बीच का स्ट्रांग बांड देखने को मिल रहा है। दोनों ने एक दूसरे का सपोर्ट करने के साथ साथ निजी जिंदगी के बारे में कई खुलासे किए। शो पर उन्होंने श्रीदेवी के गुजरने के बाद जिंदगी के उतार चढ़ाव के बारे में बात की। यही नहीं शो पर जाह्नवी अपने ब्वॉयफ्रैंड के बारे में करती नजर आईं तो वही खुशी को ब्वॉयफ्रैंड के बारे में सलाह भी देती दिखीं। कॉफी विद करण के गेम और रैपिड फायर राउंड में दोनों बहनों की चटपटी बातें और करण के अटपटे सवालों के मजेदार जवाब देखने को मिल रहे हैं। आइए आपको बताते हैं शो के कुछ लाजवाब पलों के बारे में।
Also read : जानें ‘दा आर्चीज़’ फेम खुशी कपूर से कौन शादी करना चाहता है: Khushi Kapoor Latest News
खुशी कपूर हैं बोनी कपूर की एनर्जी चार्जर
कॉफी विद करण पर सिबलिंग्स आएं और फैमिली और फेवरेट किड की बात न हो ऐसा कैसे हो सकता है। जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर ने शो पर फैमिली के बारे में बहुत सी मजेदार बातें की। दोनों पिता बोनी कपूर की सोशल मीडिया ऑबशेन से लेकर उनके फैशन ऑबशेसन के बारे में बड़ी ही दिलचस्पी से बातें करती नजर आईं। करण के बोनी के एयरपोर्ट लुक और इंस्टाग्राम पोस्ट के बारे में पूछने पर जाह्नवी बोलीं कि उनके अकाउंट पर बहुत सारे उनके फोटो हैं। हमारे फैमिली ग्रुप पर कई बार एक साथ 50-60 फोटोज आते हैं और वे सभी पापा के पोस्ट के होते हैं। वहीं बात भाई बहन की हो तो कौन पेरेंट्स का ज्यादा लाडला है इस बात की चर्चा न हो ऐसा हो ही नहीं सकता। इस बारे में बात करते हुए जाह्नवी न कहा कि खुशी को पापा हम सभी से ज्यादा प्यार करते हैं। कभी कभी वे काम को बीच में ही छोड़ कर खुशी के साथ खेलने के लिए आ जाते और थोड़ी देर में कहते अब मुझे एनर्जी मिल गई मैं वापस जा रहा हूं। मैं कहती हैलो मैं भी हूं यहां पर।
जाह्नवी नहीं चाहती कि खुशी का ब्वॉयफ्रैंड हो एक्टर
शो पर जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर के बीच बेहद ही खूबसूरत बॉन्ड देखने को मिला। दोनों एक दूसरे का गेम और रैपिड फायर में सपोर्ट करती नजर आईं। गेम के दौरान जाह्नवी की डेट के बारे में सवाल पूछने पर जाह्नवी खुशी ने कुछ जवाब नहीं दिया। उन्होंने बहन के सीक्रेट को सीक्रेट ही रहने दिया। हालांकि जाह्नवी ने खुद ही अपने ब्वॉयफ्रैंड का नाम शो पर कई बार लिया। वहीं शो पर खुशी से पूछे गए सवाल के जवाब में जाह्नवी कहती नजर आईं कि डोंट एंड अप विद द सेम गाय यू आर वर्किंग विद। जाह्नवी नहीं चाहती कि खुशी किसी एक्टर को डेट करें। हालांकि शो पर करण ने खुशी से पूछा कि क्या वे आर्चीज के कोस्टार वेदांग रैना को डेट कर रही हैं। इस पर भी जाह्नवी पहले बोंली कि कह दो ये गलत खबर है। खुशी ने भी उनकी बात मानी और जवाब दिया हम अच्छे दोस्त हैं। ये तो हम सभी जानते हैं कि इंडस्ट्री में अच्छे दोस्त के हिंट का क्रूा मतलब होता है। वैसे कुछ भी हो दोनों बहनों ने एपिसोड में अलग ही जान डाल दी। अगर आप इन बहनों की और भी मजेदार बातों को जानना चाहते हैं तो देख सकते हैं कॉफी विद करण 8।
