Shilpa Shetty
Shilpa Shetty

अपने शानदार फिगर को शो ऑफ करते हुए फिटनेस क्वीन एक बार फिर वापस आ गई हैं। यहां शिल्पा शेट्टी की बात की जा रही हैं, जो अपने बोल्ड और एलीगेंट फैशन के लिए जानी जाती हैं। कल रात यानी 26 मई को एक इवेंट के दौरान शिल्पा को मोनोक्रोम यानी क्लासिक ब्लैक एंड व्हाइट कॉम्बिनेशन में क्रॉप्ड जैकेट और लॉन्ग लेंथ स्कर्ट में देखा गया। शिल्पा के इस लुक ने एक बार फिर प्रूव कर दिया कि क्लासिक ब्लैक एंड व्हाइट ड्रेस कभी भी स्टाइल से बाहर नहीं जाती है। 

Shilpa Shetty
Shilpa Shetty

एक्ट्रेस और फिटनेस आइकन शिल्पा शेट्टी कल रात एक ऐसे आउटफिट में नजर आईं, जो ड्रामा और सॉफिस्टिकेशन दोनों का मिश्रण था। उन्होंने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी फ़ोटोज़ और वीडियो शेयर करते हुए अपने पोस्ट को कैप्शन दिया, “स्ले #ootd #vogue #winner #gratitude।” इस मिलिट्री मीट कॉउचर एस्थेटिक वाले इस आउटफिट को ब्रिटिश डिजाइनर हेलेन एंथनी ने डिजाइन किया है। एक रिच ब्लैक फैब्रिक से तैयार इस दो-पीस सेट को एक व्हाइट पाइपिंग के साथ बॉर्डर किया गया था, जो लुक में आर्किटेक्चरल एज ऐड कर रहा था। इसमें जैकेट पर स्टैंडआउट गोल्ड बटन और फॉक्स फ्लैप पॉकेट थे। 

क्रॉप्ड जैकेट ने उनके खूबसूरत एब्स को दिखाया। ड्रामेटिक कॉलर और फ्लेयर्ड कफ्स के साथ फ्रंट बटन डाउन डिजाइन ने मिलिट्री थीम को और भी शानदार बनाया। मैचिंग हाई वेस्ट स्कर्ट भी शानदार है और इसमें ओवरसाइज़्ड शर्ट कॉलर की तरह स्टाइल किया गया व्हाइट वेस्टबैंड है।

Shilpa Shetty Hairstyle
Shilpa Shetty Hairstyle

इस ड्रेस के साथ शिल्पा का हेयरस्टाइल परफेक्ट तरीके से मैच कर रहा था, जिसे सीमा माने ने क्रिएट किया था। वॉल्यूमिनस क्राउन के साथ स्लीक और ट्विस्टेड पोनीटेल शिल्पा के लुक में ड्रामा ऐड कर रहा है। हाई नेकलाइन और डीटेल्ड जैकेट के साथ मैच करते हुए उनके बालों को एक तरफ से अलग किया गया था और दूसरी तरफ उनके चेहरे पर वेव्स बन रही थीं।

हाई फैशन वाइब को बढ़ाते हुए उनकी एक्सेसरीज भी उतनी ही अट्रैक्टिव थीं। उन्होंने राउंड शेप में गोल्डन ईयर कफ़्स पहने थे, जो स्टेटमेंट पीस दिख रहे थे। नाखूनों पर व्हाइट कलर की नेल पॉलिश शानदार दिख रही थी, उनकी ड्रेस के साथ परफेक्ट तरीके से मैच कर रही थी।

Shilpa Shetty Makeup
Shilpa Shetty Makeup

अजय शेलार द्वारा किया गया उनका मेकअप हाइलाइटर से भरपूर था, लेकिन यह ओवर नहीं था। शाइनी, ब्रॉन्ज बेस और ल्यूमिनस स्किन ने उन्हें लुक को एन्हैन्स करके ग्लो बढ़ा दिया था। न्यूड लिप और विंग्ड आईलाइनर ने पूरे लुक को बैलेंस किया। स्टाइलिस्ट सुकृति ग्रोवर ने शिल्पा की स्टाइलिंग शानदार तरीके से की। 

शिल्पा लंबे समय से फैशनिस्टा रही हैं, जिन्हें अक्सर बोल्ड स्टाइल स्टेटमेंट के लिए जाना जाता है। चाहे वह रिस्की थाई हाई स्लिट्स हों, स्ट्रक्चर्ड ड्रेप्स या इंडो वेस्टर्न फ्यूजन साड़ियां, वह हमेशा अलग और कमाल दिखती हैं। अपनी टोंड फिजिक और एवरग्रीन खूबसूरती के लिए जानी जाने वाली शिल्पा हमेशा ऐसे सिलूएट अपनाती हैं, जो स्टाइलिंग के मामले में उनके मजबूत और सुडौल फ्रेम को एन्हैन्स करते हैं।

स्पर्धा रानी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज ने हिन्दी में एमए और वाईएमसीए से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। बीते 20 वर्षों से वे लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट लेखन में सक्रिय हैं। अपने करियर में कई प्रमुख सेलिब्रिटीज़ के इंटरव्यू...