Shreya Chaudhry Ethnic Looks : डियर माया, कमांडो और बंदिश बैंडिट्स जैसे सुपरहिट शोज में नजर आने वाली एक्ट्रेस श्रेया चौधरी आजकल बंदिश बैंडिट्स सीजन 2 के चलते सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी हुई हैं। एक्ट्रेस श्रेया चौधरी की वेब सीरीज “बंदिश बैंडिट्स सीजन 2” कुछ ही दिनों में 13 दिसंबर को प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली हैं। जिसके लिए शो के फैंस काफी एक्साइटेड हैं। एक्ट्रेस श्रेया चौधरी कोलकाता वेस्ट बंगाल की रहने वाली हैं। और असल जिंदगी में बेहद खूबसूरत और सुपर स्टाइलिश हैं। ऑनस्क्रीन बंदिश बैंडिट्स में अपनी खूबसूरती से सबका दिल जीतने वाली श्रेया चौधरी। आजकल अपने एथेनिक लुक्स के चलते सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। ऐसे में इस वेडिंग सीजन आप भी श्रेया के एथेनिक लुक्स देख आउटफिट इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
एक्ट्रेस श्रेया चौधरी के एथेनिक आउटफिट कलेक्शन से लें, ट्रेंडी लुक आइडियाज
गोल्डन ड्रिमी सिक्विन साड़ी
एक्ट्रेस श्रेया चौधरी ने इस लुक में ट्रेंडी गोल्ड और सिल्वर कलर की बेहद खूबसूरत सिक्विन साड़ी को हॉट स्ट्रैपी स्लीव्स हॉल्टर नेक ब्लाउज डिजाइन के साथ कैरी किया है। श्रेया चौधरी का ये साड़ी लुक सोशल मीडिया पर जमकर तारीफें बटोर रहा है। इस वेडिंग सीजन आप भी श्रेया का ये ट्रेंडी साड़ी लुक ट्राई करना चाहती हैं। तो न्यूड ब्राउन मेकअप लुक, गोल्डन इयररिंग्स और कर्ली हेयर स्टाइल के साथ स्टाइल कर सकती हैं।
वाइब्रेंट मॉडर्न प्रिंटेड ब्लू स्कर्ट
एक्ट्रेस श्रेया चौधरी का एथेनिक फैशन सेंस काफी यूनिक और स्टाइलिश है। ऐसे में श्रेया के इस लुक को बात करें तो उन्होंने इसमें बेहद खूबसूरत और ट्रेंडी मॉडर्न प्रिंटेड वाइब्रेंट ब्लू स्कर्ट को सुपर हॉट ब्लाउज के साथ कैरी किया है। खास वेडिंग इवेंट्स पर आप भी श्रेया की तरह मॉडर्न एथेनिक आउटफिट स्टाइल करना चाहती हैं। तो श्रेया के इस लुक से इंस्पिरेशन लेकर लुक रीक्रिएट कर सकती हैं। ध्यान रखें इस आउटफिट के साथ हैवी इयररिंग्स और ब्राउन मेकअप एकदम परफेक्ट लग सकते हैं।
मिनिमल फ्लोरल प्रिंटेड सूट
एक्ट्रेस श्रेया चौधरी काफी सिंपल और सटक एथेनिक आउटफिट्स स्टाइल करना पसंद करती हैं। इस लुक में उन्होंने बेहद खूबसूरत मेंहदी ग्रीन कलर के फ्लोरल प्रिंटेड सूट को प्लेन पेंट और मैचिंग दुपट्टे के साथ कैरी किया है। श्रेया चौधरी इस मिनिमल एथेनिक लुक में काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं। आप भी श्रेया की तरह सिंपल और सटल आउटफिट स्टाइल करना चाहती हैं। तो सिंपल सूट को नो मेकअप लुक और गोल्डन जूतियों के साथ कैरी कर सकती हैं।
डस्की पिंक लहंगा चोली
कोई भी एथेनिक लुकबुक एक खूबसूरत लहंगा-चोली के बिना कैसे पूरी हो सकती है। एक्ट्रेस श्रेया चौधरी इस लुक में डस्की पिंक और कई पेस्टल कलर के इस बेहद खूबसूरत लहंगे को डीप वी नेक ब्लाउज और मैचिंग दुपट्टे के साथ कैरी करती नजर आ रही हैं। श्रेया ने इस लहंगा लुक को हैवी चोकर सेट और ग्लोइंग मेकअप लुक के साथ कंप्लीट किया है। आप भी श्रेया से इंस्पिरेशन लेकर लुक रीक्रिएट कर सकती हैं।
हॉट रेड इंडोवेस्टर्न धोती लुक
सुपर स्टाइलिश एक्ट्रेस श्रेया चौधरी ने इस लुक में काफी खूबसूरत और सुपर ट्रेंडी हॉट रेड इंडोवेस्टर्न ड्रेस को बेहद खूबसूरत पिंकिश मेकअप के साथ कैरी किया है। श्रेया ने इस लुक में धोती ड्रेप स्कर्ट के साथ कॉरसेट ब्लाउज को कैरी किया है। इस तरह के आउटफिट आजकल सेलिब्रिटीज के बीच काफी पॉपुलर है। आप भी श्रेया का ये हॉट रेड आउटफिट ग्लोइंग मेकअप, स्ट्रेट हेयर स्टाइल और ग्रीन कंट्रास्ट चोकर सेट के साथ स्टाइल कर सकती हैं।
