Ruhani Sharma Trendy Saree Looks
Ruhani Sharma Saree Collection

Ruhani Sharma Trendy Saree: तमिल फिल्म कदेसी बेंच कार्थी से अपने करियर की शुरुआत करने वाली तेलगु एक्ट्रेस और मॉडल रूहानी शर्मा नुटोक्का जिल्लाला अंडागाडू और द फर्स्ट केस जैसी सुपरहिट फिल्म देने के साथ-साथ कई हिट पंजाबी एल्बम में भी नजर आ चुकी हैं। रूहानी शर्मा अपनी बेहतरीन एक्टिंग के साथ-साथ अपने यूनिक फैशन सेंस और स्टाइलिश अंदाज के लिए पसंद की जाती हैं। हिमाचल प्रदेश के सोलन में पली बढ़ी रूहानी शर्मा अपनी असल जिंदगी में भी बेहद खूबसूरत और सुपर स्टाइलिश हैं। रूहानी शर्मा रियल लाइफ में साड़ी स्टाइल करना बहुत पसंद करती हैं। ऐसे में आप भी रूहानी के एथेनिक वार्डरोब से कुछ बेहतरीन साड़ी इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

Also Read : वेडिंग सीजन में लहंगा स्टाइल करते समय बेली फैट छिपाने के लिए आजमाएं 5 बेस्ट ट्रिक्स: Hide Belly Fat In Lehenga

एक्ट्रेस रूहानी शर्मा के खूबसूरत और सुपर ट्रेंडी साड़ी लुक्स देख लें इंस्पिरेशन

मॉडर्न रामा ग्रीन साड़ी

एक्ट्रेस रूहानी शर्मा इस बेहद खूबसूरत रामा ग्रीन कलर की ऑर्गेंजा साड़ी में काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं। रूहानी ने इस सिंपल प्लेन साड़ी को मॉडर्न डीप वी नेक कट स्लीव्स कंट्रास्ट मिंट ग्रीन कलर के ब्लाउज के साथ पेयर किया है। आजकल इस तरह के मॉडर्न साड़ी लुक्स सेलिब्रिटीज के बीच काफी पॉपुलर और ट्रेंडी हैं। आप भी रूहानी का ये साड़ी लुक ग्लोइंग न्यूड मेकअप और बढ़िया हेयर स्टाइल के साथ ट्राई कर सकती हैं।

खूबसूरत पिंक सिल्क साड़ी

किसी भी खास पार्टी फंक्शन या इवेंट पर एफर्टलेसली ग्रेसफुल और सबसे अलग नजर आना चाहती हैं। तो एक्ट्रेस रूहानी शर्मा का ये पिंक साड़ी लुक देखकर इंस्पिरेशन ले सकती हैं। अपनी रूहानी ने सॉफ्ट सिल्क फैब्रिक की लाइट पिंक साड़ी को स्ट्रैपी स्लीव्स डीप यू नेक ब्लाउज के साथ कैरी किया है। आप भी रूहानी शर्मा का ये साड़ी लुक मैसी बन, पिंक ग्लोइंग मेकअप और कंट्रास्ट ग्रीन ज्वेलरी के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

वाइब्रेंट पर्पल कॉटन साड़ी

एक्ट्रेस रूहानी शर्मा ने इस लुक में बेहद खूबसूरत वाइब्रेंट पर्पल कलर की कॉटन साड़ी को क्लासिक हाफ स्लीव्स ब्लाउज के साथ कैरी किया है। रूहानी का ये लुक काफी सिंपल और एलिगेंट है। आप भी खास दिन पर खूबसूरत और मिनिमल साड़ी लुक क्रिएट करना चाहती हैं। तो रूहानी के पर्पल साड़ी लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। कॉटन साड़ी के साथ रूहानी की तरह मैसी हेयर स्टाइल और सिल्वर ऑक्सिडाइज्ड झुमके स्टाइल कर लुक कंप्लीट करें।

ग्लैमरस व्हाइट सिक्विन साड़ी

खास नाइट वेडिंग पार्टीज और स्पेशल इवेंट्स पर सबसे खूबसूरत और स्टाइलिश नजर आने के लिए ट्रेंडी साड़ी की तलाश में हैं। तो एक्ट्रेस रूहानी शर्मा की ये खूबसूरत और ट्रेंडी साड़ी देख इंस्पिरेशन ले सकती हैं। इस लुक में रूहानी ने व्हाइट सिक्विन साड़ी को स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज डिजाइन के साथ कैरी किया है। आप भी रूहानी के इस साड़ी लुक को लो बन हेयर स्टाइल और हैवी गोल्डन ज्वेलरी के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

ट्रेडिशनल ब्लैक कांजीवरम साड़ी

एक्ट्रेस रूहानी शर्मा इंडस्ट्री में अपने खूबसूरत साड़ी लुक्स को लेकर काफी पॉपुलर हैं। ऐसे में रूहानी के इस लुक की बात करें तो उन्होंने क्लासिक ब्लैक कलर की खूबसूरत कांजीवरम साड़ी को मॉडर्न स्ट्रैपी स्लीव्स ब्लाउज के साथ कैरी किया है। इस तरह की ट्रेडिशन साड़ी किसी भी खास इवेंट पर स्टाइल कर खूबसूरत लुक क्रिएट कर सकती हैं। आप भी रूहानी की तरह टाइट ब्रेडिड हेयर स्टाइल के साथ फ्रेश गुलाब और गोल्डन झुमकों से लुक ट्राई कर सकती हैं।

मैं रेनुका गोस्वामी, विगत पांच वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। डिजिटल पत्रकारिता में एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और हेल्थ पर लेखन का अनुभव और रुचि है, वर्तमान में गृहलक्ष्मी टीम का हिस्सा हूं। पत्रकारिता में स्नातक...