Best Hacks For Wedding Season
Tips To Hide Belly Fat In Lehenga

Tips To Hide Belly Fat In Lehenga: अधिकतर महिलाओं के लिए बेली फैट एक बड़ी समस्या है। क्योंकि बेली फैट और बॉडी इनसिक्योरिटी के कारण खास इवेंट्स पर फिटेड कपड़े या लहंगा चोली आदि स्टाइल करना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन हो जाता है। ऐसे में वेडिंग सीजन की बात करें तो वेस्ट लाइन का अनवांटेड फैट किसी भी स्टाइलिश आउटफिट की खूबसूरती को खराब कर सकता है। इस वेडिंग सीजन आप भी अपने खूबसूरत ट्रेडीशनल आउटफिट्स को फ्लालेस तरीके से स्टाइल करना चाहती हैं। तो कुछ बेहद आसान और स्मार्ट फैशन हैक्स फॉलो कर सकती हैं। आज हम आपके लिए बैली फैट छिपाने के बेहद आसान टिप्स लेकर आए हैं। जिन्हें फॉलो कर आप इस वेडिंग सीजन खास इवेंट्स पर मनचाहा आउटफिट स्टाइल कर सकती हैं।

Also read : शादी में मुड़-मुड़ कर आपको देखेंगे लोग, दुल्हन से सुंदर लगेंगी आप जब ट्राई करेंगी सोनाली बेंद्रे की स्टाइल: Celebrity Suit Design

5 टिप्स फॉलो कर बेली फैट के साथ स्मार्टली करें लहंगा स्टाइल, दिखेंगी बला की खूबसूरत : Tips To Hide Belly Fat In Lehenga

Tips To Hide Belly Fat In Lehenga

लहंगे के साथ पेयर करें शेपवियर

वेडिंग सीजन में बेली फैट को छिपाने और फ्लालेस दिखाने के लिए आपको लहंगे के नीचे अच्छा शेपवियर जरूर वियर करना चाहिए। लहंगे के अंदर शेपवियर पहनने से बेली फैट को आसानी से शेप मिलती है। और मिडसेक्शन फैट छिपाया जा सकता है। लहंगे के साथ शेपवियर स्टाइल करते समय ख्याल रखें कि शेपवियर का फैब्रिक थिन और कंफर्टेबल हो। जिससे आप लंबे समय तक आसानी से लहंगा कैरी कर सकें।

बेली फैट के लिए चुनें हाई वेस्टेड लहंगा

हाई वेस्टेड लहंगा बेली फैट को छुपाने का सबसे स्टाइलिश और बेहतरीन ऑप्शन है। हाई वेस्टेड लहंगा मिडसेक्शन फैट को शेप देने के साथ वेस्टलाइन को डिफाइन कर सकता है। जिससे आपको एक स्लिमिंग इफेक्ट मिलता है। और बल्की पेट से अटेंशन हट जाता है। जिससे आप कॉन्फिडेंट महसूस करती हैं और स्टनिंग नजर आती हैं। इस वेडिंग सीजन बेली फैट के साथ खूबसूरत दिखने के लिए हाई वेस्टेड लहंगा चुन सकती हैं।

फैट छिपाने के लिए चुनें केवल डार्क शेड्स

डार्क शेड्स आउटफिट्स बेली फैट को स्मार्टली छिपाने का सबसे आसान और बेहतरीन तरीका है। डीप बैरी, ब्लैक, रॉयल ब्लू, डार्क वाइन और डीप पर्पल जैसे डार्क शेड्स आपको स्लिमिंग इफेक्ट देते हैं। ऐसे में इस वेडिंग सीजन आप भी मिड सेक्शन फैट को हटाने के लिए इस तरह के डार्क शेड्स में लहंगा चुन सकती हैं। डार्क शेड्स विंटर वेडिंग्स में खूबसूरत दिखने के साथ-साथ आपको कॉन्फिडेंट और फैशनेबल फील दे सकते हैं।

लहंगा चुनते समय दें एंब्रॉयडरी पर ध्यान

फैशन एक्सपर्ट्स के अनुसार बेली फैट को स्मार्टली मिनिमाइज करने के लिए लहंगा चुनते समय रंग और एंब्रॉयडरी का खास ख्याल रखना चाहिए। ऐसे में आपको बता दें, मिड सेक्शन फैट से अटेंशन हटाने के लिए आपको लाइट और सटल एंब्रॉयडरी डिजाइंस और पैटर्न ही चुनने चाहिए। लाइट और डेलिकेट एंब्रॉयडरी पैटर्न बेली फैट से अटेंशन डायवर्ट कर आपको स्लिमिंग इफेक्ट दे सकते हैं।

लहंगे के साथ चुनें सही दुपट्टा ड्रेपिंग स्टाइल

लहंगे में स्लिम दिखने और बेली फैट को छिपाने के लिए दुपट्टे का ड्रेपिंग स्टाइल स्मार्टली चुनना चाहिए। इसके लिए आप लहंगे के साथ लाइट वेट दुपट्टे के बजाय हैवी दुपट्टे को मिड सेक्शन छिपाते हुए फैब्रिक को फ्लाई इफेक्ट देकर लेयर में ड्रेपिंग करनी चाहिए। इस तरह दुपट्टा ड्रेपिंग स्टाइल मिड सेक्शन फैट को आसानी से स्लिम लुक दे सकते हैं। आप भी लहंगे के साथ ये स्टाइल कैरी कर सकती हैं।

मैं रेनुका गोस्वामी, विगत पांच वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। डिजिटल पत्रकारिता में एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और हेल्थ पर लेखन का अनुभव और रुचि है, वर्तमान में गृहलक्ष्मी टीम का हिस्सा हूं। पत्रकारिता में स्नातक...