Bollywood Inspired Blouse Designs
Bollywood Fashion Lookbook

Bollywood Inspired Blouse: क्या आप भी इस वेडिंग सीजन अपनी सबसे खूबसूरत और पसंदीदा साड़ी को स्टाइल करने के लिए लेटेस्ट स्टाइलिश ब्लाउज डिजाइन की तलाश में हैं…? अगर हां, तो बेफिक्र हो जाइए क्योंकि आज हम आपके लिए सुपर स्टाइलिश बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के क्लोसेट से कुछ बेहद खूबसूरत और ट्रेंडी ब्लाउज डिजाइंस के ऑप्शंस लेकर आए हैं। जिन्हें देखकर आप वेडिंग आउटफिट इंस्पिरेशन ले सकती हैं। बी-टाउन की खूबसूरत एक्ट्रेसेज आए दिन सोशल मीडिया पर नए फैशन ट्रेंड्स सेट करती नजर आती हैं। ऐसे में आप भी अपने एथेनिक लुक्स को एलिवेट करने के लिए जाह्नवी से लेकर सारा और मीरा राजपूत तक सभी के लुक्स को देखकर वेडिंग सीजन के लिए इंस्पिरेशन ले सकती हैं। आइए बी-टाउन सेलेब्स के कुछ लेटेस्ट ब्लाउज डिजाइंस पर नजर डालते हैं।

Also read: वेडिंग सीजन में लहंगा स्टाइल करते समय बेली फैट छिपाने के लिए आजमाएं 5 बेस्ट ट्रिक्स: Hide Belly Fat In Lehenga

वेडिंग सीजन में बॉलीवुड ब्यूटीज के लेटेस्ट ब्लाउज डिजाइंस से करें एथेनिक लुक एलिवेट

कियारा आडवाणी का वेलवेट ब्लाउज

बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने इस लुक में बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश साड़ी कम लहंगे को सुपर ट्रेंडी “क्रॉप्ड कॉरसेट ब्लाउज” डिजाइन के साथ पेयर किया है। आजकल ये जेन जी फैशनेबल ब्लाउज डिजाइन काफी ट्रेंडी और पॉपुलर है। जिसे आप किसी भी शादी फंक्शन या रिसेप्शन पार्टी में अपने साड़ी और लहंगे को एलिवेट करने के लिए जरूर ट्राई कर सकती हैं।

शर्वरी वाघ का ट्रेंडी गोल्ड बैकलेस ब्लाउज

मुंजिया एक्ट्रेस शर्वरी वाघ अपने यूनिक लुक्स से सोशल मीडिया पर अक्सर सुर्खियां बटोरती नजर आती हैं। इस लुक में शर्वरी के ब्लाउज की बात करें तो उन्होंने संदीप खोसला का डिजाइनर ग्लिटरी गोल्डन बैकलेस ब्लाउज बेहद खूबसूरत और कलरफुल सिल्क लहंगे के साथ कैरी किया है। आप भी वेडिंग सीजन में इस तरह का ट्रेंडी लुक क्रिएट करना चाहती हैं, तो शर्वरी से इंस्पिरेशन ले सकते हैं।

जाह्नवी कपूर का डायमंड नेक ब्लाउज

बॉलीवुड इंडस्ट्री की फैशन दीवा सुपर स्टार एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर अपने यूनिक ट्रेडिशनल लुक्स से नए फैशन ट्रेंड्स सेट करती रहती हैं। इस लुक में जाह्नवी ने ट्रेडिशनल लहंगे को डायमंड नेक ब्लाउज डिजाइन के साथ कैरी किया है। आप भी खास वेडिंग पर सबसे हटके कुछ अलग ट्राई करना चाहती हैं, तो जाह्नवी के ब्लाउज से इंस्पिरेशन लेकर ब्लाउज कस्टमाइज करवा सकती हैं।

सारा अली का क्लासिक चोली ब्लाउज

बॉलीवुड की सबसे चुलबुली ऐक्ट्रेस सारा अली खान अपने एथेनिक लुक्स से अक्सर लोगों का दिल चुरा लेती हैं। इस लुक में सारा के ब्लाउज डिजाइन की बात करें तो उन्होंने कंटेंपररी स्टाइल में डीप पर्पल कलर के स्वीटहार्ट नेक ट्रेडिशनल हॉफ स्लीव्स बैकलेस ब्लाउज डिजाइन को कैरी किया है। आप भी वेडिंग सीजन में क्लासिक और ट्रेडिशनल ब्लाउज के साथ लहंगा या साड़ी स्टाइल करना चाहती हैं। तो सारा अली खान से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

मीरा राजपूत का खास प्लंगिंग नेक ब्लाउज

बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत स्टाइल और फैशन में मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेसेज को भी पीछे छोड़ती हैं। और हर लुक में बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश नजर आता हैं। ऐसे में मीरा के ब्लाउज डिजाइन की बात करें तो उन्होंने इस लुक में गोल्डन शिमरी प्लंगिंग नेक ब्लाउज डिजाइन कैरी किया है। जिसे आप किसी भी साड़ी या लहंगे के साथ पेयर कर ट्राई कर सकती हैं।

मैं रेनुका गोस्वामी, विगत पांच वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। डिजिटल पत्रकारिता में एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और हेल्थ पर लेखन का अनुभव और रुचि है, वर्तमान में गृहलक्ष्मी टीम का हिस्सा हूं। पत्रकारिता में स्नातक...