वेडिंग सीजन में रेगुलर एथेनिक के बजाय करें अनन्या पांडे के स्टाइलिश इंडोवेस्टर्न लुक्स ट्राई: Indo Western Looks By Ananya Pandey
Ananya Pandey Wedding Looks

Indo Western Looks By Ananya Pandey: वेडिंग सीजन बढ़िया हैवी ट्रेडिशनल आउटफिट्स के साथ-साथ सुपर ट्रेंडी फ्यूजन फैशन या इंडो वेस्टर्न आउटफिट्स को स्टाइल करने का बेस्ट समय होता है। ऐसे में अगर आप भी इस वेडिंग सीजन के लिए रेगुलर ट्रेडिशनल आउटफिट्स के बजाय कुछ हटकर ट्रेंडी और स्टाइलिश इंडोवेस्टर्न लुक्स क्रिएट करना का सोच रही हैं। तो बॉलीवुड की ‘बे’ या फैशन आइकॉन एक्ट्रेस अनन्या पांडे के एफर्टलेस इंडोवेस्टर्न एथेनिक वियर से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। स्पार्कलिंग शीर साड़ी से लेकर ट्रेंडी कोरसेट और जैकेट्स तक अनन्या पांडे का हर लुक बिल्कुल खास है। जिसे आप किसी भी खास इवेंट पर स्टाइल कर सबसे डिफरेंट नजर आ सकती हैं। आइए अनन्या के बेस्ट लुक्स पर नजर डालते हैं।

Also read: इस वेडिंग सीजन बॉलीवुड इंस्पायर्ड ब्लाउज डिजाइंस से इंस्पिरेशन ले दिखें स्टाइलिश: Bollywood Inspired Blouse

एक्ट्रेस अनन्या पांडे के स्टाइलिश इंडोवेस्टर्न आउटफिट्स से इंस्पिरेशन ले करें लुक रीक्रिएट

सुपर ट्रेंडी इंडोवेस्टर्न साड़ी लुक

इस लुक में अनन्या पांडे ने बेहद खूबसूरत पिंक कलर की इंडोवेस्टर्न साड़ी को सुपर स्टाइलिश मॉडर्न डीप वी नेक ब्लाउज के साथ कैरी किया है। आजकल ये आउटफिट सेलिब्रिटीज के बीच काफी ट्रेंड कर रहा है। और कई एक्ट्रेसेज इसे सोशल मीडिया पर स्टाइल करते नजर आ रही हैं। आप भी अनन्या के लुक से इंस्पिरेशन लेकर खूबसूरत ज्वेलरी और ग्लोइंग मेकअप के साथ इस आउटफिट को ट्राई कर सकती हैं।

इंडोवेस्टर्न ड्रेप्ड स्कर्ट विद स्टाइलिश केप

एक्ट्रेस अनन्या पांडे का स्टाइल और फैशन सेंस काफी यूनिक और वर्सेटाइल है। ऐसे में अनन्या के आउटफिट की बात करें तो उन्होंने मॉडर्न टच के साथ ये बेहद खूबसूरत लॉन्ग ड्रेप्ड स्कर्ट के साथ डीप वी नेक स्ट्रैपी स्लीव्स क्रॉप टॉप कैरी किया है।अनन्या ने इस लाइट वेट आउटफिट को खास वेडिंग लुक देने के लिए स्टाइलिश हैवी एंब्रॉयडरी वाले केप के साथ पेयर किया है। आप भी अनन्या की तरह मॉडर्न इंडो वेस्टर्न ट्राई करना चाहती हैं, तो इस लुक को हैवी इयररिंग्स और फ्लैट्स के साथ रीक्रिएट कर सकती हैं।

लॉन्ग स्ट्रेट शरारा विद सुपर हॉट ब्लाउज

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे आजकल सोशल मीडिया पर अपने लुक्स के चलते काफी पसंद की जाती हैं। ऐसे में अनन्या के इस लुक की बात करें तो उन्होंने बेहद स्टाइलिश और फैशनेबल लॉन्ग स्ट्रेट शरारा पैंट्स के साथ सुपर हॉट मॉडर्न डिजाइनर ब्लाउज को कैरी किया है। आप अनन्या के इस खूबसूरत आउटफिट को ग्लोइंग मेकअप और ज्वेलरी के साथ कॉकटेल पार्टी या संगीत फंक्शन पर स्टाइल कर सबसे डिफरेंट और स्टाइलिश नजर आ सकती हैं।

फिश टेल स्टाइल लहंगा चोली

खास वेडिंग फंक्शन के लिए यूनिक और खास के साथ कुछ हैवी स्टाइल करना चाहती हैं। तो एक्ट्रेस अनन्या पांडे का ये लुक रीक्रिएट कर सकती हैं। इस लुक में अनन्या ने बेहद खूबसूरत येलो कलर के फिशटेल स्टाइल लॉन्ग स्कर्ट को बैकलेस ब्लाउज और मैचिंग दुपट्टे के साथ कैरी किया है। अनन्या पांडे इस लुक में काफी स्टाइलिश और खूबसूरत नजर आ रही हैं। आप भी अनन्या का ये आउटफिट कंट्रास्ट ग्रीन ज्वेलरी और मैसी बन हेयर स्टाइल के साथ ट्राई कर सकती हैं।

गोल्डन साड़ी विद ऑफ शोल्डर ब्लाउज

एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने इस लुक में बेहद खूबसूरत गोल्डन शिमरी साड़ी स्टाइल ड्रेस को मैचिंग ऑफ शोल्डर ब्लाउज के साथ कैरी किया है। अनन्या पांडे इस लुक में काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं और उनका ये स्टाइलिश लुक सोशल मीडिया पर जमकर तारीफें बटोर रहा है। आप भी अनन्या की तरह इस ट्रेंडी और स्टाइलिश इंडोवेस्टर्न आउटफिट को गोल्डन ज्वेलरी और शिमरी मेकअप लुक के साथ ट्राई कर सकती हैं।

मैं रेनुका गोस्वामी, विगत पांच वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। डिजिटल पत्रकारिता में एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और हेल्थ पर लेखन का अनुभव और रुचि है, वर्तमान में गृहलक्ष्मी टीम का हिस्सा हूं। पत्रकारिता में स्नातक...