Nail Straightener
Nail Straightener

Nail Straightener: नाखून किसी भी महिला की खूबसूरती में चार-चांद लगाते हैं। अमूमन यह देखने में आता है कि महिलाएं नाखून को लंबा करने और उस पर तरह-तरह के नेल आर्ट करना काफी पसंद करती हैं। लेकिन ऐसी भी कई महिलाएं हैं, जिन्हें नाखून नेचुरली काफी कमजोर होते हैं और ऐसे में जब वे थोड़े बढ़ते भी हैं, तो तुरंत टूट जाते हैं। इसलिए, महिलाएं नेल एक्सटेंशन करवाती हैं। हालांकि, यह एक महंगा प्रोसेस है और इससे कहीं ना कहीं आपके नेल्स और भी ज्यादा कमजोर होते हैं।

हो सकता है कि आपका नाम भी ऐसी ही महिलाओं की लिस्ट में आता हो, जिनके नेल्स नेचुरली कमजोर होते हैं और फिर वे उन्हें खूबसूरत नल एक्सटेंशन का सहारा लेती हैं। हालांकि, अब आपको ऐसा करने की जरूरत नहीं है और ना ही मार्केट में मिलने वाले किसी महंगे नेल केयर प्रोडक्ट में इनवेस्ट करने की जरूरत है। अगर आप चाहें तो खुद घर पर ही नेल स्ट्रेन्थनर बनाकर तैयार कर सकती हैं। इन्हें आप अपनी किचन या बाथरूम में पहले से ही मौजूद चीजों की मदद से तैयार कर सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ बेहतरीन नेचुरल नेल स्ट्रेंथनर के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें घर पर बेहद आसानी से तैयार किया जा सकता है-

जब आपके नाखूनों को पोषण देने और उन्हें मज़बूत बनाने की बात आती है, तो जैतून के तेल और नींबू के रस से बेहतर शायद ही आपको कोई दूसरा ऑप्शन मिले। जैतून के तेल में हेल्दी फैट्स और एंटी-ऑक्सीडेंट होते हैं, जो आपके नाखूनों को गहराई से हाइड्रेट और कंडीशन करते हैं। जिसकी वजह से उनके टूटने की संभावना कम हो जाती है। दूसरी ओर, नींबू के रस में प्राकृतिक ब्लीचिंग गुण होते हैं जो आपके नाखूनों को चमकाने और किसी भी पीलेपन को दूर करने में मदद कर सकते हैं।

  • 1 बड़ा चम्मच जैतून के तेल में 1 बड़ा चम्मच नींबू का रस मिलाएं।
  • अब तैयार मिश्रण को हल्का गर्म करें। अगर आप चाहें तो इसे कुछ सेकंड के लिए माइक्रोवेव में भी रख सकते हैं।
  • अब अपने नाखूनों को इस मिश्रण में लगभग 10-15 मिनट तक भिगोएं या बस इससे बस अपने नाखूनों और क्यूटिकल्स पर मालिश करें।
  • आप सप्ताह में दो से तीन बार इसका इस्तेमाल कर सकती हैं।
naariyal tel aur vitamin E tel se banaen nel strengthener
naariyal tel aur vitamin E tel se banaen nel strengthener

नारियल तेल आपकी स्किन को गहराई से हाइड्रेट करने के साथ-साथ उसे पोषण भी देता है। यह मीडियम-चेन फैटी एसिड और एंटी-ऑक्सीडेंट से भरपूर होता है, इसलिए यह आपके नेल्स को रिपेयर करने और उसे प्रोटेक्ट करने में मदद करता है। वहीं दूसरी ओर, विटामिन ई ऑयल हीलिंग प्रोसेस को बढ़ावा देने में मदद करता है। जिससे नेल ग्रोथ में मदद मिलती है। 

  • नेल स्ट्रेन्थनर बनाने के लिए आप एक कटोरी में 1 बड़ा चम्मच नारियल तेल लें और इसे विटामिन ई तेल की 1-2 बूंदें डालकर मिक्स करें।
  • अब इसे थोड़ा गर्म करें और अपने नाखूनों और क्यूटिकल्स पर लगाकर मसाज करें।
  • अब आप इसे रातभर ऐसे ही रहने दें। यह नेल स्ट्रेन्थनर नमी को लॉक करने के साथ-साथ उसकी ग्रोथ में मदद करेगा।

एलोवेरा जेल के औषधीय गुणों से हर कोई वाकिफ है। यह आपकी स्किन से लेकर हेयर तक हर चीज का ध्यान रखता है। यहां तक कि मार्केट में मिलने वाले स्किन केयर प्रोडक्ट्स में भी अक्सर एलोवेरा जेल का इस्तेमाल किया जाता है। यह आपके नाखूनों के लिए भी उतना ही अच्छा है। एलोवेरा जेल में सूदिंग और हाइड्रेटिंग गुण होते हैं जो नाखूनों को बहुत ज़्यादा सूखने से बचाते हैं, जिससे नाखूनों के बार-बार टूटने की संभावना काफी कम हो जाती है। साथ ही साथ, यह क्यूटिकल्स के आस-पास की सूजन को कम करने में भी मदद करता है।

  • सबसे पहले एलोवेरा का पत्ता तोड़कर उसका फ्रेश जेल निकाल लें।
  • अब आप इस एलोवेरा जेल को सीधे अपने नाखूनों और क्यूटिकल्स पर लगाएं और हल्की मसाज करें।
  • इसे 20-30 मिनट तक लगा रहने दें और फिर गुनगुने पानी से धो लें।
  • आप हर एक दिन छोड़कर इसका इस्तेमाल कर सकती हैं।
ea tree oil aur baadaam tel se banaen nel strengthener
ea tree oil aur baadaam tel se banaen nel strengthener

टी ट्री ऑयल अपने एंटीफंगल और एंटी-बैक्टीरियल गुणों के लिए जाना जाता है। इसलिए, अगर नाखूनों के कमजोर होने की वजह संक्रमण या फंगल समस्या हैं तो ऐसे में यह नेल स्ट्रेन्थनर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। चूंकि बादाम तेल विटामिन ई का अच्छा सोर्स है, जिससे नेल ग्रोथ में मदद मिलती है। 

  • 1 चम्मच बादाम के तेल में टी ट्री ऑयल की कुछ बूंदें मिलाएं।
  • इस मिश्रण से अपने नाखूनों और क्यूटिकल्स पर मसाज करें।
  • इसे कम से कम 30 मिनट या अगर संभव हो तो रात भर लगा रहने दें।

लहसुन आपके नाखूनों को मजबूत बनाने में मददगार है। लहसुन में एलिसिन होता है, जो एक सल्फर कंपाउंड है जो केराटिन उत्पादन के लिए आवश्यक है। केराटिन वह प्रोटीन है जो आपके नाखूनों को बनाता है, इसलिए लहसुन के तेल से आपके नाखून मजबूत होते हैं और तेजी से बढ़ना शुरू हो जाते हैं। साथ ही साथ, लहसुन में प्राकृतिक जीवाणुरोधी गुण होते हैं जो आपके नाखूनों को संक्रमण से मुक्त रखने में मदद कर सकते हैं।

  • लहसुन की कुछ कलियां पीस लें और पेस्ट को एक चम्मच जैतून के तेल के साथ मिलाएं।
  • इस मिश्रण को अपने नाखूनों और क्यूटिकल्स पर लगाकर मसाज करें और 20 मिनट तक लगा रहने दें।
  • चूंकि लहसुन की गंध अधिक होती है तो ऐसे में आप इसकी गंध को कम करने के लिए एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदे भी मिला सकती हैं।

मैं मिताली जैन, स्वतंत्र लेखिका हूं और मुझे 16 वर्षों से लेखन में सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया में 9 साल से अधिक का एक्सपीरियंस है। मैं हेल्थ,फिटनेस, ब्यूटी स्किन केयर, किचन, लाइफस्टाइल आदि विषयों पर लिखती हूं। मेरे लेख कई प्रतिष्ठित...