Nail Extension Tips
Nail Extension Side Effects

नेल एक्सटेंशन कराने का है शौक? तो जरूर जान लें इसके साइड इफेक्ट्स

आजकल महिलाएं हो या लड़कियां जितना ध्यान अपने चेहरे का रखती हैं, उतना ही ध्यान वो अपने हाथ पैरों का भी रखती हैं। ऐसे में हाथों की खूबसूरती बनाने में नाखूनों का बहुत अहम किरदार होता है। इन दिनों नेल एक्सटेंशन काफी ट्रेंड में है। इससे नाखून सुंदर और स्टाइलिश नजर आते हैं।

Nail Extension Tips: आजकल महिलाएं हो या लड़कियां जितना ध्यान अपने चेहरे का रखती हैं, उतना ही ध्यान वो अपने हाथ पैरों का भी रखती हैं। ऐसे में हाथों की खूबसूरती बनाने में नाखूनों का बहुत अहम किरदार होता है। इन दिनों नेल एक्सटेंशन काफी ट्रेंड में है। इससे नाखून सुंदर और स्टाइलिश नजर आते हैं। इनको सुंदर बनाने के लिए महिलाएं कलरफुल नेल पेंट से लेकर नेल एक्सटेंशन तक का प्रयोग करती हैं। नेल एक्सटेंशन में एक्रेलिक नेल्स का इस्तेमाल किया जाता है। जो कि कुछ दिनों के लिए परमानेंट होता है, लेकिन क्या आपको पता है कि नेल एक्सटेंशन से हमारे ओरिजनल नाखूनों को कई तरह के नुकसान होता है, तो आइए जानते हैं इसके नुकसान के बारे में।

नेल एक्सटेंशन का इस्तेमाल हाथों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए किया जाता है। इस प्रोसेस में आपके ओरिजनल नेल्स के ऊपर एक्रेलिक के नकली नाखूनों को लगाया जाता है। जिसके बाद नेल्स को शेप दिया जाता है और नेल पेंट लगाया जाता है। इसमें सबसे पहले नेल्स की प्लेटों को चिपकाया जाता है। जिसके बाद फाइबर ग्लास, जैल कोटिंग से नाखून को नेल्स को शाइन देकर मजबूत बनाया जाता है। इस तरीके में नेल्स को खूबसूरत बनाने के लिए स्टोन, शिमरी का इस्तेमाल किया जाता हैं। इसके साथ ही इसके जरिए आर्टिफिशियल नेल्स को ट्रेंडी और डिफरेंट बनाया जा सकता है।

नेल एक्सटेंशन करवाने के लिए सबसे पहले नेचुरल नेल्स को घिसा जाता है, जिससे उनकी प्राकृतिक चमक चली जाती है। नेचुरल नेल्स टूटने लगते हैं और ग्रोथ भी खराब हो जाती है। जब नेल एक्सटेंशन वाले नाखून हटते हैं तो हाथ देखने में काफी खराब लगने लगते हैं। इस वजह से नेल्स पर लाइन होना, सफेद या काले धब्बे बन जाना, नाखूनों में गड्ढे होना जैसी समस्याएं दिखने लगती हैं।

नेल एक्सटेंशन करवाने से डेली रूटीन का काम तो प्रभावित होता होता है। कई बार लोग नेल एक्सटेंशन करने वाले लोग प्रोफेशनल नहीं होते हैं। अनहाइजीनिक टूल्स की वजह से बैक्टीरिया के त्वचा के संपर्क में आने पर संक्रमण हो सकता है। इसके अलावा नाखूनों को चिपकाने के लिए यूज किए जाने वाले केमिकल्स की वजह से स्किन इंफेक्शन भी फैल सकता है।

Nail Extension Tips
Cuticles become dry

नेल एक्सटेंशन कराने से नाखूनों के आसपास की त्वचा पर भी बुरा असर होता है, इसलिए एक्स्ट्रा केयर की जरूरत होती है। इससे क्यूटिकल्स ड्राई हो सकते हैं। इस वजह से रैशेज, खुजली, पपड़ी बन जाना और घाव बन सकते हैं।

नेल एक्सटेंशन की प्रक्रिया में यूवी लाइट्स के जरिए नेल्स में लगे केमिकल्स को सुखाया जाता है। इससे प्रीमेच्योर एजिंग हो सकती है और हाथों की त्वचा बूढ़ी दिख सकती है। अगर आप बार-बार ये करवाते रहते हैं तो स्किन कैंसर का रिस्क भी बढ़ सकता है।

Difficulty in working
Difficulty in working

नेल एक्सटेंशन करवाने से आपकी खूबसूरती पर चार-चांद लगता है, लेकिन इससे आपके घर के कामों को करने में परेशानी होती है। कई महिलाएं घर का काम खुद करती हैं। नेल एक्सटेंशन करवाने के बाद बर्तन को धोने, कपड़े धोने में परेशानी हो सकती है। दरअसल, नेल एक्सटेंशन करवाने के बाद नाखून खराब होने का डर लगा रहता है, इसलिए आप नेल एक्सटेंशन करवाने से पहले एक बार सोच जरूर लें।

FAQ | क्या आप जानते हैं

घर पर नेल एक्सटेंशन कैसे हटाएं?

घर पर नेल एक्सटेंशन हटाने के लिए, नाखूनों को एसीटोन से भिगोकर 10-15 मिनट तक रखें, फिर नाजुकता से एक्सटेंशन को हटा लें, और नाखूनों को मॉइस्चराइज़ करें।

घर पर जेल नेल एक्सटेंशन कैसे हटाएं?

घर पर जेल नेल एक्सटेंशन हटाने के लिए, एसीटोन में कपड़े को भिगोकर नाखूनों पर लगाएं और 10-15 मिनट तक रखें, फिर धीरे-धीरे नेल एक्सटेंशन को हटा लें।

घर पर ऐक्रेलिक नेल एक्सटेंशन कैसे हटाएं?

घर पर ऐक्रेलिक नेल एक्सटेंशन हटाने के लिए, पहले नाखूनों को काटकर एक्सटेंशन की ऊपरी परत को फाइल करें, फिर एसीटोन में 15-20 मिनट तक भिगोकर, धीरे-धीरे हटाएं। इसके बाद नाखूनों को अच्छी तरह से मॉइस्चराइज करें।

मेरा नाम नमिता दीक्षित है। मैं एक पत्रकार हूँ और मुझे कंटेंट राइटिंग में 3 साल का अनुभव है। मुझे एंकरिंग का भी कुछ अनुभव है। वैसे तो मैं हर विषय पर कंटेंट लिख सकती हूँ लेकिन मुझे बॉलीवुड और लाइफ़स्टाइल के बारे में लिखना ज़्यादा पसंद...