नागा चैतन्य और सोभिता ने 'तमिल-ब्राह्मण' रीति-रिवाज से की शादी, दिखी विष्णु-लक्ष्मी की झलक।: Naga Chaitanya and Sobhita Wedding
Naga Chaitanya and Sobhita Wedding

Naga Chaitanya and Sobhita Wedding: नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला ने 4 दिसंबर को हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियो में शादी है। यह जगह इसलिए भी खास है, क्योंकि इसे नागा चैतन्य के दादा ने खरीदा था। शादी के बारे में बात करें तो यह एक खूबसूरत आयोजन था और शादी तमिल-ब्राह्मण रीति-रिवाजों के अनुसार पूरी हुई।

 नागा चैतन्य ने शादी के दिन अपने दादा का पंचा पहनकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने इसके साथ एक कंट्रास्टिंग लाल रंग का शॉल लिया था। उनके लंबे बाल और दाढ़ी वाला लुक उनके लुक को पूरा कर रहा था। उनकी दुल्हन शोभिता की बात करें तो उन्होंने गोल्ड टोन वाली कांजीवरम सिल्क साड़ी पहनी हुई थी। 

शोभिता ने अपने लुक को असली सोने की माथापट्टी, तीन भारी सोने के नेकपीस, सिल के साथ मैचिंग सोने की बालियाँ, कमरबंद और बाजूबंद के साथ स्टाइल किया। फोटोज में, कपल में विष्णु-लक्ष्मी की झलक दिखाई दी। कुछ रस्में निभाते हुए कपल की कैंडिड फोटोज भी थीं। 

एक फोटो में सोभिता और चैतन्य को एक दूसरे को आशीर्वाद देते हुए देख सकते हैं, एक अन्य फोटो में नागा चैतन्य और सोभिता धुलिपाला ने नागारुजना के साथ पोज़ दिया। 

नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला 4 दिसंबर, 2024 को हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियो में शादी की। हाल ही में राणा दग्गुबाती शो में आए चैतन्य ने अपनी फैमिली प्लानिंग के बारे में बात की। अपने चचेरे भाई के साथ खुलकर बातचीत के दौरान, चैतन्य ने जवाब में कहा कि वह एक-दो बच्चों के साथ खुशहाल शादीशुदा ज़िंदगी जीना चाहते हैं।

शो के इसी एपिसोड के हालिया प्रोमो में, चैतन्य और सोभिता के डेटिंग के दिनों की कुछ फोटोज देखीं। नागा चैतन्य और सोभिता धुलिपाला की शादी पारंपरिक तरीके से हुई, जिसे आठ घंटे से ज़्यादा समय में पूरा किया गया।