ट्रेलर देखने के बाद बढ़ गया उत्साह, फैंस को है रिलीज़ का बेसब्री से इंतजार

अल्लू अर्जुन की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'पुष्पा 2-द रूल' 5 दिसंबर को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।

Pushpa 2: The Rule: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर पुष्पा 2: द रूल गुरुवार, 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई है। इस फिल्म का निर्देशन सुकुमार ने किया है। फिल्म में फहाद फासिल भी एसपी भंवर प्रताप सिंह के रूप में नजर आए। इस फिल्म का पहला पार्ट साल 2021 में आया था जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था।

The Times of India (द टाइम्स ऑफ़ इंडिया)

Rating: 3.5 out of 5.

यह सीक्वल है जो अपनी पहली फिल्म से कहानी और भावनात्मक गहराई में आगे बढ़ता है। सुकुमार की नज़र, अल्लू अर्जुन की शानदार प्रदर्शन, लेयर्ड स्क्रीनप्ले, शानदार दृश्य, और शानदार कास्ट के साथ यह एक सिनेमाई विजय बन जाती है। हालांकि फिल्म में कुछ कमियाँ हैं—जैसे कि कमजोर कहानी और बहुत ज्यादा एक्शन सीन, लेकिन इसकी स्मार्ट स्क्रीनप्ले, शानदार अभिनय और बेहतरीन प्रोडक्शन वैल्यूज़ इन कमियों पर भारी पड़ते हैं।

NDTV (एनडीटीवी)

Rating: 2.5 out of 5.

सुकुमार की स्क्रीनप्ले, अल्लू अर्जुन के भीड़ को लुभाने वाले आदतें, और फहद फासिल की बढ़ी हुई उपस्थिति निस्संदेह उस प्रभाव को बढ़ाने की कोशिश करती हैं जो पहली फिल्म ने देश भर के दर्शकों पर छोड़ा था। हालांकि फिल्म अपनी अत्यधिक महत्वाकांक्षा के बोझ तले दबकर रह जाती है।

इंडिया टुडे (India Today)

Rating: 2.5 out of 5.

फर्स्ट हाफ में कई ऐसे पल हैं जो पुष्पा राज की ताकत को साबित करते हैं। हालांकि, ये पल बेहतरीन हैं, वे कहानी को आगे बढ़ाने के बजाय वही बात बार-बार साबित करते रहते हैं। पहले पार्ट के अधिकांश समय में, हम पुष्पा राज और भंवर सिंह शेखावत को बदला लेते हुए देखते हैं, लेकिन वे सीधे आमने-सामने नहीं आते। कहानी के दूसरे पार्ट में एकजुट होने लगती है, जो आखिरकार आपके ध्यान को बनाए रखती है।

कोईमोई (Koimoi)

Rating: 3 out of 5.

अल्लू अर्जुन वाकई वाइल्ड फायर है, जैसे कोई नहीं कर सकता, और सिनेमैटोग्राफी, एक्शन सीन, और डायलॉग्स इस बार और भी ज्यादा हूटिंग और सीटी बजवाएंगे। फहाद फासिल की परफॉर्मेंस शानदार है। हालांकि, कुछ अनावश्यक सब-प्लॉट्स फिल्म की रफ्तार में थकान डालते हैं, कुछ एक्शन सीन ज्यादा ही ओवर-द-टॉप हो जाते हैं, रोमांटिक सीन कुछ जगहों पर थोड़े कन्फर्टेबल लगते हैं, और डांस नंबर्स और कोरियोग्राफी उस तरह से प्रभाव नहीं डाल पाते जैसे पहली फिल्म में थे।

गृहलक्ष्मी (Grehlakshmi)

Rating: 3.5 out of 5.

पहली फिल्म को कई लोग थिएटर में मिस कर गए थे लेकिन इस फिल्म को शायद ही करना चाहेंगे। अल्लू अर्जुन और फहाद फासिल कमाल ही हैं। फिल्म एक फ्लो में चलती है और एक्शन सीन आपके रोंगटे खड़े करे देते हैं। इस फिल्म में इमोशन, रोमांस और एक्शन का अच्छा मेल नज़र आता है।

ऑडियंस रिएक्शन (Audience’s Reaction)


फिल्म के ‘Peelings’ गाने में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की केमिस्ट्री कमाल लग रही है। दोनों के डांसिंग स्टेप्स बेहतरीन हैं।

‘पुष्पा 2’ का वह गाना रिलीज हो चुका है जिसका बेसब्री से फैंस को इंतज़ार था। इस गाने का टाइटल है ‘किसिक’ (Kissik) है। गाने में अल्लू अर्जुन के साथ श्रीलीला थिरकती नज़र आ रही है। हालांकि अभी इस गाने का लिरिकल वर्जन ही रिलीज किया है। मेकर्स ने इस गाने में BTS शॉट्स भी दिखाए हैं। वीडियो में कोरियोग्राफर गणेश आचार्य भी नज़र आ रहे हैं।

निर्माता ने 17 नवंबर को पटना में फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया। इस फिल्म में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिका में हैं। ट्रेलर ने इंटरनेट पर धूम मचा दी और यूट्यूब पर रिलीज़ के पहले घंटे में ही सभी भाषाओं में मिलकर करोड़ों व्यूज़ हासिल कर लिए। ग्रैंड ट्रेलर रिलीज़ के तुरंत बाद, फैंस बेहद उत्साहित नज़र आए। सोशल मीडिया अल्लू अर्जुन के ऑइकॉनिक किरदार पुष्पा राज एक बार फिर छा गए। कई फैंस ने ट्रेलर का एक मशहूर डायलॉग भी शेयर किया, “पुष्पा नाम सुन के फूल समझे क्या, फूल नहीं, वाइल्ड फ्लावर है”।

फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज होगी। निर्माताओं ने इंस्ट्राग्राम पर फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा की है। बता दें कि फिल्म के गाने पहले ही सुपरहिट हो चुके हैं और दर्शक फिल्म का इंतज़ार कर रहे हैं।

इससे पहले भी अल्लू अर्जुन फिल्म की रिलीज डेट बता चुके हैं, लेकिन पहले 6 दिसंबर की तारीख तय थी।

अल्लू अर्जुन ने फिल्म रिलीज की नई डेट की घोषणा की है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्टर शेयर किया है।

फिल्म का कपल सॉन्ग अंगारों का जोड़ी स्टेप लोगों का बेहद पसंद आया है। इसे कपल सॉन्ग ऑफ द ईयर माना जा रहा है।

अल्लू अर्जुन स्टारर पुष्पा 2 (Pushpa 2) के पहले गाने को मेकर्स ने रिलीज किया है। इस गाने का नाम है ‘पुष्पा पुष्पा”। इस गाने को 6 भाषाओं में रिलीज किया गया है। आपको बता दें कि इस फिल्म का टीज़र 8 अप्रैल को रिलीज़ किया गया था। टीज़र में अल्लू अर्जुन साड़ी पहने नज़र आए और मां काली का अवतार लिया हुआ है। इस 1 मिनट 8 सेकंड के टीज़र से साफ पता चलता है कि पुष्पा फिल्म का यह सीक्वल कुछ कमाल ही करेगा। यह टीज़र अल्लू अर्जुन के 42वें जन्मदिन के मौके पर जारी किया गया था।

साल 2021 में रिलीज हुई साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म पुष्पा (Pushpa) ने बॉक्स ऑफिस पर काफी धमाल मचाया था। इस फिल्म ने लोगों के दिल में एक अलग जगह बनाई थी, तभी से हर किसी को इस फिल्म के दूसरे पार्ट का इंतजार हैI 8 अप्रैल को फिल्म के टीज़र से जुड़े पोस्टर्स अल्लू अर्जुन अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर किए थे। एक नया पोस्टर उन्होंने शेयर किया था जिसमें त्रिशुल नज़र आ रहा है और उस पर लाल रंग का सिंदूर बिखरा है।

इससे पहले अल्लू अर्जुन ने एक और पोस्टर जारी किया था जिसमें एक पैर दिखाई दे रहा हैं और पैर में घुंघरू पहने हुए हैं।

अल्लू अर्जुन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पुष्पा 2-द रूल’ 15 अगस्त, 2024 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होने का तय हुया था।

मेकर्स ने रश्मिका मंदाना का भी पोस्टर लुक शेयर किया था। रश्मिका के बर्थ डे पर यह जारी किया था।

मेकर्स ने ऐसा इसलिए किया है, क्योंकि स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन की छुट्टियों के साथ लंबा वीकेंड पड़ता है। ऐसे में पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस पर एक बार फिर नया रेकॉर्ड सेट कर सकती है।

Pushpa 2: The Rule Bollywood Movie

निर्देशकसुकुमार 
निर्मातानवीन, वाई रविशंकर और  सीवी मोहन
अभिनेताअल्लू अर्जुन,  रश्मिका मंदाना, फहाद फासिल, सुनील, धनञ्जय, विजय और राव रमेश
संगीतदेवी श्री प्रसाद
लेखकसुकुमार
रिलीज5 दिसंबर, 2024
फिल्म शैलीमनोरंजन
भाषाहिंदी, कन्नडा, मलयालम, तामिल और तेलुगू
Pushpa 2 Bollywood Hindi Movie


पुष्पा 2 : द रूल Latest Video

YouTube video
YouTube video
YouTube video
YouTube video
YouTube video
YouTube video
YouTube video
YouTube video

पुष्पा 2 : द रूल News

शाहरुख और सलमान को पछाड़ भारत का सबसे फेमस स्टार बना ये एक्टर, एक फिल्म के लिए वसूलता है 300 करोड़ फीस: Highest Paid Actor in India 2024

Highest Paid Actor in India 2024: अल्लू अर्जुन अब देश के हाईएस्ट पेड एक्टर बन चुके हैं। टॉलीवुड की लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक, अल्लू अर्जुन ने अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ के लिए 300 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं। यह राशि…

अल्लू अर्जुन ने अपने कंधों पर ली ‘पुष्पा 2’ की ये बड़ी जिम्मेदारी, अबतक क्लाइमैक्स ही नहीं हुआ शूट, क्या फिर बदलेगी डेट?: Pushpa 2 News

Pushpa 2 News: इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह बना हुआ है। अल्लू अर्जुन स्टारर इस फिल्म का काम अभी तक पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है, लेकिन मेकर्स इसे जल्द से जल्द पूरा…

कौन है यह आधे मुंडे हुए सिर वाला शख्स जो ‘पुष्पा 2’ में अल्लू अर्जुन को देगा कड़ी टक्कर? जानें तारक पोनप्पा के बारे में: Who is Tarak Ponnappa

Who is Tarak Ponnappa : पुष्पा 2 के ट्रेलर ने लॉन्च के साथ ही फैंस के बीच काफी चर्चा बटोरी है। ट्रेलर में सस्पेंस को बरकरार रखते हुए अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की केमिस्ट्री को बखूबी दिखाया गया है। फिल्म के पहले भाग…

पुष्पा 2 का ट्रेलर हुआ लॉन्च । सीक्वल में अल्लू अर्जुन का स्वैग जंगल में आग की तरह फैल गया: Pushpa Trailer Release

Pushpa Trailer Release: 2024 में आने वाली बहुप्रतीक्षित फिल्म पुष्पा 2 का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। 5 दिसंबर को अपनी भव्य रिलीज से पहले, अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल अभिनीत पुष्पा 2: द रूल का ट्रेलर रविवार, 17 नवंबर…

3 साल बाद भी फायर निकला ‘पुष्पा राज’, पार्ट-2 में असली चीज ही चतुराई से छिपा ले गए अल्लू अर्जुन: Pushpa 2 Trailer Out

Pushpa 2 Trailer Out: 17 नवंबर की शाम को पटना में ‘पुष्पा 2’ के ट्रेलर ने धूम मचाई। जैसे ही 2 मिनट 48 सेकंड का ट्रेलर रिलीज हुआ, फैन्स की खुशी का ठिकाना नहीं था। इस ट्रेलर ने न सिर्फ सिनेमाघरों में इंतजार को…

पुष्पा 2 : द रूल अन्य विवरण

सिनेमेटोग्राफरमिरोस्लाव कुवा ब्रोज़ेक
संपादनकार्तिका श्रीनिवास और रुबेन
प्रोडक्शन हाउसमैत्री मूवी मेकर, मुट्टमसेट्टी मीडिया
म्यूजिक कंपनीटी-सीरीज़
पुष्पा २ अन्य विवरण

पुष्पा 2 : द रूल स्टार कास्ट

  • Allu Arjun as Pushpa Raj
  • Rashmika Mandanna as Srivalli, Pushpa Raj’s Wife
  • Fahadh Faasil as Bhanwar Singh Shekhawat IPS
  • Dhananjay Jolly as Reddy
  • Sunil as Mangalam Srinu
  • Rao Ramesh as Bhumireddy Siddappa Naidu
  • Anasuya Bharadwaj as Dakshayani
  • Ajay as Pushpa’s half brother
  • Sritej as Pushpa’s half brother
  • Mime Gopi Chennai Murugan

पुष्पा 2 : द रूल वीडियो

YouTube video
YouTube video
YouTube video
YouTube video
YouTube video
YouTube video
YouTube video


पुष्पा 2 – द रूल तस्वीरें

FAQ | पुष्पा 2 – द रूल

‘पुष्पा 2 – द रूल’ में कौन कौन से अभिनेता हैं?

‘पुष्पा 2 – द रूल’ फिल्म में मुख्य भूमिका में अल्लू अर्जुन और  रश्मिका मंदाना हैंI इनके अलावा फहाद फासिल, सुनील, धनञ्जय, विजय और राव रमेश भी इस फिल्म में नज़र आएंगेI

पुष्पा 2 – द रूल कब रिलीज होगी?

यह फिल्म सिनेमाघरों में 15 अगस्त ,2024 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज़ होगी। I

क्या इस फिल्म में रणवीर सिंह भी हैं?

पुष्पा 2 – द रूल को लेकर ऐसी चर्चा हो रही है कि इस फिल्म में बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह भी नजर आ सकते हैंI

क्या इस फिल्म का टीजर आ गया है?

पुष्पा 2 – द रूल की शूटिंग कहाँ हुई है?

इस फिल्म की शूटिंग भारत में ही हुई हैI

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...