पुष्पा 2: द रूल (Pushpa 2: The Rule)
Pushpa 2: The Rule

फैंस को है ‘पुष्पा 2 : द रूल’ का बेसब्री से इंतजार

अब अल्लू अर्जुन की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'पुष्पा 2-द रूल' 15 अगस्त, 2024 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।

Pushpa 2: The Rule: साल 2021 में रिलीज हुई साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म पुष्पा (Pushpa) ने बॉक्स ऑफिस पर काफी धमाल मचाया था। इस फिल्म ने लोगों के दिल में एक अलग जगह बनाई थी, तभी से हर किसी को इस फिल्म के दूसरे पार्ट का इंतजार हैI अब इस फिल्म के दूसरे पार्ट को लेकर मेकर्स ने बड़ा ऐलान किया है। अब अल्लू अर्जुन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पुष्पा 2-द रूल’ 15 अगस्त, 2024 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। मेकर्स द्वारा फिल्म की रिलीज़ डेट की अनाउंसमेंट करते हुए एक ऑफिशियल पोस्टर जारी किया गया है।

दरअसल, मेकर्स ने ऐसा इसलिए किया है, क्योंकि स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन की छुट्टियों के साथ लंबा वीकेंड पड़ता है। ऐसे में पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस पर एक बार फिर नया रेकॉर्ड सेट कर सकती है। पिछले दिनों इस फ़िल्म के टीजर भी रिलीज़ हुए थे। जिसे देख फैन्स के रोंगटे खड़े हो गए है। इसमें डायलॉग भी काफी कमाल के हैं, जैसे कि ‘अगर जंगल में कोई जानवर दो कदम पीछे ले तो समझो शेर आया हैI लेकिन जब शेर ही दो कदम पीछे ले तो समझो पुष्पा आया हैI’

Pushpa 2: The Rule Bollywood Movie

निर्देशकसुकुमार 
निर्मातानवीन, वाई रविशंकर और  सीवी मोहन
अभिनेताअल्लू अर्जुन,  रश्मिका मंदाना, फहाद फासिल, सुनील, धनञ्जय, विजय और राव रमेश
संगीतदेवी श्री प्रसाद
लेखकसुकुमार
रिलीज15 अगस्त, 2024
फिल्म शैलीमनोरंजन
भाषाहिंदी, कन्नडा, मलयालम, तामिल और तेलुगू
Pushpa 2 Bollywood Hindi Movie


पुष्पा 2 : द रूल Latest Video

YouTube video
YouTube video

पुष्पा 2 : द रूल News

‘पुष्‍पा 2’ की रिलीज डेट आई सामने, इस दिन रूल करने आ रहा पुष्‍पाराज: Pushpa 2 Release Date

Pushpa 2 Release Date: साउथ की फिल्‍म पुष्‍पा देश की उन फिल्‍मों में शामिल है जिसने पूरे देश के दर्शकों को उसकी धुन पर नाचने को मजबूर कर दिया था। मोस्‍ट स्‍टाइलिश स्‍टार अल्‍लू अर्जुन ने फिल्‍म में पुष्‍पाराज के किरदार को कुछ इस…

एक्शन-सस्पेंस से भरपूर होगी साउथ की ये 8 फिल्में: Upcoming South Movies

Upcoming South Movies: पिछले कुछ सालों में दर्शकों द्वारा बॉलीवुड फिल्मों से ज्यादा साउथ की फिल्मों को काफी पसंद किया जा रहा है। साउथ की फिल्मों का क्रेज दर्शकों के बीच में इस तरह से बढ़ रहा है कि बॉलीवुड में साउथ इंडियन मूवीस…

पुष्पा राज के लुक को देख फैन्स हुए हैरान: Pushpa 2

Pushpa 2: पुष्पा की धमाकेदार प्रसिद्धि के बाद अब मेकर्स अपने दर्शकों के लिए पुष्पा 2 लेकर आ रहे हैं। फिल्म का पोस्टर रिलीज़ हो चुका है जिसमें अल्लू अर्जुन का ये रूप देख सब हैरान ही रह गए। उनके एक हाथ में पिस्तौल…

‘पुष्पा 2’ से लेकर ‘जवान’ जैसी फिल्‍मों में नजर आएंगे साउथ के दमदार कलाकार विजय सेतुपति: Vijay Sethupathi Films

Vijay Sethupathi Films: साउथ की फिल्‍मों में साइड रोल से करिअर की शुरूआत करने वाले विजय सेतुपति आज सिर्फ साउथ ही नहीं बॉलीवुड में भी अपनी अदाकारी के जरिए नाम कमा रहे हैं। पिछले दिनों आई वेब सीरीज ‘फर्जी’ में उनके अभिनय ने लोगों…

पुष्पा 2 : द रूल अन्य विवरण

सिनेमेटोग्राफरमिरोस्लाव कुवा ब्रोज़ेक
संपादनकार्तिका श्रीनिवास और रुबेन
प्रोडक्शन हाउसमैत्री मूवी मेकर, मुट्टमसेट्टी मीडिया
म्यूजिक कंपनीटी-सीरीज़
पुष्पा २ अन्य विवरण

पुष्पा 2 : द रूल स्टार कास्ट

  • Allu Arjun as Pushpa Raj
  • Rashmika Mandanna as Srivalli, Pushpa Raj’s Wife
  • Fahadh Faasil as Bhanwar Singh Shekhawat IPS
  • Dhananjay Jolly as Reddy
  • Sunil as Mangalam Srinu
  • Rao Ramesh as Bhumireddy Siddappa Naidu
  • Anasuya Bharadwaj as Dakshayani
  • Ajay as Pushpa’s half brother
  • Sritej as Pushpa’s half brother
  • Mime Gopi Chennai Murugan

पुष्पा 2 : द रूल वीडियो

YouTube video
YouTube video
YouTube video


पुष्पा 2 – द रूल तस्वीरें

FAQ | पुष्पा 2 – द रूल

‘पुष्पा 2 – द रूल’ में कौन कौन से अभिनेता हैं?

‘पुष्पा 2 – द रूल’ फिल्म में मुख्य भूमिका में अल्लू अर्जुन और  रश्मिका मंदाना हैंI इनके अलावा फहाद फासिल, सुनील, धनञ्जय, विजय और राव रमेश भी इस फिल्म में नज़र आएंगेI

पुष्पा 2 – द रूल कब रिलीज होगी?

यह फिल्म सिनेमाघरों में 15 अगस्त ,2024 को रिलीज होगीI

क्या इस फिल्म में रणवीर सिंह भी हैं?

पुष्पा 2 – द रूल को लेकर ऐसी चर्चा हो रही है कि इस फिल्म में बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह भी नजर आ सकते हैंI

क्या इस फिल्म का टीजर आ गया है?

साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की मोस्ट अवेटेड फिल्म पुष्पा 2 – द रूल का टीजर रिलीज हो चुका हैI फिल्म के मेकर्स ने अल्लू अर्जुन के जन्मदिन के मौके पर पुष्पा 2 – द रूल का टीजर रिलीज किया हैI

पुष्पा 2 – द रूल की शूटिंग कहाँ हुई है?

इस फिल्म की शूटिंग भारत में ही हुई हैI