कौन है वो आधे मुंडे हुए सिर वाले अभिनेता तारक पोनप्पा जो पुष्पा-2 में अल्लू अर्जुन को देंगे कड़ी टक्कर?: Who is Tarak Ponnappa
तारक ने प्रशांत नील की KGF: चैप्टर 1 और 2 सहित कई हिट कन्नड़ फिल्मों में काम किया है।
Who is Tarak Ponnappa : पुष्पा 2 के ट्रेलर ने लॉन्च के साथ ही फैंस के बीच काफी चर्चा बटोरी है। ट्रेलर में सस्पेंस को बरकरार रखते हुए अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की केमिस्ट्री को बखूबी दिखाया गया है। फिल्म के पहले भाग के अधिकांश प्रमुख कलाकार, नए किरदारों के साथ, सीक्वल में रोमांच जोड़ते हुए नज़र आ रहे हैं। ट्रेलर में एक किरदार को आधे मुंडे हुए सिर और चप्पलों की माला के साथ देखा जा सकता है, उसके सिर, भौंहों और आंखों के हिस्से पर सफेद रंग की डिजाइन बनाई है और साथ ही उसने एक लाल बड़ी बिंदी, झुमका और मोतियों का हार भी पहना हुआ है, जो दर्शकों के बीच उत्सुकता जगाता है। फैंस आखिर जानना चाहते हैं कि ये आधे मुंडे हुए सिर वाला कलाकार आखिर कौन है और फिल्म में इसकी क्या भूमिका होने वाली है। तो चलिए जानते हैं पुष्पा 2 के इस कलाकार के बारे में।
Also read: कौन है श्रीलीला, जो ‘पुष्पा 2’ में अल्लू अर्जुन के साथ आइटम सॉन्ग करेंगी?: Who is Sreeleela
कौन है यह अभिनेता?
‘पुष्पा 2’ के ट्रेलर में नजर आने वाले इस एक्टर का नाम तारक पोनप्पा है जो जटारा गेट-अप पहने हुए बहुत ही खतरनाक लुक में दिखाई दे रहे हैं। तारक ने प्रशांत नील की KGF: चैप्टर 1 और 2 सहित कई हिट कन्नड़ फिल्मों में काम किया है। इस फिल्म में उन्होंने दया नाम का किरदार निभाया है। अभिनेता को हाल ही में कोरटाला शिवा की जूनियर एनटीआर की ‘देवरा: भाग 1’ में देखा गया था। फिल्म में उन्होंने सैफ अली खान के किरदार भैरा के बेटे, खलनायक पासुरा की भूमिका निभाई थी।
करियर
तारक पोनप्पा एक भारतीय फिल्म अभिनेता और मॉडल हैं, जिन्होंने कन्नड़ फिल्म बृहस्पति से साल 2018 में अपने अभिनय की शुरुआत की। तारक ने ‘अजरमारा’, ‘देशडोल’, ‘युवरत्ना’, ‘कोटिगोब्बा 3’, ‘गिल्की’ जैसी कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया है। तेलुगु में, उन्होंने ‘देवरा: भाग 1’ से पहले ‘सीएसआई सनातन’ और ‘रजाकर: द साइलेंट जेनोसाइड ऑफ हैदराबाद’ जैसी फिल्मों में काम किया है।
पुष्पा 2 में तारक का रोल
पुष्पा 2 में तारक अरागुंडु के किरदार में नजर आएंगे। उनका रोल पॉजिटिव के साथ-साथ कुछ नकारात्मक शेड्स भी लेकर आएगा। तारक ने एक इंटरव्यू में कहा कि उनका किरदार फिल्म के सिर्फ आने-जाने तक सीमित नहीं होगा, बल्कि यह फिल्म की कहानी में काफी ट्विस्ट एंड टर्न लाने में अहम भूमिका निभाएगा।
