कौन है श्रीलीला, जो 'पुष्पा 2' में अल्लू अर्जुन के साथ आइटम सॉन्ग करेंगी?: Pushpa 2 Actress Sreeleela
श्रीलीला एक भारतीय अभिनेत्री और डांसर हैं, जो मुख्य रूप से तेलुगु और कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में काम करती हैं। श्रीलीला का जन्म तेलुगु भाषी परिवार में अमेरिका में हुआ था।
Who is Sreeleela: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की पुष्पा 2 का इंतजार दर्शक काफी समय से कर रहे हैं। इस समय फिल्म का हर अपडेट फैंस द्वारा बड़े उत्साह के साथ देखा जा रहा है। पिछले दिनों फिल्म का ट्रेलर पटना में लॉन्च किया गया, जहां फिल्म से जुड़े सभी मुख्य सितारे नजर आए थे। पुष्पा के पहले भाग में सामंथा प्रभु के आइटम सॉन्ग ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था और अब पुष्पा 2 में भी एक आइटम सॉन्ग क्रिएट किया गया है, जिसमें इस बार अभिनेत्री श्रीलीला थिरकते हुए नजर आएंगी। श्रीलीला के आइटम सॉन्ग का पहला लुक भी वायरल हो चुका है। ऐसे में फैंस के मन में यह भी सवाल उठ रहा है कि आखिरकार श्रीलीला कौन है, जिन्हें पुष्पा जैसी बड़ी फिल्म में आइटम सॉन्ग करने का मौका मिला है, तो चलिए जानते श्रीलीला के बारे में।
Also read: रश्मिका मंदाना के ये स्टाइलिश आउटफिट्स, देखकर पतिदेव भी कहेंगे ‘वाह मेरी परमसुंदरी’
श्रीलीला कौन है?
श्रीलीला एक भारतीय अभिनेत्री और डांसर हैं, जो मुख्य रूप से तेलुगु और कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में काम करती हैं। श्रीलीला का जन्म तेलुगु भाषी परिवार में अमेरिका में हुआ था, लेकिन उनका पालन-पोषण बेंगलुरु में हुआ है। साउथ इंडस्ट्री में वह अपने अभिनय और डांस की वजह से बहुत प्रसिद्ध हुईं। वो इस बार पुष्पा 2 में अल्लू अर्जुन के साथ आइटम सॉन्ग करती नजर आएंगी।
करियर
श्रीलीला ने 2019 में कन्नड़ फिल्म “Kiss” से अपने फिल्म करियर की शुरुआत की थी। श्रीलीला ने कई सफल फिल्मों में अभिनय किया, जिनमें “Pelli Sandadi” (2021) और “Dhamaka” (2022) शामिल हैं, जो उनके करियर के महत्वपूर्ण माइलस्टोन साबित हुए। 2019 से लेकर साल 2023 तक एक्ट्रेस अपने छोटे से करियर में 10 से ज्यादा फिल्में कर चुकी हैं। उनकी सफलता का मुख्य कारण उनकी डांसिंग स्किल्स है। बेहद कम समय में ही श्रीलीला को साउथ के कई बड़े सितारों के साथ काम करने का मौका मिला है। पुष्पा 2 के बाद श्रीलीला अभिनेता विजय देवरकोंडा के साथ VD12 में नजर आएंगी और पवन कल्याण की ‘उस्ताद भगत सिंह’ का भी नजर आएंगी।
सोशल मीडिया पर लोकप्रिय
श्रीलीला सोशल मीडिया पर भी काफी पॉपुलर हैं, उनकी हॉट अदाएं किसी को भी अपना दीवाना बना दें। एक्ट्रेस के इंस्टाग्राम पर 6 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं। श्री लीला अपने डांस और एक्टिंग से पहले ही दर्शकों को दीवाना बना चुकीं हैं।
श्रीलीला का नेट वर्थ
एक रिपोर्ट के अनुसार, श्रीलीला ने काफी कम समय में इंडस्ट्री में अपनी जगह बना ली है। एक्ट्रेस के पास कई ब्रांड एंडोर्समेंट हैं और उनकी टोटल नेटवर्थ 15 करोड़ रुपए है।
