Sreeleela Saree Looks
Sreeleela Saree Looks

श्रीलीला के ये साड़ी लुक्स आपको भी बनाएंगे हॉट एंड ग्लैमरस: Sreeleela Saree Looks

चलिए देखते हैं श्रीलीला के कुछ साड़ी लुक्स, जिन्हें आप किसी भी फंक्शन में आसानी से रीक्रिएट कर सकती हैं।

Sreeleela Saree Looks: पुष्पा 2 में अपने आइटम सॉन्ग से लाखों दिलों की धड़कन बढ़ाने वाली श्रीलीला जल्द बॉलीवुड फिल्मों में नजर आने वाली हैं। वह न केवल देखने में खूबसूरत हैं, बल्कि उनका फैशन सेंस भी बेहद कमाल का है। श्रीलीला को वेस्टर्न आउटफिट्स के साथ-साथ साड़ी पहनना भी बेहद पसंद है। उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर साड़ी में उनकी कई शानदार तस्वीरें हैं, जिन्हें आज हम आपको दिखाएंगे। तो चलिए देखते हैं श्रीलीला के कुछ साड़ी लुक्स, जिन्हें आप किसी भी फंक्शन में आसानी से रीक्रिएट कर सकती हैं।

श्रीलीला ने इस फोटो में पिंक कलर की शिफॉन साड़ी को मैचिंग स्ट्रैपी ब्लाउज के साथ स्टाइल किया है उनके साड़ी के बॉर्डर को मैचिंग शिमरी लेस से सजाया गया है जो काफी देखने में प्यारा लग रहा है। इस आउटफिट के साथ श्री लीला ने कानों में फूलों के डिजाइन वाला इयररिंग्स पहना है और उनका मेकअप भी बिल्कुल सिंपल एंड ग्लोइंग है खुले लहराते बालों में वह किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही है।

व्हाइट,पिंक और ग्रीन कलर की शिफॉन साड़ी के साथ श्री लीला ने इस फोटो में लेमन ग्रीन कलर का प्लंजिंग नेक ब्लाउज पहना है, जो उनके आउटफिट को एक मॉडर्न टच दे रहा है। श्री लीला की साड़ी में सिल्वर एम्बलिशमेंट की डिटेलिंग है। अगर मेकअप की बात करें तो उन्होंने डीप पिंक कलर की लिपस्टिक चुनी है और माथे पर एक सिल्वर रंग की बिंदी लगाई है, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं। उन्होंने अपने बालों को बाउंसी लुक दिया है, जो उनके आउटफिट के साथ बिल्कुल मेल खा रहा है।

श्री लीला सिल्वर रंग की शिमरी साड़ी में बेहद प्यारी लग रही हैं। उनके पूरे आउटफिट में मिरर वर्क की डिटेलिंग है, जो लुक को और भी खास बना रही है। इस खूबसूरत साड़ी के साथ श्री लीला ने राउंड नेकलाइन वाला स्ट्रैपी ब्लाउज स्टाइल किया है। शाइनी मेकअप के साथ श्री लीला ने अपनी आंखों को स्मोकी लुक दिया है, जबकि कानों में उन्होंने डेंगल्स पहने हुए हैं। मिडिल पार्टिंग के साथ उन्होंने बालों को स्ट्रेट कर ओपन रखा है।

साउथ इंडियन एक्ट्रेस श्री लीला हरे रंग की कांजीवरम साड़ी में बेहद प्यारी लग रही हैं। उनके आउटफिट के बॉर्डर को गोल्डन एंड सिल्वर लेस से सजाया गया है, साथ ही साड़ी में बूटा वर्क का काम भी किया गया है। इस आउटफिट के साथ उन्होंने ब्राउन कलर की कॉलर नेक डिजाइन वाली ब्लाउज पहनी है, जो उनके लुक को और भी प्यारा बना रहा है। गोल्ड प्लेटेड चोकर नेकलेस के साथ उन्होंने कानों में झुमका स्टाइल किया है। अगर मेकअप की बात करें, तो इस देसी लुक के साथ श्री लीला ने ड्यूट मेकअप किया है और आंखों को काजल से डिफाइन किया है, जो बेहद प्यारा लग रहा है। खुले बालों के साथ माथे पर लगी लाल बिंदी सचमुच कमाल लग रही है।

श्री लीला ने इस फोटो में येलो कलर की रफल साड़ी पहनी है, जो देखने में बेहद प्यारी लग रही है। इस साड़ी के साथ उन्होंने मैचिंग स्ट्रैप ब्लाउज पहना है, जिसमें सिल्वर एंबेलिशमेंट की डिटेलिंग है। खुले बाल और ग्लोइंग मेकअप उनके लुक में चार चांद लगा रहे हैं। आप भी किसी भी फंक्शन में श्री लीला की तरह ऐसी साड़ी स्टाइल कर सकती हैं।

स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...