Keerthy Suresh Holi Outfits
Keerthy Suresh Holi Outfits

होली में स्टाइल करें कीर्ति सुरेश जैसी साड़ी और सूट: Keerthy Suresh Holi Outfits

चलिए, अब देखते हैं कीर्ति सुरेश के कुछ शानदार लुक्स।

Keerthy Suresh Holi Outfits: होली का त्यौहार अब बस कुछ ही दिनों में आने वाला है, और यह एक ऐसा त्यौहार है जिसका सभी बेसब्री से इंतजार करते हैं। इस दिन महिलाएं अक्सर कई तरह की पार्टियों में शिरकत करती हैं, और जो महिलाएं ऑफिस में काम करती हैं, उन्हें अपनी ऑफिस की होली पार्टी भी अटेंड करनी होती है। ऐसे में उन्हें खूबसूरत और रंग-बिरंगे कपड़े चाहिए होते हैं, जो वे इस अवसर पर पहन सकें। अब वे इन कपड़ों की खरीदारी में व्यस्त होंगी। अगर आप होली पर कुछ रंगीन और ट्रेंडी लुक्स अपनाना चाहती हैं, तो साउथ अभिनेत्री कीर्ति सुरेश के कुछ लुक्स को फॉलो कर सकती हैं, जो बेहद प्यारे होते हैं। चलिए, अब देखते हैं कीर्ति सुरेश के कुछ शानदार लुक्स।

Red Floral saree
Red Floral saree

कीर्ति सुरेश ने रेड कलर की फ्लोरल प्रिंटेड साड़ी के साथ व्हाइट कलर का ब्लाउज पहना है, जिसमें राउंड नेक और पफ स्लीव्स की डिटेलिंग है। यह ब्लाउज पूरी तरह से सफेद रंग के कपड़े से बना है और साड़ी के साथ बिल्कुल परफेक्ट लग रहा है। साइड पार्टेड ब्रैड हेयर स्टाइल के साथ कीर्ति ने मेकअप को हल्का रखा है, जो उन्हें एक खूबसूरत लुक दे रहा है। यह लुक दिन में होली खेलने के लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।

Gharara
Gharara

कीर्ति ने येलो कलर की कुर्ती के साथ ग्रे रंग का घरारा पहना है, जो देखने में बेहद प्यारा लग रहा है। उनके पूरे आउटफिट में जरी और स्टोन वर्क का काम किया गया है। कीर्ति ने इस आउटफिट के साथ एक येलो कलर का दुपट्टा भी पहना है, जिसके बॉर्डर को रंगीन पट्टी से सजाया गया है। दुपट्टे पर भी स्टोन वर्क का काम किया गया है। न्यूड लिप शेड, कोहल आईज और वेवी हेयरस्टाइल के साथ उन्होंने अपना लुक पूरा किया है।

Pastel Colour Lehanga
Pastel Colour Lehanga

साउथ की फेमस अभिनेत्री कीर्ति सुरेश ने पेस्टल कलर का फ्लोरल प्रिंटेड लहंगा पहना है, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं। इस आउटफिट के साथ कीर्ति ने मैचिंग ड्रॉप डाउन स्लीव्स वाला ब्लाउज़ पेयर किया है, जिसे छोटे-छोटे कौड़ी से सजाया गया है। आउटफिट के बॉर्डर पर हेवी एंब्रॉयडर्ड लेस लगी हुई है। अभिनेत्री ने लुक को कंप्लीट करने के लिए स्मोकी आई मेकअप किया है और बालों में खूबसूरत ब्रेड बनाई है।

Pink Saree: keerthy Suresh Holi Outfits
Pink Saree: keerthy Suresh Holi Outfits

पिंक कलर की स्कैल्प्ड बॉर्डर वाली साड़ी में कीर्ति बेहद प्यारी लग रही हैं। उनके साड़ी में छोटे छोटे फूल बने हुए हैं। यह साड़ी रोज़ के पहनने या छोटे-छोटे इवेंट्स के लिए सही है। इसके साथ एक सीक्विन काम वाला ब्लाउज भी है, जो साटन कपड़े से बना है।

Black saree
Black saree

यदि आप होली पार्टी में रंगीन कपड़े नहीं पहनना चाहते हैं, तो आप ब्लैक कलर का आउटफिट ट्राई कर सकते हैं। कीर्ति सुरेश ने इस फोटो में Torani कलेक्शन की एक ब्लैक फ्लोरल प्रिंटेड साड़ी पहनी है, जिसमें गोल्डन लेस बॉर्डर की डिटेलिंग है। इस साड़ी के साथ कीर्ति ने हॉल्टर नेक स्टाइल में बैकलेस ब्लाउज पहना है। उनकी साड़ी सिल्क फैब्रिक से बनी हुई है, जो त्योहार के लिए बिल्कुल परफेक्ट है।

Multicoloured saree
Multicoloured saree

कीर्ति सुरेश ने तरुण ताहिलियानी द्वारा डिज़ाइन किया हुआ मल्टी कलर्ड साड़ी पहना है। साड़ी में रंग-बिरंगे धागों से कढ़ाई की गई है, जिसमें सिक्विन, कुंदन, ज़री का काम भी शामिल है। ब्लाउज रेशमी कपड़े से बना है, जबकि साड़ी जॉर्जेट फैब्रिक से तैयार की गई है। जो होली के मौके के लिए परफेक्ट है।

Pink Sharara suit
Pink Sharara suit

साउथ इंडियन एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश ने एलेहे के कलेक्शन से पिंक कलर का कुर्ता सेट पहना है। कुर्ते में वी-नेक है और इसमें फ्लोरल कढ़ाई की गई है। इसे मैचिंग पलाज़ो पैंट्स और हल्के हरे रंग के दुपट्टे के साथ पहना गया है। यह सिंपल और एलिगेंट आउटफिट ऑफिस होली पार्टी के लिए सही है।

स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...