Sreeleela Stylish Looks: तेलुगु और कन्नड़ एक्ट्रेस श्रीलीला अब साउथ इंडस्ट्री के साथ-साथ बॉलीवुड में धूम मचाने के लिए एकदम तैयार हैं। आपको बता दें, श्रीलीला आजकल अपने बॉलीवुड डेब्यू के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ के लिए भी चर्चा में बनी हुई हैं। जी हां… रयूमर्स की बात करें तो श्रीलीला भूल भुलैया एक्टर कार्तिक आर्यन को डेट कर रही हैं। जो एक्ट्रेस के साथ अनुराग बासु की अगली फिल्म में नजर आने वाले हैं। डेटिंग रयूमर्स के बीच साउथ एक्ट्रेस श्रीलीला आजकल सोशल मीडिया पर अपने सुपर स्टाइलिश लुक्स से चर्चा में बनी हुई हैं। इसीलिए आज हम आपके लिए श्रीलीला के 5 लेटेस्ट सुपर स्टाइलिश लुक्स लेकर आए हैं। जिन्हें देख आप भी इनके फैन बन सकते हैं।
साउथ एक्ट्रेस श्रीलीला टॉप फैशनेबल लुक्स हो रहे हैं, सोशल मीडिया पर वायरल
बेहद खूबसूरत ब्लू साड़ी
साउथ एक्ट्रेस श्रीलीला का ये खूबसूरत ब्लू साड़ी लुक इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है। इस लुक में एक्ट्रेस ने सुपर स्टाइलिश और बेहद खूबसूरत ब्लू सिक्विन साड़ी को मॉडर्न स्टाइल डिजाइनर ब्लाउज के साथ कैरी किया है। श्रीलीला इस लुक में बला की खूबसूरत और सुपर हॉट नजर आ रही हैं। जिसे कंप्लीट करने के लिए उन्होंने मेकअप को सटल और ग्लोइंग रखकर। डायमंड ज्वेलरी और डायमंड बिंदी के साथ लुक कंप्लीट किया है।
सुपर कूल बॉस लेडी लुक
साउथ एक्ट्रेस श्रीलीला एथेनिक से लेकर मॉडर्न तक हर तरह के आउटफिट्स को बड़ी खूबसूरती से स्टाइल करना जानती हैं। ऐसे में श्री के इस लुक को बात करें। तो उन्होंने इसमें न्यूड कलर के लॉन्ग कोट को मैचिंग ट्राउजर पैंट्स और क्रॉप टॉप के साथ कैरी किया है। श्रीलीला इस लुक में काफी स्टाइलिश नजर आ रही हैं। इस तरह के आउटफिट्स आजकल काफी ट्रेंडी हैं। जिसे उन्होंने गोल्डन वॉच, मेसी हेयरस्टाइल और न्यूड मेकअप लुक के साथ कैरी किया है।
स्टाइलिश इंडो वेस्टर्न लुक
साउथ इंडियन ब्यूटी श्रीलीला अक्सर ट्रेडिशनल और फ्यूजन स्टाइल एथेनिक आउटफिट्स स्टाइल करना पसंद करती हैं। ऐसे में श्री के इस लुक की बात करें तो उन्होंने इसमें थ्री पीस इंडो वेस्टर्न आउटफिट वियर किया है। इस लुक में ब्लू प्रिंटेड लॉन्ग स्कर्ट के साथ मैचिंग कैप और कंट्रास्ट ब्लाउज काफी स्टाइलिश लुक दे रहा है। जिसे एक्ट्रेस ने बेहद खूबसूरत इयररिंग्स और ग्लोइंग मेकअप लुक के साथ कंप्लीट किया है।
फ्लोरल प्रिंटेड अनारकली लुक
साउथ इंडियन एक्ट्रेस श्रीलीला ने इस लुक में फुल स्लीव्स के बेहद खूबसूरत लॉन्ग अनारकली सूट को कैरी किया है। डीप नेकलाइन के साथ ये फ्लोरल प्रिंटेड सूट आजकल काफी ट्रेंडी और पॉपुलर है। श्रीलीला ने इस अनारकली सूट को पिंक कंट्रास्ट दुपट्टे के साथ मैच किया है। इसके अलावा श्री ने ब्रेड हेयरस्टाइल और लॉन्ग इयररिंग्स के साथ लुक को कंप्लीट किया है। श्रीलीला के सूट पर किया गया मिरर वर्क उनके ग्लोइंग मेकअप को कॉम्प्लीमेंट कर रहा है।
हॉट लुक इन व्हाइट को-ऑर्ड-सेट
साउथ इंडियन एक्ट्रेस श्रीलीला ने इस लुक में काफी स्टाइलिश व्हाइट को-ऑर्ड-सेट को हील्स के साथ कैरी किया है। बैक स्लिट के साथ व्हाइट पर्ल वर्क इस आउटफिट को काफी अलग और खूबसूरत लुक दे रहा है। श्रीलीला के इस लुक में उनकी सुपर स्टाइलिश फंकी लेगिंग्स आउटफिट को सुपर कुल और हाइलाइटेड लुक दे रही हैं। जिसके उन्होंने पोनीटेल हेयरस्टाइल और सुपर ग्लोइंग मेकअप के साथ कंप्लीट किया है।
