राकेश रोशन ने कैसे दूर किया शाहरुख और सलमान खान का घमंड, फिल्म करण-अर्जुन के लिए कैसे किया था तैयार?: Karan Arjun News
Karan Arjun News

Overview: राकेश रोशन ने कैसे दूर किया शाहरुख और सलमान खान का घमंड?

हाल ही में दैनिक भास्कर से बातचीत में प्रोड्यूसर-डायरेक्टर राकेश रोशन ने इस फिल्म को लेकर मजेदार किस्सा सुनाया। उन्होंने बताया कि कैसे इन दोनों के इगो को मैनेज करते हुए उन्होंने इन्हें फिल्म के लिए तैयार किया था। 

Karan Arjun News: शाहरुख खान और सलमान खान दोनो ही बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं। आज दोनों के बीच रिश्ते भले ही मधुर हैं, लेकिन एक समय था जब इन दोनों की दुश्मनी के किस्से सुनाए जाते थे। दोनों ने ही एक-दूसरे के साथ काम करने से इंकार कर दिया था। ऐसे में इनकी कट्टर दुश्मनी के बाद भी दोनों की एक फिल्म आई ‘करण अर्जुन’। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका मचा दिया था। ये फिल्म दुनियाभर के सिनेमाघरो में 22 नवंबर को रिलीज हुई थी।

हाल ही में दैनिक भास्कर से बातचीत में प्रोड्यूसर-डायरेक्टर राकेश रोशन ने इस फिल्म को लेकर मजेदार किस्सा सुनाया। उन्होंने बताया कि कैसे इन दोनों के इगो को मैनेज करते हुए उन्होंने इन्हें फिल्म के लिए तैयार किया था। 

Also read: Shalini Passi का ब्यूटी सीक्रेट हुआ लीक, इस खास डिटॉक्स पाउडर के सेवन से दिखती हैं जवां और खूबसूरत

आइकॉनिक बनी फिल्म ‘करण अर्जुन’ 

राकेश रोशन की ‘करण अर्जुन’ सिनेमाघरों में फिर से रिलीज हो रही है। 1995 में रिलीज होने के बावजूद यह फिल्म सालों से आइकॉनिक बनी हुई है। फिल्म के डायलॉग्स से लेकर स्टोरी लाइन और गानों तक, सब कुछ सालों से याद किया जाता है। इन सभी के बीच चर्चा का विषय ये है कि फिल्म निर्माता इन दो सुपरस्टार्स को कैसे एक साथ लाए? जो उस समय अपने करियर के चरम पर थे। दरअसल, 30 साल बाद जब शाहरुख खान और सलमान खान ‘पठान’ में फिर से साथ आए, तो लोगों ने इसे ‘करण अर्जुन’ री-यूनियन कहा।

राकेश रोशन ने करवाया साथ में काम

ईटाइम्स के साथ अपनी खास बातचीत के दौरान राकेश रोशन ने कहा, “एक अभिनेता होने के नाते मैं जानता हूं कि एक अभिनेता क्या महसूस करता है। जब मैं फिल्म लिख रहा था, मैं नाप तोल के लिख रहा था। अगर इसके 10 सीन हैं तो उसके भी दस सीन। अगर इसका एक गाना है तो उसका भी एक गाना है। मैंने पूरी स्क्रिप्ट को संतुलित किया और जब मैंने उन्हें सुनाया। उनको बोलने का मौका ही नहीं मिला के उसका रोल ज्यादा अच्छा है या मेरा ऐसा क्यों है।”

डिस्ट्रीब्यूटर्स ने छोड़ दी थी फिल्म

हाल ही में दैनिक भास्कर से बातचीत में राकेश रोशन ने बताया कि डिस्ट्रीब्यूटर से उन्होंने कहा कि वो सलमान और शाहरुख को लेकर एक एक्शन फिल्म बनाने वाले हैं। उनकी ये बात सुनते ही 2-3 डिस्ट्रीब्यूटर्स ने तो फिल्म ही छोड़ दी। उन्होंने बताया कि पहले तो शाहरुख भी इस फिल्म की स्टोरी से कन्विंस नहीं थे। हालांकि बताया जाता है इसके लिए उन्होंने बाद में माफी भी मांगी थी। 

रोमांटिक फिल्में ही करते थे दोनों खान

प्रोड्यूसर राकेश रोशन से अक्सर ये सवाल किया जाता है कि वो इन दोनों स्टार्स को साथ लाने में कैसे कामयाब हुए। इस पर राकेश रोशन कहते हैं, मैंने देखा उस समय सलमान और शाहरुख दोनों ही केवल रोमांटिक फिल्में किया करते थे। मुझे लगा ये दोनों एक्शन फिल्म्स भी कर सकते हैं। उन्होंने ये भी बताया कि इस फिल्म के लिए उनकी पहली पसंद अजय देवगन और शाहरुख खान थे।

मेरा नाम निक्की कुमारी है। मैं पिछले 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मैंने अब तक कई बड़े मीडिया हाउस के साथ फ्रीलांसर के तौर पर काम किया है। मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मुझे...