Old Delhi Market: दिल वालों का शहर दिल्ली यूं तो कई बेहतरीन ऐतिहासिक इमारतों, खूबसूरत कल्चर, स्ट्रीट फूड और लेटेस्ट शॉपिंग के लिए मशहूर है। लेकिन आज भी दिल्ली की असली शान तो यहां के सालों पुराने बाजार हैं। जिनकी रौनक मुगल शासन के समय से आज तक बरकरार है। दिल्ली में ऐसे कई बाजार हैं, जिनकी आज भी अपनी अलग खासियत और खास पहचान है। जहां लोगों को अपने सभी तरह की जरूरतों का सारा सामान जैसे कपड़े, फुटवेयर, फर्नीचर, होम डेकोर, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स आदि आसानी से सही रेट पे मिल जाता है। ऐसे में आज हम आपके लिए दिल्ली के कुछ ऐसे खास बाजार लेकर आए हैं। जो 70-80 सालों से आज तक दिल्ली में मशहूर हैं। सकरी गालियां और छोटे छोटे रास्ते होने के बावजूद भी इन बाजारों में भीड़ और रौनक का कोई तोड़ नहीं है। आइए ऐसे 5 बेहतरीन बाजारों के बारे में जानते हैं।
दिल्ली के 5 सबसे पुराने बाजार, जानिए किस समान के लिए हैं आज भी मशहूर

एशिया की सबसे बड़ी मसाला मार्केट खारी बावली
खारी बावली दिल्ली के सबसे पुराने बाजारों में से एक है। जहां सभी प्रकार के मसाले थोक के भाव पर बेचे और खरीदे जाते हैं। खारी बावली को न केवल भारत बल्कि पूरे एशिया की सबसे बड़ी मसाला मंडी के नाम से जाना जाता है। खारी बावली जाते ही आप अलग-अलग तरह के हजारों मसालों के ढेर लगे देख सकते हैं। जिनकी खुशबू दूर से ही आपका ध्यान अपनी ओर खींच लेती है। खारी बावली में मसालों के अलावा आप नट्स, हर्ब्स, गुड, अचार और दूसरे फूड आइटम्स भी खरीद सकते हैं।
लाइट्स के लिए ऐतिहासिक भागीरथ मार्केट

बेगम सुमरो के ऐतिहासिक महल के दूसरे हिस्से में लगने वाली शानदार भागीरथ मार्केट मिट्टी के दीयों, चाइनीज लाइट्स और फैंसी लैंप्स के लिए फेमस है। भागीरथ मार्केट की सबसे खास बात यह है, कि ये वही महल है जहां बहादुर शाह जफर को सन् 1857 में क्रांति होने के बाद बंदी बनाकर रखा गया था। अगर आप हिस्ट्री में दिलचस्पी रखते हैं तो एक बार भागीरथ मार्केट को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
चांदी के बर्तन और मूर्तियों के लिए दरिया कलां
दिल्ली की बेहद पुरानी मार्केट दरिया कलां यूं तो सिल्वर मार्केट के नाम से मशहूर है। लेकिन यहां आकर आप आप चांदी के छोटे से छोटे सिक्के से लेकर बड़ी-बड़ी चांदी की मूर्तियों और कीमती रत्नों से जड़े गहनों तक सबकी खरीदारी आसानी से कर सकते हैं। दरिया कलां में पुराने सिल्वर डिजाइंस से लेकर लेटेस्ट सिल्वर ज्वेलरी तक सभी प्रकार की बड़ी और खास दुकानें मौजूद हैं। यहां आकर आप हर तरह की रियल ज्वेलरी के साथ खास इत्र भी खरीद सकते हैं।
होम डेकोर स्ट्रीट शॉपिंग के लिए बेस्ट है किनारी बाजार

किनारी बाजार को दिल्ली के सबसे खास और मशहूर बाजारों में से एक है। जहां आपको किसी भी प्रकार के कपड़े से लेकर घर सजाने के लेटेस्ट होम डेकोर तक सभी सामान आसानी से एक ही जगह पर मिल जाते हैं। किनारी बाजार स्ट्रीट शॉपिंग के लिए सबसे बेस्ट है और सभी महिलाओं को काफी पसंद आता है। किनारी बाजार में आप खूबसूरत साड़ियों से लेकर रंग-बिरंगे दुपट्टों तक हर तरह की स्ट्रीट शॉपिंग का आनंद बढ़िया स्ट्रीट फूड के साथ उठा सकते हैं।
शादी के कार्ड और स्टेशनरी के लिए फेमस चावड़ी बाजार
अलग-अलग तरह के पेपर, कार्ड्स और स्टेशनरी आइटम्स के लिए मशहूर चावड़ी बाजार दिल्ली के सबसे पुराने बाजारों में एक है। जहां अक्सर लोग शादी ब्याह और अन्य फंक्शंस के लिए लेटेस्ट कार्ड और डिजाइन पसंद करते नजर आते हैं। ऐसे में आप भी पेपर, सस्ते स्टेशनरी आइटम्स और शादी फंक्शन के लेटेस्ट कार्ड खरीदना चाहते हैं। तो दिल्ली के फेमस चावड़ी बाजार को एक्सप्लोर जरूर कर सकते हैं।
