Popular Eating Joints Of Delhi
Famous Food Corners Of Old Delhi

Street Food in Old Delhi: देश की राजधानी दिल्ली अपनी तेज रफ्तार के साथ-साथ मीठे और तीखे स्ट्रीट फूड के लिए दुनिया भर में मशहूर है। दिल्ली का मीठा नमकीन सभी तरह का फूड बाकी जगहों से एकदम अलग और ज्यादा फ्लेवरफुल होता है। ऐसे में खास तौर पर पुरानी दिल्ली की बात करें तो ये स्ट्रीट शॉपिंग के साथ-साथ स्ट्रीट फूड के लिए भी मशहूर है। और फूड लवर्स के लिए बेस्ट जगह है। ऐसे में आप भी नई नई जगहों का फूड और नए फ्लेवर्स ट्राई करना पसंद करते हैं। और दिल्ली विजिट करने का प्लान बना रहे हैं। तो पुरानी दिल्ली के कुछ बेस्ट फूड जॉइंट्स जानकर उन्हें जरूर ट्राई कर सकते हैं।

Also read: 2025 में लंबी छुट्टियों का मिलेगा मौका, सही योजना से लें पूरा लाभ: Long Weekends in 2025

पुरानी दिल्ली में स्ट्रीट फूड के लिए बेस्ट हैं, सालों पुराने ये 5 फेमस फूड जॉइंट्स

चांदनी चौक में चैना राम सिंधी कंफेक्शनर्स

सन 1901 से पुरानी दिल्ली के चांदनी चौक में स्थित चैना राम सिंधी कंफेक्शनर्स फूड ज्वाइंट जिसे चैनाराम हलवाई के नाम से भी जाना जाता है। अपनी ट्रेडिशनल इंडियन मिठाइयों और खास तौर पर चना और रसगुल्ले के लिए मशहूर है। ऐसे में आप भी मीठा खाने के शौकीन हैं, तो आपको यहां का देसी घी वाला घेवर जरूर ट्राई कर सकते हैं।
चैना सिंधी कंफेक्शनर्स की लोकेशन – फतेहपुरी मस्जिद, 6499, एक्सिस बैंक के पास कतरा बारियन, चांदनी चौक, दिल्ली, 110006

चावड़ी बाजार के श्याम स्वीट्स

अपनी बेहतरीन मिठाइयों जैसे गुलाब जामुन और रसगुल्ले के साथ-साथ खासकर छोले भटूरे, पनीर टिक्का और समोसे के लिए मशहूर श्याम स्वीट्स मटर कचौरी वाले दिल्ली वालों की जान है। साल 1910 से पुरानी दिल्ली के चावड़ी बाजार में स्थित ये फेमस दुकान दिल्ली के सबसे पॉपुलर फूड जॉइंट्स में से एक है। ऐसे में अगर आप चांदनी चौक विजिट करने का प्लान बना रहे हैं, तो श्याम स्वीट्स के छोले भटूरे या समोसे ट्राई कर सकते हैं।
श्याम स्वीट्स की लोकेशन – 112, मनोहर मार्केट, चावड़ी बाजार, चांदनी चौक, पुरानी दिल्ली, 110006

चांदनी चौक में ज्ञानी दी हट्टी

पुरानी दिल्ली के चांदनी चौक में कई ऐसी मशहूर दुकानें हैं, जिनका फूड चखने लायक है। इसी लिस्ट में 1956 से चांदनी चौक में स्थित ज्ञानी दी हट्टी की बात करें तो फतेहपुरी मस्जिद के पास अपने बेहतरीन डेजर्ट्स जैसे रबड़ी फालूदा, पंजाबी फूड छोले भटूरे और लस्सी के लिए जानी जाती है। आप भी चांदनी चौक को एक्सप्लोर करते समय ज्ञानी दी हट्टी का फालूदा रबड़ी और छोले भटूरे जरूर ट्राई कर सकते हैं।
ज्ञानी दी हट्टी की लोकेशन – M65F+67Q, बाघ दीवार, कतरा गेल, फतेहपुरी, चांदनी चौक, दिल्ली, 110006

चांदनी चौक रोड पर शिव मिष्ठान भंडार

पुरानी दिल्ली के चांदनी चौक में स्थित शिव मिष्ठान भंडार पिछले कई सालों से अपनी राजस्थानी राजस्थानी मिठाइयों, खास बेसन की राजस्थानी नमकीन और स्पेशल घेवर के लिए फेमस है। अगर आप स्वीट लवर हैं तो चांदनी चौक में शॉपिंग के बाद यहां की मिठाई जरूर ट्राई कर सकते हैं। इसके अलावा आप यहां समोसे और चाट जैसे स्नैक्स भी टेस्ट कर सकते हैं।
शिव मिष्ठान भंडार की लोकेशन : 375, चांदनी चौक रोड, कूचा घासीराम, चांदनी चौक, नई दिल्ली, दिल्ली, 110006

खरी बावली रोड पर गोले दी हट्टी

पुरानी दिल्ली में दोस्तों के साथ घूमने के बाद बढ़िया स्ट्रीट फूड और खासकर छोले भटूरे ट्राई करना चाहते हैं। तो खारी बावली रोड पर गोले दी हट्टी विजिट कर सकते हैं। गोले दी हट्टी इंडियन स्ट्रीट फूड के लिए दिल्ली के बेस्ट फूड जॉइंट्स में से एक है। आप भी यहां जाकर इनके फेमस छोले भटूरे, कुल्चा छोले, चावल छोले, पालक पनीर, दहीभल्ला, आलू टिक्की, रसमलाई, गुलाब जामुन जरूर ट्राई कर सकते हैं।
गोले दी हट्टी की लोकेशन : 2,3,4 खरी बावली रोड, कतरा पेड़न, फतेहपुरी, पुरानी दिल्ली, दिल्ली, 110006

मैं रेनुका गोस्वामी, विगत पांच वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। डिजिटल पत्रकारिता में एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और हेल्थ पर लेखन का अनुभव और रुचि है, वर्तमान में गृहलक्ष्मी टीम का हिस्सा हूं। पत्रकारिता में स्नातक...