Overview:दिखना चाहती हैं अलग तो पहनें डेनिम साड़ी, जानें लुक को कैसे बनाएं स्टाइलिश : Stylish Denim saree
अक्सर लोग सिल्क या कॉटन साड़ी ही चुनते हैं। लेकिन हमें लगता है कि इस बार आपको कुछ अलग आजमाकर देखना चाहिए ताकि आपका लुक और भी स्टाइलिश और सबसे अलग लगे।
Stylish Denim Saree: आजकल साड़ी पहनना हर किसी की पसंद बन गई है। लेकिन अक्सर लोग सिल्क या कॉटन साड़ी ही चुनते हैं। लेकिन हमें लगता है कि इस बार आपको कुछ अलग आजमाकर देखना चाहिए ताकि आपका लुक और भी स्टाइलिश और सबसे अलग लगे।
अपने लुक में बदलाव के लिए आप डेनिम साड़ी ट्राई कर सकती हैं। यह साड़ी साधारण फैब्रिक से बनाई जाती है, लेकिन इसमें खास डिटेलिंग डेनिम फैब्रिक से की जाती है, इसलिए इसे डेनिम साड़ी कहा जाता है। इसे अपनी वॉर्डरोब में शामिल करें और अपने अंदाज को नया रूप दें।
Also read: दर्द दे सकती है आपकी फेवरेट डेनिम जींस, एक नहीं हैं कई नुकसान
डेनिम साड़ी डिजाइन

हम अक्सर सिल्क, कॉटन और जॉर्जेट साड़ियां पहनते हैं, लेकिन कई बार इन्हें एक बार पहनने के बाद दोबारा पहनने का मन नहीं करता, क्योंकि साड़ी बांधने का तरीका हमेशा वही पुराना होता है। इस बार साड़ी बांधने के तरीके के साथ-साथ डिजाइन में भी बदलाव करें। इससे आपका लुक भी नया और अट्रैक्टिव लगेगा। मार्केट में अब डेनिम प्रिंट वाली साड़ियां मिल रही हैं, जिनके साथ आपको सेम प्रिंट में ब्लाउज भी मिलेगा। इस तरह की साड़ी पहनने के बाद आप शिल्पा शेट्टी की तरह स्टाइलिश और खूबसूरत दिखेंगी। इसे आप किसी भी पार्टी में पहनकर अपना लुक खास बना सकती हैं।
स्टाइलिश डेनिम साड़ी

अगर आप कुछ नया और अलग ट्राई करना चाहती हैं, तो स्टाइलिश डेनिम साड़ी एक बेहतरीन आप्शन हो सकती है। इस साड़ी में पल्लू पर आपको डेनिम का खास डिजाइन मिलेगा, साथ ही कट-आउट डिटेलिंग से यह साड़ी और भी स्टाइलिश दिखेगी। इसके नीचे का बॉर्डर भी डेनिम फैब्रिक से तैयार होता है, जिससे इसका लुक और भी आकर्षक बनता है। इसके साथ मिलने वाला ब्लाउज भी डेनिम डिजाइन का होता है, जो पूरे आउटफिट को एक शानदार और खूबसूरत टच देता है। आप इस तरह की साड़ी आपको आराम से मार्किट में मिल जाएगी और ये ज्यादा महंगी भी नहीं है।
कट आउट डिजाइन वाली डेनिम साड़ी

अगर आप कुछ यूनिक ट्राई करना चाहती हैं, तो कट-आउट डिजाइन वाली डेनिम साड़ी पहनें। यह साड़ी न केवल पहनने में खूबसूरत लगेगी, बल्कि इसका लुक भी बेहद खुबसूरत होगा। इसमें पल्लू पर कट-आउट डिजाइन है, और पूरी साड़ी प्लेन होती है, जिससे आपका साड़ी लुक और भी शानदार दिखेगा। मार्केट में इस तरह की साड़ी स्टाइल करना बहुत आसान है, और आप इसे किसी भी मौके पर पहन सकती हैं।
लेयर्ड डेनिम साड़ी

लेयर्ड डेनिम साड़ी को प्रेजेंट टाइम में फैशनेबल माना जा रहा है, जिसमें डेनिम फैब्रिक का यूज किया गया है। इसमें ट्रेडिसनल साड़ी की टच तो है ही, लेकिन इस साड़ी की कई लेअर इसको और भी स्टाइलिश बनाती है, जिससे वह और भी यूनिक और ट्रेंडी दिखाई देती है। लेयर्ड डेनिम साड़ी का डिज़ाइन शहरी और कैजुअल दोनों स्टाइल को दर्शाता है और यह महिलाओं में तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। इस तरह की साड़ी में डेनिम की हार्डनेस तो है ही साथ ही इसमें ट्रेडिशनल टच होने भी हैं जो इसके लुक को फ्लोई लुक बनाए रखती है।
तो ये हैं कुछ डेनिम साड़ी फैशन ट्रेंड है जो ट्रेडिशनल साड़ी की सुंदरता को स्टाइलिश के साथ जोडती है। तो आप भी इसको कैरी कर के अपने लुक में बदलाव ला सकती हैं।
